छपरा: जनता के दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गुरुवार को दर्जनों जनशिकायतों का त्वरित निष्पादन किया. जिलाधिकारी ने कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया. जनता दरबार में जोधन साई, खरीका, सोनपुर, ने जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगायी कि उनके पति की मृत्यु ठनका गिरने से विगत वर्ष मार्च 2015 में हो गयी थी, जिन्हे अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाने के बावजूद भी नहीं प्राप्त हो सका है जिसपर डीएम श्री आनंद ने अंचलाधिकारी सोनपुर को जांचोपरांत प्रतिवेदन आपदा शाखा में समर्पित करने को आदेश दिया. मंजू देवी एवं सीता देवी, पीर मकेर, मकेर ने संयुक्त रूप से गुहार लगायी कि बीपीएल परिवार से है तथा रहने के लिए एक धूर भी अपना जमीन नहीं है. पिछले 40 सालों से सरकारी जमीन में रहते आ रहे है जिसपर डीएम ने सीओ मकेर को निदेश दिये कि मामले की जांच कर आॅपरेशन रैन बसेरा के तहत अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

पुष्पा कुमारी, सवरी, जलालपुर, ने जनता दरबार में एक आवेदन देकर गुहार लगायी कि मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत मिलने वाली राशि अभी प्राप्त नहीं हो पायी है. विदित हो कि पुष्पा कुमारी विगत 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी एसटी(गौड़) जाति में आती है जिसपर डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करें.
 
विनय कुमार लगुनी, मांझी ने अपने गांव में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम पर आरोप लगाया कि विद्यालय के 2013-14 एवं 15 का पोषाक, छात्रवृति एवं मध्याह्न भोजन की राशि गबन की जा रही है. प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम इसके पूर्व मध्य विद्यालय पाण्डेय छपरा, एकमा में पदस्थापित थे और वहां भी नवनिर्मित विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता के कारण इनका निलंबन हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी श्री आनंद ने डीपीओ स्थापना को जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया.
    
SC,ST अत्याचार निवारण के तहत 16 चेक का वितरण
जनता दरबार के बाद जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 16 लाभुक को चेक दिया गया. इसमें चन्द्रावती देवी, टेसुआर, रसूलपुर को 22,500, पशुपतिया देवी, नीरपुर, दिघवारा को 6,250, शांति देवी, माड़ीपुर, मांझी को 6,250, चन्द्रिका  राम महुआनी अवतारनगर, को 22,500, अखिलेश बैठा, दुरधेला, दरियापुर को 22,500, बच्चा राम पूर्वी दहियावां मिशन रोड को 22,500, शारदा देवी, तुर्की, पानापुर को 15,000, लालती देवी, कोहरार बाजार, दाउदपुर को 22,500, उस कुमार बैठा, गौरा विष्णुपुरा, मढौरा को 15,000, मंतोष कुमार मांझी, बाजीतपुर, परसा को 22,500, विश्वजीत चौधरी कटोसर, मांझी को 22,500, प्रभु राम, कोपा सम्होता को 22,500, गीता देवी, तिवारी टोला, रिविलगंज 22,500, पूर्णकालो देवी, जलालपुर 22,500, राजझरण राम, रामपरु, परसा को 22,500, नवल किशोर बैठा, इसुआपुर को 22,500, रामजी मांझी, सहवा इसुआपुर को 22,500 रूपया वितरण किया गया. DSC01821


 
सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 16 आश्रितों को अनुदान राशि स्वीकृत
जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा श्रम संसाधन विभाग संबंधी बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 15 श्रमिकों के स्वभाविक मृत्यु के उपरांत आश्रितों को 30000 प्रति कामगार की दर से भुगतान हेतु 4,50,000 एवं एक दुर्घटना मृत्यु श्रमिक के आश्रित को 1,00,000 अनुदान की राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.  श्रम अधीक्षक सारण ने बताया कि वैध आश्रित लाभुकों को अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते मंे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा. DSC01809
    
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुकों के बीच ट्राईसाइकिल वितरित
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुक पप्पु कुमार राय, शिव महमद पुर मढौरा, अमरनाथ चौधरी, मौना, छपरा एवं सुजीत कुमार साह पचपतरा, रिविलगंज को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी. DSC01815   इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कोषांग, पिन्की कुमारी मौजूद थी. जनता दरबार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

छपरा: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की छपरा इकाई द्वारा जागरूकता अभियान सह रैली का आयोजन सारण समाहरणालय के परिसर से किया गया. रैली का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने फीता काट कर किया. 

फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी
फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी

जागरूकता रैली में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित बजाज, सचिव विशाल जगनानी, मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल समेत मंच के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

विदित हो कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के मारुती मानस मंदिर में आगामी 12 एवं 13 फरवरी को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

छपरा: छपरा के नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच हेतु रोटरी क्लब छपरा ने सार्थक पहल की है. रोटरी क्लब ने पटना के प्रतिष्ठित उदयन अस्पताल के साथ मिलकर आगामी सात फ़रवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन विद्यालय के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है. रोटरी क्लब छपरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर के सन्दर्भ में बताया कि पटना के उदयन अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ. नीरज कुमार और उनकीं टीम तथा छपरा के चिकित्सक एवं क्लब के मेम्बर डॉ बीके सिन्हा, डॉ दीपा सहाय, डॉ. आर के एन सहाय, डॉ शैलेन्द्र सिंह और डॉ देवांशु गौतम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क जाँच की जाएगी.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सात फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन छपरा सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार करेंगे.

टीवी सम्बंधित रोगों का होगा मुफ्त इलाज
सदर अस्पताल के डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही टीवी रोगों के मरीजों का स्क्रीनिंग एवं cough जाँच किया जायेगा. टीवी रोग पाए जाने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी क्लब छपरा की सचिव आशा शरण, अध्यक्ष शाहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, सुशिल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्र, रोटरी हेल्थ केयर कमिटी के चेयरमैन डॉ बीके सिन्हा, डॉ एम के सिन्हा उपस्थित रहे. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य जाँच लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

आगामी 7 फरवरी को #Rotary छपरा के तत्वावधान में पटना के उदयन हॉस्पिटल के सहयोग से Mega Health Checkup Camp का आयोजन किया जायेगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए www.chhapratoday.com पर Log in करें

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

* सात फरवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

* स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा शिविर
* टीवी सम्बंधित रोगों का भी होगा इलाज
* समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र 23 फ़रवरी से शुरू होगा. इस दौरान आम बजट और रेल बजट पेश किया जायेगा. 25 फ़रवरी को रेल बजट और 29 फ़रवरी को आम बजट पेश किया जायेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में यह फैसला किया गया.

संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सीसीपीए की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश होगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

वेंकैया ने कहा कि ऐसे सुझाव सामने आए थे कि पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र के मध्य अवकाश की अवधि में कटौती की जाए लेकिन सरकार और अन्य राजनीतिक दल पूरा सत्र चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट सत्र सकारात्मक होगा और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहायक होगा और गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित होगा.

युवाओं में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट Facebook आज 12 साल का हो गया. आज ही के दिन 2004 में इस लोकप्रिय साईट को शुरू किया गया था.

इस मौके को Facebook #FriendsDay के तौर पर मना रहा है. इस अवसर पर फेसबुक ने अपने यूजर्स को एक खास फीचर के माध्यम से वीडियो बनाने का मौका दिया है. fb

इस फीचर में आपके फ्रेंड्स की कुछ प्रोफाइल पिक्चर और अन्य तस्वीरों को दिखाया जा रहा है. विडियो के अंत में फेसबुक #FriendsDay Wish करता है. 

आप भी अगर यह विडियो बनाना चाहते है तो https://www.facebook.com/friendsday/ पर क्लिक कर इसे बना सकते है. यहाँ फेसबुक आपके दोस्तों की तस्वीरों का एक वीडियो बना देगा. जिसे आप अपने टाइम लाइन पर पोस्ट कर सकेंगे.

1.5 अरब यूजर्स वाली इस सोशल नेटवर्किंग साईट की स्थापना मार्क जकरबर्ग ने की थी.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

नयी दिल्ली: लोकसभा के पूर्व अध्‍यक्ष बलराम जाखड़ का बुधवार को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. बलराम जाखड़ 1980 से 1998 तक दो बार लोकसभा अध्‍यक्ष रहे.

जाखड़ ने 4 बार लोकसभा चुनाव जीता. वे देश के कृषि मंत्री भी रहे. जाखड़ पंजाब विधानसभा के लिए 2 बार निर्वाचित हुए. उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद पर भी कार्य किया था.

 

Photo Courtesy: AIR  

छपरा: सारण के नए उप विकास आयुक्त के रूप में सुनील कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. नए DDC ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से करना और विकास की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी.

बताते चले कि सुनील कुमार पहले भी छपरा में पदस्थापित रहे है वह वर्ष 1998 से 2001 तक छपरा में पदस्थापित थे.

कभी पानी के जहाज के सहारे बिहार की राजधानी पटना का सफ़र तय करने वाले छपरा जिला के लोगों का आज ट्रेन के माध्यम से राजधानी तक पंहुचने का वर्षों का सपना पूरा हो गया है.

भारतीय रेल ने आज उत्तर बिहार से पाटलिपुत्र तक रेल सफ़र को सुगम बनाने वाले बहुप्रतीक्षित सोनपुर-दीघा रेलपुल पर ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दे दी.बुधवार से सोनपुर-दीघा पुल पर नियमित ट्रेन चलेगी.पूर्व मध्य रेलवे ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़कर भारतीय रेल में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की.

छपरा से पटना जाना हुआ आसान-सोनपुर-दीघा पुल पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा/सीवान से पाटलिपुत्र(पटना) तक रेल सफ़र बहुत आसान हो गया है.रेलवे द्वारा प्रतिदिन गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन (55007/55008) को पटना तक चलाया जाएगा.गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर रात 1:20 बजे चलकर सुबह 8:40बजे छपरा पंहुचेगी और छपरा से 8:50 प्रातः से खुलकर 10:30 बजे पहलेजा घाट होते हुए 10:45 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी.

सोनपुर-दीघा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है.आने वाले दिनों में हर व्यक्ति पटना का सफ़र ट्रेन से करने को उत्सुक है.इस रेलपूल के शुरू हो जाने से गांधी सेतु पर अक्सर लगने वाली जाम की समस्या जरूर कुछ कम होगी साथ ही पुल पर वाहनों का बोझ भी कम होगा.

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से विगत एक साल की सभी विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा में कार्यभार सँभालते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में स्वयं ही सभी मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों में सरकार के कार्यों के प्रति भरोसा दिलाने की कोशिश की गयी

उन्होंने विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक लाख 17 हज़ार पांच सौ लाभुको का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी देख सकता है और Duplication को रोका जा सकता है. इससे सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास बढेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिले में परवरिश योजना हेतु बाल विकास परियोजना में 838 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है. 623 लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि DBT तकनीक से अंतरित किया जा रहा है. राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि सारण जिला को डिजिटल इंडिया 2015 में बिहार का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदान की थी.

प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला उपस्थित थे.    

  

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.