Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

 

  • जंक्शन पर कई घन्टो तक चला निरीक्षण
  • वेंडरों, फ़ूड स्टाल की हुई जांच
  • यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश

Chhapra: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सिग्नल इंजीनियर व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आर.के.पाण्डेय समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम गोखपुर- छपरा जं रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सुबह 11:20 पर छपरा पहुंची. इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण का प्रारंभ छपरा जं के पार्सल कार्यालय से किया. जिसमें रख-रखाव, साफ-सफाई, जी एस टी फीडिंग मैकेनिज्म तथा आवक-जावक पार्सल कि आय कि जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सावन महीना आज से शुरु, शिवालयों में होगा जलाभिषेक

हर तरफ किया निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने भोजनालय, फूड स्टाल एवं वेंडरो के पास रेल नीर कि उपलब्धता की भी जाँच की साथ ही उनके लाइसेंस और उसकी वैधता परखी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं तथा – स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,  सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफॉर्म सरफेस, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों के छाजन ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की उपलब्धता , स्टेशन यार्ड कि जल निकासी , विभिन्न श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं कर्मचारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई कराने , पीने के शीतल जल की व्यवस्था करने, रेलवे ट्रैक के किनारे जल जमाव से बचने हेतु सुनियोजित ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण के 6.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A का सिरप, 17 से 20 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कोपा स्टेशन का हुआ निरीक्षण

इसके पश्चात कार्यवाहक मंडल रेल प्रबन्धक आर के पाण्डेय कोपा सम्होता गये और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कोपा के स्टेशन भवन एवं यात्री छाजनों को रिपेयर करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम और पैनल का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

इससे पूर्व अधिकारियों ने गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके कुसुम्ही  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स, फार्मेशन के कार्य , बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पूलों का  निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयनेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण जितेंद्र यादव, वरिष्ठमंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल का क्लास स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. आम दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों संख्या काफी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा प्लेटफार्म संख्या एक वह जंक्शन के बाहर परिसर में लोग नजर आ रहे हैं. ट्रेनों में और भी बुरा हाल है. लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है.

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गृह स्वामियों को जारी किया निर्देश, 24 घंटो के अंदर तोड़ लें अवैध ओटा

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गुदरी बाजार में हटवाया अतिक्रमण, अवैध बने दुकानों पर अगले हफ्ते चलेगा बुल्डोजर

जनरल हो या रिजर्वेशन बोगी हर तरफ यात्री खचाखच भरे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. इसी हफ्ते छपरा जंक्शन के पास 3 दिनों पहले ट्रेन में भीड़ के कारण सीट पर बैठने को लेकर विवाद में चलती ट्रेन में यात्री की हत्या भी हो गयी थी.

पानी के लिए जद्दोजहद

ऊपर की तस्वीर छपरा जंक्शन परिसर की है. जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में बाहर आराम कर रहे हैं. हालांकि इस परिसर में चलने की भी जगह नहीं बची है. इसके अलावें अलावा जंक्शन पर मूल भूत यात्री सुविधाओं का भी आभाव है. पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोगों को लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं.


टिकट के लिए भी समस्या

यूँ तो गर्मी में हर साल ट्रेनों में भीड़ चलती है. हर कोई कहीं ना कहीं आज आ रहा है. टिकटों के लिए भी जबरदस्त मारामारी चल रही है. अगले एक -डेढ़ महीने तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

Chhapra: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ भाड़ देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से छपरा आने के लिए दो और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.  इसके तहत 04404/04403 नई दिल्ली से छपरा होते हुए बरौनी तक एसी स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी. यह ट्रेन जो 12 मार्च से 22 मार्च तक सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 पर प्रस्थान कर मुरादाबाद, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, सिवान के रास्ते दोपहर 1बजकर 20 मिनट पर  छपरा पहुंचेगी.

इसी तरह वापस दिल्ली जाने के लिए  04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 13 मार्च से 23 मार्च तक सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी. छपरा में इस ट्रेन के आगमन का समय रात के 2 बजकर 15 मिनट का है. इस ट्रेन में कुल 13 कोच 3ac के,2ac के3 कोचव एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

04052/04051 आनंद विहार से छपरा आने के लिए

वहीं आनंद विहार से छपरा के लिए स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। यह  गाड़ी आनंद विहार से चलकर छपरा होते हुए कामाख्या तक जाएग.  जो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 13 मार्च को एवं 20 मार्च के दिन बुधवार को रात 11:45 में खुलकर अगले दिन शाम 6:45 में छपरा पहुंचेगी.

इसके अलावा वापस यात्रा में 16 मार्च एवं 23 मार्च को शनिवार के दिन यह गाड़ी कामाख्या से सुबह 5:35 पर खुलकर रात 10:30 बजे छपरा में रुकते हुए अगले दिन शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल ट्रेन में 2ac के 1 कोच,  3ac के 4 कोच, 11 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन पर रात 11:00 बजे पहुंचेगी.

Chhapra: कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (05595/96) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे नया फैसला कुंभ मेले को देखते हुए अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया है.

यह गाड़ी सहरसा से मुजफ्फरपुर, सोनपुर छपरा होते हुए सिवान के रास्ते प्रयागराज के नजदीकी स्टेशन झूसी को जाएगी. क्या मेला स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 3 फरवरी तक चलाई जाएगी. इन दौरान यह ट्रेन अलग अलग दिन छह फेरों में चलायी जाएगी. यह ट्रेन 14 जनवरी 20, 3 फरवरी, 9, 18, और 3 मार्च को सहरसा से खुलेगी.

कुंभ मेला जाने के लिए छपरा में यह गाड़ी रात के 7:55 में छ्परा पहुंचेगी और 8 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह विशेष गाड़ी यह ट्रेन छपरा से झूसी का सफर 9 घंटे में तय करेगी. विशेष ट्रेन चलाये जाने से जिससे कुंभ मेला जाने वालों के लिए सुविधा मिलेगी और भीड़ भाड़ से भी छुटकारा मिकेगा. यह ट्रेन छ्परा सिवान के रास्ते बनारस होते हुए झूसी पहुंचेगी.

उसी तरह झूसी स्टेशन 15 जनवरी को दोपहर के 2:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी सिवान होते हुए रात के 11:45 में छ्परा पहुंचेगी. इस तरह यह गाड़ी 21 जनवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी, 19 फरवरी और 4 मार्च को चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी डब्बे जनरल होंगे. जिसमें दो एसएलआर कोच और 16 जीएस कोच होंगे. ट्रेन में कुल 18 डब्बे होंगे.

डोरीगंज: छपरा सोनपुर रेलखण्ड के बड़ागोपाल स्टेशन के आउटर सिगनल पर सोनपुर से आ रही डी एम यू पैसेंजर ट्रेन की इंजन फेल हो जाने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

सुबह 8:45 के करीब सोनपुर छपरा पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बड़ागोपाल स्टेशन से डुमरी जुअरा स्टेशन के लिए खुली वैसे ही बड़ागोपाल स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिगनल पर अचानक ट्रेन की इंजन फेल हो गयी और ट्रेन वही रुक गयी. इंजन फेल होने की जानकारी जैसे ही यात्रियों को मिली यात्रियों मे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

जिसके बाद स्टेशन प्रशासन ने एक घंटे के बाद साबरमती एक्सप्रेस को पैसेंजर बना कर भेजने की जानकारी दी. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और साबरमती एक्स्प्रेस से यात्रियों को छपरा भेजा गयी. वही दुसरा इंजन मंगाकर डी एम यू ट्रेन को भेजा गया.

Chhapra: छपरा के रास्ते अमृतसर से सहरसा जा रही देश की पहली गरीब रथ ट्रेन, बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी. रविवार को कोपरिया-सिमरी बख्तियारपुर के बीच असामजिक तत्वों ने इस ट्रेन को वैक्यूम कर ब्रेक सिस्टम के आइसोलेटिंग हैंडिल को बंद कर दिया. जिसके बाद ट्रेन के कोच नंबर जी- 9 और 10 के पहिया के पास के ब्रेक ब्लॉक से धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई.

वैक्यूम के कारण ट्रेन की गति कम रहने से कई यात्री कोच से कूदकर बाहर निकले और दोबारा वैक्यूम किया. जिसके इसके बाद ट्रेन रुक गई और चालक दयाशंकर राय, सहायक लोको पायलट और गार्ड ने पहुंचकर आग बुझा कर ब्रेक ब्लॉक को दुरुस्त किया. बंद आइसोलेटिंग हैंडिल को खोल कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

इस कारण कोपरिया स्टेशन से दो किमी आगे ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही. ट्रेन को लेकर सहरसा पहुंचे चालक ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने वैक्यूम करते आइसोलेटिंग हैंडिल को बंद कर दिया था. इस कारण 20 कोच वाली ट्रेन की 98964 नंबर की एक बोगी परिचालन के दौरान फ्री नहीं हो रही थी. उन्होंने बताया कि ब्रेक ब्लॉक को दुरुस्त कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.

Chhapra/Gorakhpur: यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु रेलवे ने उधना-छपरा के बीच 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन करने का निर्णय लिया है. 

82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 15, 22, 29 अप्रैल, 06,13, 20 एवं 27 मई, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 8, साधारण श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एलएलआर/डी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.  

09019 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 5, 12, 19 एवं 26 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. 

छपरा: रेल प्रशासन ने छपरा के रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया कदम उठाया हैं.

बुधवार को लिए गए निर्णय के अनुसार अब छपरा के रेल यात्रियों को छपरा मथुरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच का लाभ मिलेगा जिससे भीड़ में भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

रेल जन समपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 15107/15108 छपरा-मथुरा जं0 छपरा (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस में 26 मई 2017 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जुड़ जाएगा. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.

नई दिल्ली: देश की दूसरी बुलेट ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी.

यह ट्रेन महज दो घंटे 40 मिनट में 782 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आम ट्रेनें इस रूट पर सामान्य तौर पर 10 से 12 घंटे का समय लेती हैं. खबरों के मुताबिक इस ट्रैक पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के लिए स्पेनिश फर्म से बातचीत चल रही है जो नवंबर तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.

छपरा: सभी स्कूलों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. बच्चे इन छुट्टियों में घुमने जाने को बेताब है. मगर इनकी बेताबी रेलवे की टिकट खिड़की पर जाकर दम तोड देती है. दिल्ली हो या मुंबई, कोलकत्ता हो या चेन्नई, नैनीताल या जम्मू काश्मीर या फिर शिमला-मनाली यहाँ तक की आसाम और टाटा-रांची तक की ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल रहा है.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन में एक सी स्थिति है. शयनयान से लेकर एसी 1, एसी 2, एसी 3 हर श्रेणी में वेटिंग 100 तो किसी में यह संख्या 200 तक पहूँच चुकी है.

ट्रेन में बढ़ती  यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही कई यात्रियों द्वारा टिकट लिया गया था. यह सोचकर कि वेटिंग कन्फर्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ. जिसके कारण बच्चे घर पर ही छुट्टियां मनाने को मजबूर है. हालाकि कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चो की खुशियों के लिए तत्काल टिकट तक की व्यवस्था की थी लेकिन लेकिन इसमें भी कुछ लोग ही सफल हुए.