Holi: दिल्ली से छपरा आने के लिए दो और विशेष ट्रेनें शुरू, जल्द करा लें टिकट

Holi: दिल्ली से छपरा आने के लिए दो और विशेष ट्रेनें शुरू, जल्द करा लें टिकट

Chhapra: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ भाड़ देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से छपरा आने के लिए दो और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.  इसके तहत 04404/04403 नई दिल्ली से छपरा होते हुए बरौनी तक एसी स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी. यह ट्रेन जो 12 मार्च से 22 मार्च तक सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 पर प्रस्थान कर मुरादाबाद, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, सिवान के रास्ते दोपहर 1बजकर 20 मिनट पर  छपरा पहुंचेगी.

इसी तरह वापस दिल्ली जाने के लिए  04403 बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 13 मार्च से 23 मार्च तक सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी. छपरा में इस ट्रेन के आगमन का समय रात के 2 बजकर 15 मिनट का है. इस ट्रेन में कुल 13 कोच 3ac के,2ac के3 कोचव एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

04052/04051 आनंद विहार से छपरा आने के लिए

वहीं आनंद विहार से छपरा के लिए स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। यह  गाड़ी आनंद विहार से चलकर छपरा होते हुए कामाख्या तक जाएग.  जो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 13 मार्च को एवं 20 मार्च के दिन बुधवार को रात 11:45 में खुलकर अगले दिन शाम 6:45 में छपरा पहुंचेगी.

इसके अलावा वापस यात्रा में 16 मार्च एवं 23 मार्च को शनिवार के दिन यह गाड़ी कामाख्या से सुबह 5:35 पर खुलकर रात 10:30 बजे छपरा में रुकते हुए अगले दिन शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल ट्रेन में 2ac के 1 कोच,  3ac के 4 कोच, 11 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन पर रात 11:00 बजे पहुंचेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें