Purniya: छपरा सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन बुधवार को शहर के होली डे इंटरनेशनल होटल में सात फेरों के बाद वैवाहिक बंधन में बंध गए. उन्होंने सुचिस्मिता के संग सात फेरे लिए. श्री सेन की जीवन संगिनी आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थिापित हैं. उनकी पोस्टिंग अभी अगरतला में है.

कोरोना को देखते हुए छपरा के डीएम की शादी बेहद सादगी से हुई. देर रात बारात सिमराही से होली डे होटल पहुंची. जहां लड़की पक्ष की ओर से वर पक्ष का स्वागत किया गया. कोरोना को लेकर शादी में दोनों ओर से निर्धारित लोगों को आमंत्रित किया गया था.

सारण के जिलाधिकारी मूल रूप से सुपौल के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सुपौल के जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी हुई है. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. वहां पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे सिविल सेवा की तैयारी करने लगे. सिविल सेवा में उनका 93वां रैंका था.

पूर्णिया के आरएन साह चौक पर स्थित होली डे इंटरनेशनल होटल में कन्य पक्ष के लोग पहले से ही ठहरे थे. डीएम की शादी को लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही. लोग बारात को देखने के लिए बालकनी से झांकते नजर आए.

सुब्रत कुमार सेन 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. छपरा में जिलाधिकारी पद पर उनकी पहली बार नियुक्ति हुई है. उन्होंने छपरा में एक मई 2018 को पदभागर ग्रहण किया था. इससे पूर्व वह बिहारशरीफ, बाढ़ में विभिन्न पदों पर पदस्थिापित रह चुके हैं.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Chhapra: जिला में कार्यरत सभी जिला स्तरीय अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयों एवं तकनीकी पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेशित किया गया है कि बिना सक्षम स्तर की स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि निकट भविष्य में दुर्गापूजा और नवरात्रि त्योहार मनाये जाएँगे. जिसमें किसी भी आकस्मिक और विषय परिस्थिति में विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल के अन्दर सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ऐसे सभी पदाधिकारी जिन्हें अवकाश की स्वीकृति उनके वरीय विभागीय पदाधिकारी द्वारा दी जाती है, वे अवकाश स्वीकृत कराने के उपरान्त जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे. प्रखण्ड एवं अनुमण्डल में पदस्थापित सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से विधिवत् अनुमति स्वीकृति प्राप्त कर मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे. अपरिहार्य परिस्थिति में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला स्तरी अन्य सभी पदाधिकारी, जिलाधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 55 लेखापाल-सह-आईटी सहायकों को डीआरडीए के सभागार मे नियोजिन पत्र प्रदान किया गया. नियोजन पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों की ऑखों में खुशी की चमक आ गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

नियोजन पत्र प्रदान करने के बाद जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे से कार्य करेंगे. विभागीय दिशा-निदेश का अनुपालन करेंगे. कल ही संबंधित प्रखंड में अपना योगदान समर्पित करेंगे. जिस पंचायत में आपको कार्य करना है नियोजन पत्र में अंकित है. आप सभी वहाँ पंचायत सचिव को अभिलेखों की तैयारी में सहयोग करेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधीन कार्य करते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और पंचायत सचिव के सम्पर्क में रहेंगे. कोई गड़बड़ी नही करेंगे. अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि आपके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जा रही है. शीघ्र ही पटना से एक टीम आएगी जो प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की मनाई गई जयंती, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

ज्ञातब्य है कि लेखापाल-सह-आईटी सहायक के लिए विभाग के द्वारा जुलाई 2018 में ऑन-लाईन आवेदन प्राप्त की गयी थी और नवम्बर 2018 में काउन्सिलिंग की गयी थी. 4 जून 2019 को मेरिट लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया गया था. जिस पर दावा-आपत्ति भी प्राप्त किया गया था, प्राप्त दावा आपतियो की समीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जाँच संबंधित बोर्ड, विश्वविधालय, संस्थान से कराया गया.


कुल 81 पद की रिक्ति थी. अभी तक 62 अभ्यर्थियों का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में इन सभी का नियोजन पत्र तैयार किया गया. आज 55 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र दिया गया. शेष 19 अभ्यर्थी जिनका सत्यापन प्रतिवेदन अप्राप्त है, प्राप्त हेतु ही उसपर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की बात प्रशासन ने कही है.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छापेमारी के बाद कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद छापेमारी की गई. सभी वार्डों की और विशेषकर मंडल कारा में बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया. कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

बताते चलें कि रविवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई. 12 वार्डों के सघन जांच करने के बाद एक चाकू और खैनी के पैकेट बरामद किए गए थे. हालांकि लगातार दूसरे दिन छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को कोई इनपुट मिली होगी जिसको लेकर जेल में लगातार दो दिन छापेमारी की गई है.

छापेमारी के दौरान डीएसपी, एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के सलेमपुर स्थित पोखरा (शिल्पी पोखरा) का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की शाम निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि भू जल संचयन का कार्य सूबे में तेजी से चल रहा है. उसके तहत आज शहर के बीचों बीच इस पोखरे का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को डिटेल स्टीमेट तैयार करके डीपीआर विभाग को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक कार्य प्रारंभ कराने की कोशिश रहेगी. जिससे आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण और माहौल मिल सके. जिलाधिकारी ने तालाब से मिट्टी हटाकर चारों ओर वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और किड्स जोन बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए.

अतिक्रमण से बदहाल है पोखरा 

अगले दो से 3 महीनों में स्थिति बदली हुई नजर आएगी. पिछले कई वर्षों से कचरा फेंका जा रहा है. साथ ही अतिक्रमण भी है. पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन अब जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ, सदर सीओ, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Patna/Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. जिलाधिकारी को यह सम्मान विगत एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति में सराहनीय प्रयास के लिए दिया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जिलाधिकारी को यह सम्मान दीघा-सोनपुर पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जो विगत 2 वर्षों से भू अर्जन की समस्या के कारण बाधित था. उसे पिछले वर्ष अपने योगदान के पश्चात संबंधित रैयतों को उचित मुआवजा का भुगतान कर निर्माण कार्य में आ रही विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया. जिससे प्रथम फेस दीघा सोनपुर पुल को बजरंग चौक के पास एनएच 19 से जोड़ने का कार्य करता है, को जुलाई 2019 तक और द्वितीय फेज को दीघा सोनपुर के पहुंच पथ को छपरा-हाजीपुर बाईपास फोरलेन से जोड़ता है, का कार्य 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

इसी प्रकार बंगरा घाट पर गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ का कार्य विगत 4 वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद भू अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण नही किये जाने के कारण प्रारंभ नही किया जा सका था. जिलाधिकारी के द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी 9 गांवों की अधिसूचना का प्रकाशन एवं भू अर्जन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया गया. जिससे की इस परियोजना में तीव्र गति से कार्य हो रहा है तथा संपूर्ण कार्य आगामी छह माह के में पूर्ण होने की सम्भावना है. इस पुल के पूर्ण हो जाने पर सारण जिला के संबंधित क्षेत्रों से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी.