Chhapra: शहर के सलेमपुर स्थित पोखरा (शिल्पी पोखरा) का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की शाम निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि भू जल संचयन का कार्य सूबे में तेजी से चल रहा है. उसके तहत आज शहर के बीचों बीच इस पोखरे का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को डिटेल स्टीमेट तैयार करके डीपीआर विभाग को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक कार्य प्रारंभ कराने की कोशिश रहेगी. जिससे आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण और माहौल मिल सके. जिलाधिकारी ने तालाब से मिट्टी हटाकर चारों ओर वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और किड्स जोन बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए.
अतिक्रमण से बदहाल है पोखरा
अगले दो से 3 महीनों में स्थिति बदली हुई नजर आएगी. पिछले कई वर्षों से कचरा फेंका जा रहा है. साथ ही अतिक्रमण भी है. पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन अब जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा.
निरीक्षण के दौरान एसडीओ, सदर सीओ, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.