Chhapra: Covid 19 से लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार की सारण शाखा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक डोनेट किया. यह चेक सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया.

इस दौरान ताजपुर स्थित पेट्रोल पंप के अजय सिंह, चनचौरा पेट्रोल पंप के कामेश्वर सिंह आदि ने जिलाधिकारी को यह चेक सौंपा.

इस मौके पर संघ के अजय सिंह ने कहा कि कोविड19 से लड़ाई में पूरा देश एक साथ खड़ा है और इसी एकजुटता की बदौलत हम यह जंग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में इंडियन ऑयल परिवार का यह एक छोटा सा योगदान है. उन्होंने अन्य सभी व्यावसायिक संगठनों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का आह्वान किया है.

जद यू नेता कामेश्वर सिंह ने बताया है कि इस वैश्विक महामारी में लोग कोरोना वायरस से त्रस्त है. इस तरह से एक छोटी राशि मुख्यमन्त्री आपदा कोष में देने से राज्य की जनता की सेवा का मौका मिल जाएगा.

 

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पहला मरीज मिला है. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.  जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए इसुआपुर प्रखंड के संक्रमित गाँव के 3 किलोमीटर की परिधि में क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही आने और जाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गयी है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. यह भी बताया गया है कि पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया जाए साथ ही साथ इसकी पूरी निगरानी की जाए.

क्वॉरेंटाइन वार्ड में व्यवस्था को किया गया दुरुस्त
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज के परिजनों तथा रिश्तेदारों को लाकर भर्ती किया गया है.

साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात कर्मचारियों को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

7 किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित
संक्रमित गांव की परिधि से लेकर सात किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित किया गया है. डीएम ने इसुआपुर के बीडीओ तथा अंचल पदाधिकारी को आदेश दिया है कि पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दे और अगले आदेश तक उस गांव को क्वानटाइनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक बंद करने को कहा गया है.

गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश
डीएम ने गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी को संक्रमण मुक्त करने के कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है क्वरेंटाइनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी की जा रही है.

डोर टू डोर पहुंचेगा राशन
जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि इस गांव के सभी परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री डोर टू डोर पैकेट तैयार कर आपूर्ति की जाए. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. बफर जोन में आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी एवं निजी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थाओं को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने का भी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ बाजार पर मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने एक ही रात चार दुकानों में ताला काटकर लाखो रुपये की सम्पति सहित नकद चोरी कर चलते बने. चोरी की घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल की. चोरी एक मेडिकल दुकान, तीन किराना दुकानों का ताला काटकर लाखों रुपये की नकद सहित समान की चोरी कर फरार हो गए.

उक्त चारो दुकानदार खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों के दुकान में चोरी हुई है दुकानदार रामबाबू सिंह के जेनरल स्टोर दुकान से 20 हजार रुपये नकद सहित 23 हजार रुपये का समान, हरिंदर सिंह किराना दुकान में से नकद 10 हजार, समान 25 सौ रुपये का समान, डॉक्टर रत्नाकर सिंह के मेडिकल दुकान से नकद सहित 2 हजार, CCTV का हार्ड डिस्क सहित अन्य समान लागभग 25 हजार रुपये की, श्यामनाथ साह की दुकान से नकद 10 हजार रुपये सहित समान 12 हजार रुपये की समान चोरी हुई है.

वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Chhapra: Lockdown में आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए सारण जिला प्रशासन पास जारी करेगा.

इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया है. यहाँ आवश्यक और अति आवश्यक श्रेणी में पास निर्गत किये जायेंगे. सरकार द्वारा जिन्हें छूट दी गयी है उन्हें ही पास निर्गत किया जायेगा.   

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले www.saran.nic.in पर जाए
फिर Covid-19 Help Tab को Click करें
यहाँ Request for Vehicle Pass के बाद एक Form खुलेगा

जिसमें आपसे जरुरी जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद आपका पास निर्गत किया जा सकेगा. आप 8083851139 पर Whats App कर भी पास के लिए आवेदन कर सकते है.  

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मौना पंचायत भवन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील किया कि अपने आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें. हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें. सजग रहें, सतर्क रहें।

खाद्य सामग्री में चुड़ा, मीठा, नमक, भुजा, पावरोटी, बिस्कुट, लाइफ़बॉय साबुन, माचिस, मास्क आदि का पैकेट सौ परिवारों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: Corona Virus से उत्पन्न महामारी और इससे बचाव के लिए देश में लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार प्रतिदिन सूखा राशन पहुंचा रहे है.

छपरा शहर में ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादार अपने निकटतम जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर उन्हें सूखा राशन वितरित कर रहे है. ताकि संकट की इस घड़ी में सभी तक भोजन पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें: सारणवासियों से जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील

ऑल इंडिया रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि छपरा में विगत 20 महिने से नॉनस्टॉप रूप से रात्रि के समय जरूरतमन्दों के बीच पका भोजन वितरित की जाती रही है. परंतु आज के हालात को देखते हुए हमने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर तक जाकर उनको सूखा राशन दे रहे हैं. जिसमे लगभग 5 से 7 दिन का भोज्य पदार्थ है. अभी आटा, चावल,आलू का वितरण किया जा रहा है.

निःसंदेह ही मुश्किल के इस हालात में ऑल इंडिया रोटी बैंक का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिले को लॉक डाउन किया गया है. आवाजाही के सभी साधन बंद है. सड़को पर कुछेक लोग ही दिख रहे है. आलम यह है कि हर तरफ अब सन्नाटा ही सन्नाटा है.

राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गए है जिनपर कार्य प्रारंभ भी हो चुका है. जिले में दूरदराज से आने वाले लोगों को एकांत में रहने के निर्देश दिया गया है. इसके लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. जिसके अनुसार दूसरे प्रदेशों से आने वालों को अस्थायी आवासन की व्यवस्था की गई है.

शहर से लेकर गांव तक कुल 329 विद्यालयों को चिन्हित कर उन विद्यालयों में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगो को रखने का निर्देश दिया गया है.

सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने इसकी सूची जारी कर दी. डीईओ द्वारा जिले के 20 प्रखंड शहर एवं ग्रामीण इलाकों के 329 विद्यालयों में अस्थायी आवासन की व्यवस्था को लेकर सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवासन की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसमे मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. साथ ही साथ बीइओ, बीडीओ को भी यह सूचना दी गयी है कि वह अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में अस्थायी आवासन को लेकर मुकम्मल तैयारी करें और दूसरे प्रदेशों से आने वालों को वहां रखें.

डीईओ ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में किये जाने वाले खर्च की राशि विद्यालय के खाते से ली जाएगी.

जिले के इन 329 विद्यालयों को बनाया गया अस्थायी आवासन स्थल 

 

Chhapra: विश्व में फैले नोवेल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा बचाव के उपाय के बारे में आमजनों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सभी इलाकों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 40 प्रचार वाहनों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है। प्रत्येक प्रखंड में दो-दो प्रचार वाहन लगाए गए हैं।

सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कोरोना वायरस के प्रति आमजनों को जागरूक करने तथा इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कोरोनावायरस के लक्षण तथा बचाव के उपाय एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है । साथ ही इसको लेकर किसी भी तरह का आमजनों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की जा रही है।

दूसरे देश से आने वाले व्यक्ति के बारे में दें जानकारी

अगर किसी भी गांव या मोहल्ले में कोरोना प्रभावित देश व राज्य से आने वाले नागरिकों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने का भी अनुरोध किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. झा ने प्रचार-प्रसार का अभियान अगले आदेश तक जारी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी प्रखंडों में चिकित्सा कर्मियों की 24 घंटे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है.

केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर साफ कर दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है

जिला प्रशासन भी काफ़ी सक्रिय
कोरोनावायरस को लेकर जिले में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन काफ़ी सक्रिय हो चुका है. सभी थाने की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी थाने की पुलिस के द्वारा कम से कम एक तथा कई थानों में तीन तीन वाहनों से पुलिस पदाधिकारी प्रचार- प्रसार कर रहे है।

Corona Virus से निपटने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी

ऑडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पुलिस के द्वारा इससे सुरक्षा तथा बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही इसको लेकर किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाने और भ्रम में नहीं रहने की भी अपील की गयी। आवश्यक जानकारी तथा सहायता के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने या सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करने का अनुरोध किया गया।

Chhapra:  हर वर्ष लगने वाले जल जमाव के अतिरिक्त बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में नमामि गंगे के तहत आने वाली परियोजनाएँ सारण के लिए वरदान साबित होंगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) योजना से गंगा का प्रदूषण तो घटेगा ही, शहर भी साफ-सुथरा होगा और किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही.

नमामि गंगे योजना के तहत सांसद श्री रुडी ने बुडकों के आनन्द कुमार, संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ सारण के लिए STP और I&D योजना की एक विशेष बैठक की जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. बैठक के दौरान श्री रुडी ने संवेदक और कार्य एजेंसी को त्वरित कार्य संपादन का निर्देश दिया.

विदित हो कि सांसद के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के नमामि गंगे परियोजना में सारण को भी शामिल किया गया था. इन्हीं योजनाओं में एक छपरा शहर में नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी मुख्य नालों को कवर करते हुए 236 करोड़ की लागत से 32 MLD का STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की योजना भी शामिल है.

सांसद श्री रुडी ने बैठक के दौरान संवेदक और कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि यह जनहित का मामला है इसलिए इस कार्य का संपादन शीघ्र होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता भी बरकरार रहनी चाहिए. सांसद ने बताया कि योजना मे यह भी प्रावधान किया गया है कि इसको पूरा करने वाली एजेंसी ही को 15 वर्षों तक इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ कर दुबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जायेगा.

मालूम हो कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

प्लांट में गंदे पानी से पहले, ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है, फिर जैविक पदार्थ को एक ठोस समूह एवं वातावरण के अनुकूल बनाकर इसका प्रयोग खाद एवं लाभदायक उर्वरक के रूप में किया जाता है. इसके बाद उस पानी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके निर्माण से छपरा शहर को जल जमाव से मुक्ति में विशेष मदद मिलेगी और वह क्षेत्र जल जमाव से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा. साथ ही कुछ इलाकों को नदी में आई बाढ़ का खतरा भी रहता था, उससे भी निजात मिले.   

• सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 2 मार्च से चलेगा अभियान
• जिले छह प्रखंडों में चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान
• टीम का हुआ गठन, जिलास्तर पर होगी मॉनिटरिंग
• एएनएम स्कूल के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Chhapra: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे व अंतिम चरण की सफलता को लेकर सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा जिले के छह प्रखंडों में 2 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का चौथे चरण शुरूआत की जायेगी। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होने बताया आखिरी चरण के लिए 1586 बच्चे 144 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा इस अभियान की सफलता में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। तीन राउंड में जिस तरह से मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयी है। उसी प्रकार चौथे एवं आखिरी राउंड में भी मीडिया के सहयोग की जरूरत होगी. उन्होंने मीडिया कर्मियों से सघन मिशन इन्द्रधनुष के आखिरी चरण में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, शहरी क्षेत्र के आईएमआई नोडल डॉ. राजीव रंजन कुमार सिंह, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, लेखापाल बंटी कुमार रजक, समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

निकाली गई जागरूकता रैली
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

225 साइट पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए चिन्हित प्रखण्डों ने सूक्ष्म कार्ययोजना बना ली है।

टीम का हुआ गठन
अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए छह प्रखंडों में 97 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी

जिले के 6 प्रखंडों में चलेगा अभियान:
जिले के 6 ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख प्रखंड को शामिल किया गया है।

ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित
ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।

टीकाकरण के बाद क्या करें
• टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
• अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
• टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
• टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है।

Chhapra: दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की.

इसे भी पढ़ें: परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा कि दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी. आय दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी, आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है. वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉ सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू भी कर दिया जाएगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को साधुवाद दिया.

Chhapra: RDS School के सभागार में विद्यालय प्रबंधन की अभिनव पहल के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यवहारिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के बाद चयनित छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्ठम के छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्र–छात्राओं को अपने आशीर्वचनो से प्रेरित किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उनको परिश्रम करने का सुझाव दिया ताकि वे जीवन के उच्चाईयों को छू सके.

उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने ऐसे आयोजनों के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्दन कुमार सिंह ने उदघोषण का कार्य को सँभालते हुए बच्चों को उनके सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक ने राजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुनमुन कुमार भक्ता, पुनीता वर्मा, आरती सिंह एवं विकाश कुमार यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं इनके योगदान सराहनीय थे.