Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा रौजा गाँव में जरूरतमंद तीन सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

खाद्य सामग्री में एक पैकेट में पाँच किलो चावल, तीन किलो आटा, तीन किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, दो बड़ा पैकेट बिस्कुट, दो पीस लाइफ़बॉय साबुन, मास्क आदि था.

रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि इस कार्य में बी अलंकार के विनोद कुमार प्रसाद एवम आर्या कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स के पुनीत कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, नीरज जैन ने सहयोग किया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मौना पंचायत भवन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील किया कि अपने आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें. हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें.

उन्होंने बताया कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें. सजग रहें, सतर्क रहें।

खाद्य सामग्री में चुड़ा, मीठा, नमक, भुजा, पावरोटी, बिस्कुट, लाइफ़बॉय साबुन, माचिस, मास्क आदि का पैकेट सौ परिवारों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया.

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, इससे नाता तोड़े: श्याम बिहारी अग्रवाल
अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं. इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनें थैलियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया.

रैली में प्लास्टिक छोड़ों, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करों, जानवरों पर ना अत्याचार करों, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक हैं जानलेवा, जान लो आदि स्लोगन के नारे लगाएं गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया.

रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई.

रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Chhapra: Rotary Saran के तत्वावधान में सावन मिलन का आयोजन जन्नत पैलेस में हुआ. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

A valid URL was not provided.

इस अवसर पर बेस्ट कपल पंकज कुमार और तनु जयसवाल, महेश कुमार गुप्ता और अंजू देवी, अजित जयसवाल और कामिनी जयसवाल को चुना गया. बेस्ट मेहंदी  दीपाली गुप्ता, मटका फोड़ रोटरी लेट श्रेया गुप्ता, संस्कृति गुप्ता, सीनियर सिटीजन विजय ब्याहुत को चुना गया.

इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, राजेश जयसवाल, सुनील सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, बाशुकी गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अनुज पांडेय, विकाश कुमार, संजीव शर्मा, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी, सोहन गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता, अजित जयसवाल, राज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, मदन प्रसाद, विकाश सिंह आदि उपस्थित हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कंचन बाला ने सावन के गीत गाकर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया.

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

Chhapra: रविवार को रोटरी सारण ने अपना 15वां स्थापना दिवस समारोह शहर के पार्टी क्लब में मनाया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थी, तब से अब तक रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं, हमने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. वो चाहे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण से लेकर हर क्षेत्र में रोटरी सारण अव्वल है.

स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा कि पूरे बिहार-झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान है, इस क्लब के वजह से हीं कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला है. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष शशी गुप्ता, गोपाल गोयन्का, विजय कुमार चौधरी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, पंकज कुमार,विकाश कुमार, राज कुमार गुप्ता, अजय कुमार, सुनील माहेश्वरी, बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष राजेश जयसवाल को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जयसवाल ने किया, संचालन पंकज कुमार ने किया. इस अवसर पर सीपीएस प्रबन्धक विकास कुमार सिंह, संत जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह, राजेश फैशन व रोटरी सारण, इनर व्हील सारण, रोटरी छपरा, इनर व्हील छपरा के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वास्थ परामर्श शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 23 रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डाॅक्टर विजय किशोर प्रसाद ने दिया है.


जाँचोपरान्त डाॅक्टर विजय किशोर प्रसाद ने बताया इस समय ठंड का मौसम हैं, ठंड से बचना नितान्त आवश्यक हैं. ऐसे में धूप सेंकना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं. साथ ही उन्होंने उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन करने से मना किया. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है.

उन्होंने बताया कि किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए ये किडनी की सफाई का काम करते है. सबसे जरूरी है डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार सदस्य बासुकी गुप्ता आदि ने शिविर में सहयोग किया.

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्य विद्यालय बिचला तेलपा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, डाॅक्टर शंभू कुमार, डाॅक्टर सैयद सोहेल अख्तर, डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता, डाॅक्टर सतीश चन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर किया.

संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 256 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

इस अवसर पर रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, इरफान अन्सारी आदि ने शिविर में अपनी सेवा दी.

Chhapra:छपरा में करगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के सदस्यों ने करगिल के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गुरुवार को क्लब के सदस्यों द्वारा शहर के थाना चौक स्थित शहीद स्तम्भ पर बत्ती जलाकर तथा पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी. जिसके बाद सदस्यों ने ‘शहीद जवान अमर रहें’ के नारे भी लगाये.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, IPP निकुंज कुमार सहित, रोहित कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

यहाँ देखे विडियो 

Chhapra: शहर के थाना चौक पर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से पुलिस पोस्ट का उद्धघाटन किया. वहीं एक अन्य पुलिस पोस्ट जो मेवा लाल साह चौक पर लगाया गया है. इसका उद्धघाटन रोटरी के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने किया.

रोटरी मंडलाध्यक्ष का हुआ स्वागत:

रोटरी सारण के अधिकारिक भ्रमण पर आए मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा का भव्य स्वागत भिखारी ठाकुर चौक पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया. वहीं रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप के नेतृत्व में रोट्रेक्ट क्लब आॅफ सारण सिटी के सदस्यों ने भी मंडलाध्यक्ष का पुष्प गुच्छों से शानदार स्वागत किया गया.


जिसके बाद बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय में पौधारोपण किया तथा नव निर्मित हैन्ड वाश स्टेशन का उद्धघाटन रोटरी सारण व्हीलस कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों के बीच नेलकटर तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया.

मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा नेतृत्व की क्षमता के लिए अच्छा वक्ता होना आवश्यक हैं, विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा बगीचे का सुन्दर रख रखाव किया गया हैं मैं इस विद्यालय में आकर मैं अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. आम जनता में रोटरी की इमेज को बनाने के लिए रोटरी सारण ने दो-दो पुलिस पोस्ट बनवा कर यातायात पुलिस को सहयोग किया हैं.

बच्चों को सम्बोधित करतें हुए मंडलाध्यक्ष ने कहा वे अपनें माता-पिता तथा शिक्षक की बातों पर ध्यान दे तथा उनका अनुसरण करें जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार, रोहित कुमार, अनुप कुमार,शैलेश कुमार, राजेश फैशन, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,
IPP निकुंज कुमार आदि उपस्थित रहे.