जागरूकता रैली के माध्यम से रोटरी सारण ने प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील की

जागरूकता रैली के माध्यम से रोटरी सारण ने प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील की

Chhapra: प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया.

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, इससे नाता तोड़े: श्याम बिहारी अग्रवाल
अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं. इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनें थैलियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया.

रैली में प्लास्टिक छोड़ों, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करों, जानवरों पर ना अत्याचार करों, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक हैं जानलेवा, जान लो आदि स्लोगन के नारे लगाएं गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया.

रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई.

रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें