डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया.
इसे भी पढे: ‘इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी
इसे भी पढे: गर्म पानी और नमक के गरारे करने से नहीं ठीक होता कोरोना वायरस, WHO ने रिपोर्ट में किया स्पष्ट
घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गाँव निवासी 50 वर्षीय सुभाष राय अपने गाँव के ही मुकेश कुमार के साथ दिघवारा बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे तभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के सामने पिछे से तेज गति से आ रही सुमो विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी.
इसे भी पढे: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ
जिससे सुभाष राय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं मुकेश कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय के सहयोग से सूचना पर पहुँचे अवतार नगर थाने के एएसआई संतोष जायसवाल एवं अनिल शर्मा ने जख्मी युवक को दिघवारा हॉस्पिटल भेजवाया एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सुमो विक्टा का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.
इसे भी पढे: अक्षय तृतीया पर अशोक अलंकार व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने बांटे सैकड़ो लोगों को भोजन
घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार ने परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किए. साथ ही स्थानीय मुखिया सहित पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, राजद नेता धर्मदेव राय, बीडीसी मुल्की राय, बब्लु राय आदि लोगों ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया.A valid URL was not provided.