Chhapra: विगत दिनों छपरा के भगवान बाजार थाना के फरार हुआ अपराधी मंगलवार को देसी कट्टा और गोली के साथ पकड़ा गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
सारण के SP हर किशोर राय ने बताया कि 20 दिन पूर्व भगवान बाजार थाना से पुलिस कस्टडी के दौरान यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसके बाद से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी. पुलिस अपने प्रयास में कामयाब रही और यह पकड़ा गया. इसे भी पढ़ें: अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार
आपको बता देगी 20 दिन पूर्व भगवान बाज़ार थाना से अपराधी के फरार हो जाने के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को सारण एसपी ने निलंबित कर दिया था.