Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव तथा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो. रणजीत कुमार ने उनके खिलाफ साजिशन फर्जी मेसेज Whats App ग्रुप में वायरल करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने भगवान बाज़ार थाना में इसको लेकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मेरी संघर्षशीलता एवम शिक्षकों के बीच उनकी लोकप्रियता से घबराकर एक प्रत्याशी विशेष के कुछ समर्थकों ने सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत शिक्षकों के बीच छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक फर्जी मेसेज तैयार कर उसे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया है. प्रो कुमार ने इस राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी मेसेज वायरल करने के तीन शिक्षकों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध अनुसंधान शुरू कर दिया है. जल्द ही नामित व्यक्ति एवम इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोग कानून के शिकंजे में होंगे।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के लिए यह एक सबक होगा.