Chhapra: छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तु की दुकाने (कपड़ा की दुकान, रेडीमेड वस्त्र की दुकानों) को दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने शर्ते भी रखी है.

यह दुकानें सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल सकेंगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह खुलेंगे जिसका समय भी निर्धारित किया गया है. जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही निर्धारित है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में सभी प्रखंड रेड जोन में है इसलिए प्रखंडों मुख्यालयों में दुकानों को खोलने की अनुमति नही होगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी कई शर्ते रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को नजदीक के क्षेत्रों के दुकानों में ही खरीदारी करनी होंगी, ग्राहकों को अपने आवास से दूर के दुकानों से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा दुकानों में सफेद पेंट से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए गोल आकृति आकृति बनाई जाएगी ताकि पर ग्राहक एक दूसरे से दूरी बना कर सामान का क्रय कर सकें. दुकान में 5 ग्राहक से अधिक प्रवेश नहीं कर सकेंगे साथ ही साथ दुकान के गेट सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है तथा ग्राहकों और दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है. हालांकि मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.

Chhapra: छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तु की दुकाने (कपड़ा की दुकान, रेडीमेड वस्त्र की दुकानों) को दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने शर्ते भी रखी है.

यह दुकानें सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल सकेंगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह खुलेंगे जिसका समय भी निर्धारित किया गया है. जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही निर्धारित है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में सभी प्रखंड रेड जोन में है इसलिए प्रखंडों मुख्यालयों में दुकानों को खोलने की अनुमति नही होगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी कई शर्ते रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को नजदीक के क्षेत्रों के दुकानों में ही खरीदारी करनी होंगी, ग्राहकों को अपने आवास से दूर के दुकानों से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा दुकानों में सफेद पेंट से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए गोल आकृति आकृति बनाई जाएगी ताकि पर ग्राहक एक दूसरे से दूरी बना कर सामान का क्रय कर सकें. दुकान में 5 ग्राहक से अधिक प्रवेश नहीं कर सकेंगे साथ ही साथ दुकान के गेट सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है तथा ग्राहकों और दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है. हालांकि मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.

Chhapra: सोमवार को सारण में तीन नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले. इस तरह सारण में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. सोमवार को तीन संक्रमित मरीज में दो व्यक्ति नयागांव के हैं व तीसरा संक्रमित व्यक्ति इसुआपुर प्रखंड का निवासी है.

छपरा के सीएस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सारण में तीन और कोरोना के मरीज टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नया गांव में जो दो संक्रमित मरीज मिले हैं वो दोनों गुरुग्राम से लौटे थे, वही इसुआपुर में जो संक्रमित मरीज मिला है वह नवी मुंबई सेा 13 मई को लौटा था.
सीएस ने बताया कि यह ट्रक से बनारस तक आया था फिर किसी तरह गाजीपुर पहुंचा और फिर छपरा आ गया.

सारण में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 8 लोग इस वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ विडियो क्रॉफेंसिंग कर बाहर से आ रहे प्रवासी कामगारों को क्वारेंटीन केन्द्र पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे कामगार जो क्वारेंटीन अवधि पूरा कर चुके हैं उन्हें उनकी दक्षता के अनुसार सात निश्चय की योजनाओं सहित मनरेगा के कार्यो में लगाया जाय ताकि यहीं पर उन लोगों को रोजगार मिल सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि नल-जल और पक्की नली-गली की योजना 15 जून तक पूर्ण कराना है. इसे देखते हुए इन कार्यो में तेजी लायी जाय. समीक्षा के पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्रारंभ की गये सभी 3734 वार्डों में से 2557 वार्डों में नल-जल का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में सभी पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करें. सभी पदाधिकारी जबाबदेही के साथ कार्य करें. यह समय सेवा उपलब्ध कराने का है. कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी क्वारेंटीन केन्द्रों की संख्या बढ़ा लें. प्रत्येक पंचायत में तीन से चार विद्यालयों को क्वारेंटीन केन्द्र के लिए चयन कर लें. वहाँ पर पेयजल, साफ-सफाई, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था करा दें. जिलाधिकारी के कहा कि इन केन्द्रों का प्रभारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे. यहाँ पर रसोइया की व्यवस्था प्रधानाध्यापक हीं करेंगे. इसमें स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाय. इन केन्द्रों पर आने वाले सभी प्रवासियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाय. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि डिग्निटी किट, बाल्टी-मग तथा दरी का कम 200 सेट हर समय उपलब्ध रखें.

विडियो क्रॉफेंसिंग में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ अपर समाहर्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के मार्गदर्शन में मीलों दूर से पैदल लौट रहे सभी प्रवासी मजदूरों को NH 85 पर निर्मित शिविर में शरण देकर भोजन कराया.

मीलों लम्बी यात्रा के पश्चात जब प्रवासी मजदूर सारण जिले की सीमा पार कर N.H 85 से गुजरने लगें तो ऐसी भयंकर दुर्दशा में देख डॉ0 राहुल राज उन प्रवासियों को रोक कर उनके लिए अपने आवास के नजदीक दो शिविर लगवाकर उनके ठहराव एवं उनकी समुचित भोजन की व्यवस्था की.

भोजन में दौरान चावल, दाल, पूरी, सब्जी इत्यादि व्यंजनों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए खिलाया जा रहा है इसके साथ ही बिस्कुट का पैकेट और पानी बॉटल का भी वितरण कराया गया. पहला शिविर वी आई पी गोलंबर के पास लगाया गया तथा दूसरा ब्रह्मपुर के समीप लगाया गया. इन दोनों शिविरों में समस्त भोज्य सामग्री, बिस्किट पैकेट, पानी की बॉटल इत्यादि चीजो की समुचित व्यवस्था कराई गई.

भोजन प्राप्त कर उन प्रवासी मजदूरों ने चैन की सांस ली तथा प्रखंड प्रमुख समेत सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया.

डॉ0 राहुल राज ने कहा कि इसमें इनकी क्या गलती है जो इन्हें इतनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ रही है. डॉ0 राहुल राज ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को भोजन कराना मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ तथा इसके अतिरिक्त मुझसे जो कुछ भी बन पड़ेगा, मैं निरंतर इस लॉक डाउन की स्थिति में करने को तैयार हूँ.

इसके साथ ही वे छपरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सैनिटाइज़िंग और भोजन पैकेट वितरण का कार्य कराते आ रहे हैं. उनकी इच्छा है कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी तरह कोई भी प्राणी भूखा न सोए.

इस समाजसेवा कार्य में उनके साथ जिला महासचिव शांतनु सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव, आई टी सेल के संयोजक निशांत, रिविलगंज मंडल के अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा व अन्य दर्जनों लोग सामाजिक दूरियों को ध्यान में रखते हुए इस सेवा कार्य हेतु वहाँ उपस्थित थें.

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत श्यामचक से ब्रह्मपुर तक सड़कों पर बने गड्ढे की प्रारंभिक मरम्मति कर सभी गड्ढों को भर दिया गया है, ताकि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. जिलाधिकारी द्वारा NH-19 के अंतर्गत पड़ने वाले सदर प्रखण्ड के विष्णुपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक होते हुए दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर चौक तक के भाग के आधुनिक रूप से मरम्मति हेतु प्रस्ताव बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था. जिसकी मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई अंतिम चरण में है.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के उपरान्त लगभग जून के प्रथम सप्ताह में उक्त भाग के पूर्ण रूप से मरम्मति का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इस संपूर्ण भाग के मरम्मति का कार्य संपन्न होने के उपरन्त नगर निगम क्षेत्र के पष्चिमी भाग के स्थानीय निवासियों को तो वाहनों के आवागमन में पूरी सुविधा प्राप्त होगी ही, साथ ही भिखारी चौक से नेवाजी टोला तक बसों एवं ट्रकों के लगने वाले भारी जाम से मुक्ति भी मिलेगी.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखण्ड के पास 27 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामान को भी बरामद किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 23 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के प्रखण्ड भवन के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी वसंती देवी से तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर सोने की चूड़ी, सोने का कान का टॉप, सैमसंग मोबाइल की लूट कर ली थी. इस मामले में मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से छपरा से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके निशानदेही पर छापामारी कर पंकज कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मोबाइल, सोने की चूड़ी, कान का टॉप, चांदी की पायल बरामद कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार और पंकज कुमार पर पूर्व में आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि पंकज कुमार के घर से लूट की सैमसंग मोबाइल एवम सोने का 2 कंगन, अभिषेक के घर से सोने का कान का झुमका एक जोड़ा, विकास कुमार के घर से सोने का एक कंगन और टाइगर के घर से चांदी का पायल और सोने की चूड़ी बरामद की गई है. इस मामले में एक अन्य अपराधी टाइगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

Chhapra: सारण जिले में Covid 19 से संक्रमित सभी 8 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर से सभी ने खुशी जाहिर की थी. इसी बीच मंगलवार को Covid19 से संक्रमण का एक दो नये मामले सामने आय. मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. मिली जानकारी के अनुसार पहला संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. वही दूसरा बनियापुर का 27 साल का युवक है.

बताया जा रहा है कि उक्त युवक सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाईस्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका है. जहां से लिये गए सेम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाराष्ट्र से मोतिहारी आया था और उसके बाद मोतिहारी से बस के द्वारा इसे छपरा लाया गया था. उसके बाद से इसे लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाई स्कूल में क्वारनटाइन किया गया था. जिसके बाद इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

वही दूसरा मामला बनियापुर प्रखंड के निवासी 27 वर्षीय युवक है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

इसके बाद सारण के लोगों में एक बार फिर से इस बीमारी से मुक्ति मिलने की खुशी पर ब्रेक लग गया है. जिला में अब फिर से एक सक्रिय मामला सामने आने के बाद लोग चिंतित दिख रहे है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को जिले में सब्जी के व्यवसाय से जुड़े लोगों की covid19 की जांच कराने के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने सब्जी के व्यवसाय या सब्जी मंडी से जुड़े कम से कम 15 लोगों का प्रतिदिन सेम्पल कलेक्ट कर जाँच कराने के आदेश दिए है.

आपको बता दें कि शहर की मंडियों में लोग सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आते है. जिससे इनमे किसी के भी संक्रमित पाए जाने पर खरीदार के भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने उनके भी सेम्पल लेकर जांच कराने के आदेश दिए है.

Chhapra: सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास है.

एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मांझी थाना क्षेत्र के मोबारकपुर कन्या विद्यालय के समीप सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए मुबारकपुर थाना मांझी निवासी कुख्यात अपराधी प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी, अप्पू साह, अभिराज कुमार सिंह, गद्दर सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह और मलखाचक, दिघवारा निवासी बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मांझी थाना में कांड संख्या 106/20 के तहत धारा 399, 402, भाo दo विo एवं 25/26/35 आर्म्स एक्ट को दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी के पास से एक स्वचालित देसी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद की गयी है. वही अप्पू साह के पास इ एक देसी कट्टा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल. जबकि बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार के पास से एक चाकू बरामद किये गए है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी पर मांझी और अमनौर थाना क्षेत्र में हत्या और लूट के मामले दर्ज है. वही अप्पू कुमार साह पर अमनौर थाना और बमभोला सिंह पर दिघवारा थाना में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में मांझी, दाउदपुर और रसूलपुर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया है.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण के वैसे लोग जो बाहर से या दूसरे प्रदेशो से आ रहे हैं उनके आवासन के लिए अभी तक 93 क्वॉरेंटाइन केन्द्र प्रखंण्डो में बनाये गये हैं. इस बात जानकरी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया इन केन्द्रो पर 12 हजार लोगों को आवासित कर क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य आवासन स्थलों को भी चिन्हित कर सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें लगभग 5 हजार लोगों को आवासित किया जा सकेगा. वर्ततान में 25 क्वेरेंटीन कैम्प (प्रखंड स्तरीय) में 808 व्यक्ति आवासित किये गये हैं. ये सभी व्यक्ति बाहर से हाल ही में आये हैं. पिछले दो दिनो में चार बसो के द्वारा सारण जिला से कुल 100 आवासित व्यक्ति को उनके गृह जिला में भेजा गया है.

320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 24 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप सभी घरों का सर्वेक्षण करा लिया गया. सर्वे के दौरान कुल 1909134 लोगों को अच्छादित किया गया जिसमें 175 में एन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले थे. इन सभी 175 व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग करायी गयी है. द्वितीय चरण मेें डोर टू डोर सर्वे के लिए 56129 घरों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कुल 340558 की आवादी अच्छादित है. सर्वे का कार्य 1 मई से कराया जा रहा है.

अब तक 665 सैंपल कलेक्शन

अभी तक कुल 665 सैंपल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 623 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इसमें दस मामले पाॅजीटिव पाये गये हैं. 613 का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 20300 व्यक्तियों को चिकित्स्कीय सलाह प्रदान किया गया है. कुल 14791 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 11444 लोगों के द्वारा 14 दिन पूरा कर लिया है. वर्तमान में 3347 लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. अभी तक 254 व्यक्तियों को आइसोलेशन में लिया गया था जिसमें से 191 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 16 व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वर्तमान में 46 व्यक्ति आईसोलेशन में रखे गये हैं.

Chhapra: रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा इसुआपुर निवासी अवधेश सिंह को 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराई गई. अवधेश सिंह जिनका होमोग्लोबिन अचानक कम हो जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती लिये थे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्लड चढ़ाने की बात कही.

अमन राज ने बताया कि अवधेश सिंह के बेटे ने रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा इकाई के सचिव जीनत जरीना मसीह से संपर्क किया.
दो युवा स्वयंसेवको भुनेश्वर कुमार और राहुल प्रजापति के साथ ब्लड बैंक पहुँचे. राहुल प्रजापति के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराई.

ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यवाद दिया. जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि इस लॉक डाउन में भी रेड क्रॉस के युवा स्वयंसेवको इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी निभा रहे है, जो काफी सराहनीय है.