Chhapra: परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने एक बार फिर राजद के दामन थाम लिया है. सोमवार को पटना में छोटेलाल राय ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उपस्थित थे. इसके पूर्व पूर्व विधायक छोटेलाल राय राबड़ी देवी से भी मिले. छोटेलाल राय एक बार फिर परसा विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवारी ठोक रहे है. फिलहाल परसा विधानसभा सीट से चंद्रिका राय विधायक है. लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण इस बार वह राजद से किनारा लेने वाले है. जानकारों के मुताबिक़ तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे न्यायिक मुकदमे के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तल्ख़ी है.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चंद्रिका राय इस बार जदयू के दामन थामने वाले है. लेकिन इन चर्चाओं की अभी तक कही से पुष्टि नही हो पाई है. आने वाले परेशानियों को देखते हुए छोटेलाल राय ने लोजपा को छोड़ राजद के दामन थामते हुए इस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है.