Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने नया निर्देश जारी किया है. जिसके तहत वहां पढ़ने वाले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर विभाग ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम को त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया है. हालांकि यह कार्य जुलाई माह तक के लिए है.

शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ एवं डीपीओ एमडीएम को पत्र जारी कर कहा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने काले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाए.

जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर विद्यालयों में छात्रों का आना बंद है.साथ ही ग्रीष्मावकाश भी था. विद्यालयों में इस कार्य अवधि के लिए मई 24 दिन, जून में 30 दिन एवं जुलाई माह में 26 दिन कुल 80 दिनों के लिए के लिए वर्ग एक से पांच तक के छात्रों को प्रतिदिन 100 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 8 किलो खाद्यान्न तथा प्रतिदिन 4.48 रुपये के अनुसार 358 रुपये एवं वर्ग 6 से 8 तक के प्रति छात्र 150 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 12 किलो खाद्यान्न एवं प्रति छात्र 6.71 रुपये के अनुसार 536 रुपये दिए जाएंगे.

खाद्यान्न का वितरण विद्यालय द्वारा एक पंजी का निर्माण कर छात्रों के अभिभावक के बीच हस्ताक्षर कर किया जाएगा वही निर्धारित राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी.

पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में उपलब्ध खाद्यान्न के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अभिभावक मास्क पहनकर आएंगे. साथ ही साथ खाद्यान्न उठाव करने के साथ तुरंत छात्रों के खाते में डीबीटी की राशि भेजी जाए.

Chhapra: शिक्षा विभाग के विभिन्न संभाग में पदाधिकारियों को नए सिरे से प्रतिनियुक्त किया गया है. इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत करते हुए सभी प्रतिनियुक्त डीपीओ को अपने अपने आवंटित संभाग में प्रभार लेकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता को स्थापना शाखा, डीपीओ शकुंतला को लेखा योजना, डीपीओ राजन कुमार गिरी को सर्व शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा, मो शारिक अशरफ़ को माध्यमिक शिक्षा साक्षरता एवं प्रशिक्षण तथा डीपीओ संजय कुमार ठाकुर को मध्याह्न भोजन योजना का डीपीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

डीईओ ने कहा है कि विभागीय अधिसूचना के आलोक में 30 जून से सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी में करने को लेकर प्राधिकृत किया गया है. वही विगत दिनों सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड का स्थानांतरण सीतामढ़ी होने तथा डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता के अधीन स्थापना शाखा एवं मध्याह्न भोजन योजना शाखा का प्रभार होने को लेकर सभी डीपीओ के बीच समान रूप से कार्यो का आवंटन जिला पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर किया गया है.

Chhapra: शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक और संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक प्रतिनियुक्ति को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची की मांग की है.

डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोड ने जिले के सभी बीईओ से अपने प्रखंड में कार्यरत बीआरपी और संकुल में कार्यरत सीआरसीसी की सूची मांगी है.

इस पत्र के अनुसार बीईओ को यह भी बताना है कि प्रतिनियुक्त बीआरपी और सीआरसीसी कब से उस बीआरसी और सीआरसी में कार्य कर रहे है. साथ ही साथ डीपीओ ने सूची में यह भी मांगा है कि वह किसके आदेश से यह कार्य कर रहे है और उनका विद्यालय कौन सा है. डीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर इस रिपोर्ट की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: सारण के इन दो सेतु के 2 साल: एक ने दी राहत तो दूसरा रहा महाजाम की चपेट में

विदित हो कि शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में कार्यो के निष्पादन को लेकर बीआरपी तथा संकुल पर सीआरसीसी का चयन होता है जो शिक्षक ही होते है. इसके लिए जारी दिशा निर्देश और योग्यता के आधार पर ही बीआरपी और सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

कुछ माह पूर्व जिले में बीआरपी और सीआरसीसी का चयन कार्य जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया, लेकिन योग्यता पूरी नही होने के कारण चयन का कार्य सभी प्रखंड में पूर्ण नही हो पाया था. ऐसे में डीपीओ कार्यालय को सूचना मिली थी कि कई प्रखंड में बीईओ द्वारा बीआरपी और सीआरसीसी का चयन किया गया है जो कार्य कर रहे है.जिसके बाद डीपीओ ने पत्र जारी किया था.