Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2020 के परिपेक्ष्य में सारण जिला के अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में कराने के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारण जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना, जानें नंबर

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश से इसके लिए तिथि निर्धारित की गयी है. शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को 3 से 12 अगस्त 2020 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना होगा.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

•स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी सिविल सर्जन को जारी किया निर्देश

•साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी व मजदूर की व्यवस्था करने का निर्देश

Chhapra: अब आइसोलेशन सेंटर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा आइसोलेशन सेंटर की नियमित साफ-सफाई की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने सभी जिला अधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में आइसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई एवं हाउसकीपिंग के संबंध में समुचित निर्देश दिए गए हैं। पत्र में आइसोलेशन सेंटर की साफ सफाई का कार्य जिला स्तर पर पूर्व से निर्धारित आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से कराये जाने की बात कही गयी है. साथ ही किसी कारण आउटसोर्स एजेंसी द्वारा आइसोलेशन सेंटर की समुचित साफ-सफाई नहीं होने की स्थिति में सफाई कर्मी की व्यवस्था बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंड एवं दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं.

नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए दैनिक मजदूर के रुप में रखे गए सफाई कर्मी को झाड़ू ,पोछा, वाइपर और बाल्टी , डस्टर, 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट, ब्लीचिंग पाउडर, फिनायल लिक्विड, फिनायल गोली, हरपिक आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा. पत्र में यह बताया गया है कि साफ-सफाई व सेनिटाईजेशन कार्य का पर्यवेक्षण सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी करेंगे तथा इनके द्वारा किए गए सत्यापन के आधार पर ही आउटसोर्स एजेंसी या सफाई कर्मी को भुगतान किया जाएगा।

कोविड-19 से बचाव के लिए साफ-सफाई जरूरी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष महत्व है। इसलिए अपने आसपास तथा कार्यस्थल का नियमित रूप से सफाई करें ताकि कोरोना के संक्रमण के साथ-साथ अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके।

नियमित रूप से किया जाएगा सैनिटाइजेशन

अब आइसोलेशन सेंटर को नियमित रूप से सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसको लेकर भी आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है। आइसोलेशन सेंटर के नोडल पदाधिकारी को नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

थूकने की आदत में हो रहा सुधार

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिस तरह पोस्टर, बैनर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाई गई है, उससे स्वच्छता अभियान को भी गति मिल रही है। राह चलते, ऑफिस व सार्वजनिक जगहों में इधर-उधर थूकने की आदत में सुधार हो रहा है। क्योंकि जो लोग पहले देखकर भी इग्नोर कर देते थे अब वहीं टोकने से भी नहीं चूक रहे है। कोरोना से बचाव को लेकर इधर उधर थूकने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

Chhapra: परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने एक बार फिर राजद के दामन थाम लिया है. सोमवार को पटना में छोटेलाल राय ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उपस्थित थे. इसके पूर्व पूर्व विधायक छोटेलाल राय राबड़ी देवी से भी मिले. छोटेलाल राय एक बार फिर परसा विधानसभा सीट से राजद की उम्मीदवारी ठोक रहे है. फिलहाल परसा विधानसभा सीट से चंद्रिका राय विधायक है. लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण इस बार वह राजद से किनारा लेने वाले है. जानकारों के मुताबिक़ तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे न्यायिक मुकदमे के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तल्ख़ी है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि चंद्रिका राय इस बार जदयू के दामन थामने वाले है. लेकिन इन चर्चाओं की अभी तक कही से पुष्टि नही हो पाई है. आने वाले परेशानियों को देखते हुए छोटेलाल राय ने लोजपा को छोड़ राजद के दामन थामते हुए इस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक दी है.

Chhapra: सारण SP हर किशोर राय ने जिले के 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को बदला गया है.

इसके तहत SI रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जलालपुर थानाध्यक्ष अरदुल इस्लाम को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. गरखा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को जलालपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दरियापुर थानाध्यक्ष को रसूलपुर थाना अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को परसा का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रितेश मिश्रा को बनियापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसआईटी सारण के अशोक कुमार को दरियापुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित अमितेश कुमार को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को मढौरा थानाध्यक्ष एवं मशरक अंचल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह को महिला थाना का थानाध्यक्ष और एकम अंचल के प्रभार में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर अकील अहमद को थाना अध्यक्ष सोनपुर बनाया गया है.

इसके तहत पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित ASI मोहन कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना अनुसंधान इकाई, ASI रविंद्र हरिजन को मरहौरा थाना अनुसंधान इकाई, ASI श्यामदास सिंह को जनता बाजार अनुसंधान इकाई, ASI उमेश ओझा को साजिद पुर थाना अनुसंधान अपर,थानाध्यक्ष, ASI रघुनाथ सिंह को दरियापुर थाना अनुसंधान इकाई, ASI ब्रज कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर में पुलिस के वेश में डकैती कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से तीन हज़ार रुपये भी बरामद किये गए है.

भगवान बाज़ार थाना में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास से शुक्रवार की सुबह 3 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में थाना क्षेत्र में 10/11 जुलाई की रात संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर हुई डकैती में संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त वर्दी तथा लूट के हिस्से का तीन हज़ार रूपया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोहराम नट को एक कट्टा दो गोली, लूट के तीन हज़ार रुपये, प्रयुक्त पुलिस वर्दी एवं मोबाइल बरामद किया है. जबकि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रवि कुमार को एक कट्टा दो गोली और गुदरी राय चौक निवासी पप्पू कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोहराम नट पर दाउदपुर और भगवान बाजार थाना में पूर्व से मामले दर्ज है. वही रवि कुमार पर तरैया और भगवान बाज़ार में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पु अ नि विकास कुमार, संतोष कुमार और भगवान बाज़ार थाना की टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है.

क्या था मामला
10/11 जुलाई की रात रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के के बोस के घर डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस डकैती को बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस बताकर घर खोलवाकर अंजाम दिया गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.     

इसे भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की वर्दी में चिकित्सक के घर घुसे डकैत, बन्दूक की नोंक पर की डकैती

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

Chhapra: छपरा में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है. वहीं वायरस से संक्रमित लोग भी तेजी से ठीक हो रहे है. सारण में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में 236 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. सारण में अब मात्र 89 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं कोरोना वायरस से अबतक तक जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है. सारण में वायरस से लोगों के ठीक होने का एवरेज भी काफी बेहतर है और इसमें सुधार हो रहा है. जो की सारण के लिए राहत की बात है.

औसतन 10 दिन में ठीक हो जा रहे मरीज

छपरा सदर अस्पताल के SMO डॉक्टर रंजीतेश ने बताया कि छपरा में कोरोनावायरस मरीजों को ठीक होने में औसतन 10 दिन लग रहे हैं. कई मरीज 4 से 5 दिन में भी ठीक हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कर सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के तहत इलाज किया जा रहा है ठीक होने के बाद अस्पताल से मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है.

लगभग मरीजों में कोई लक्षण नहीं

डॉक्टर रंजीतेश बताते हैं कि छपरा में जितने भी मरीज मिल रहे हैं लगभग मरीजों में कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं है. इक्का-दुक्का मरीज को हल्की बुखार जैसे सिम्पटम हैं. लेकिन बाकी सभी मरीजों को कोई लक्षण नहीं है. इन सभी को सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखकर इलाज किया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उन्हें कुछ दिनों तक होम क्वारन टाइन में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

छपरा में उठी लॉक डाउन करने की मांग

सारण जिले में हर रोज मामले पर रहे लेकिन छपरा शहर में कोई कोविड -19 का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के कई जिलों में कुछ दिनों के लॉकडाउन लगा दिया गया है छपरा में 45 मामले आने के बाद लॉक डाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. जिस तरह से कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Chhapra: सुशासन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेख़ौफ़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है.

ताजा मामला है छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास का जहाँ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी  में एक होमियोपैथी चिकित्सक के घर घुसकर बन्दूक की नोक पर लाखों के आभूषण और कीमती सामान की डकैती कर सभी को घर में बंद कर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भगवान बाजार पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत स्कूल के पास डॉ के के बोस के आवास पर करीब 11 से 12 बजे रात के आस पास अपराधियों ने डकैती की घटना को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया. पीड़ित डॉ के के बोस ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे जिनमे से एक ने वर्दी पहनी थी और अपने को भगवान बाज़ार थाना का बताया और कहा कि घर में अवैध हथियार है, तलाशी लेनी है. 

जिसके बाद उनके द्वारा ताला खोला गया और सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गए. जिसके बाद अपराधियों ने उनको पिस्टल की नोक पर ले लिया और घर वालों को रूम में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घर में रखे आभूषण, नकद और कुछ जरुरी कागजात, 3 मोबाइल वे अपने साथ ले गए और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला.

 इस डकैती में कितने के आभूषण लूटे गए है इसका आकलन किया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरा की जाँच की जा रही है. इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा भगवान बाज़ार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. समाचार अपडेट होने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने नया निर्देश जारी किया है. जिसके तहत वहां पढ़ने वाले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर विभाग ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम को त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया है. हालांकि यह कार्य जुलाई माह तक के लिए है.

शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ एवं डीपीओ एमडीएम को पत्र जारी कर कहा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने काले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाए.

जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर विद्यालयों में छात्रों का आना बंद है.साथ ही ग्रीष्मावकाश भी था. विद्यालयों में इस कार्य अवधि के लिए मई 24 दिन, जून में 30 दिन एवं जुलाई माह में 26 दिन कुल 80 दिनों के लिए के लिए वर्ग एक से पांच तक के छात्रों को प्रतिदिन 100 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 8 किलो खाद्यान्न तथा प्रतिदिन 4.48 रुपये के अनुसार 358 रुपये एवं वर्ग 6 से 8 तक के प्रति छात्र 150 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 12 किलो खाद्यान्न एवं प्रति छात्र 6.71 रुपये के अनुसार 536 रुपये दिए जाएंगे.

खाद्यान्न का वितरण विद्यालय द्वारा एक पंजी का निर्माण कर छात्रों के अभिभावक के बीच हस्ताक्षर कर किया जाएगा वही निर्धारित राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी.

पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में उपलब्ध खाद्यान्न के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अभिभावक मास्क पहनकर आएंगे. साथ ही साथ खाद्यान्न उठाव करने के साथ तुरंत छात्रों के खाते में डीबीटी की राशि भेजी जाए.

Chhapra: शिक्षा विभाग के विभिन्न संभाग में पदाधिकारियों को नए सिरे से प्रतिनियुक्त किया गया है. इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत करते हुए सभी प्रतिनियुक्त डीपीओ को अपने अपने आवंटित संभाग में प्रभार लेकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता को स्थापना शाखा, डीपीओ शकुंतला को लेखा योजना, डीपीओ राजन कुमार गिरी को सर्व शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा, मो शारिक अशरफ़ को माध्यमिक शिक्षा साक्षरता एवं प्रशिक्षण तथा डीपीओ संजय कुमार ठाकुर को मध्याह्न भोजन योजना का डीपीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

डीईओ ने कहा है कि विभागीय अधिसूचना के आलोक में 30 जून से सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी में करने को लेकर प्राधिकृत किया गया है. वही विगत दिनों सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड का स्थानांतरण सीतामढ़ी होने तथा डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता के अधीन स्थापना शाखा एवं मध्याह्न भोजन योजना शाखा का प्रभार होने को लेकर सभी डीपीओ के बीच समान रूप से कार्यो का आवंटन जिला पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर किया गया है.

Madhoura: सोमवार की रात सारण जिले के मढौरा प्रखण्ड मे गौरा ओपी क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को PMCH रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार गोपालपुर में स्थित एक फैक्ट्री के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक की मौत हो गई है. मृतकों में गौरा ओपी के जवईनिया गांव निवासी लखिचंद राय का 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार, वहीं दूसरा मृतक कोल्हापुर गांव निवासी जगदीश राय का 25 वर्षीय पुत्र गोविंदा राय बताया जा रहा है.

घटना की सूचना पाकर विधायक जितेंद्र राय भी अस्पताल पहुंचे. छपरा के सीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है वहीं तीन लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के  30 वर्षीय  राकेश राय, गोपालपुर गांव के 27 वर्षीय दीपक कुमार और उसी गांव से 22 साल का युवक भूपेंद्र कुमार शामिल है.

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के  30 वर्षीय  राकेश राय, गोपालपुर गांव के 27 वर्षीय दीपक कुमार और उसी गांव से 22 साल का युवक भूपेंद्र कुमार शामिल है

Saran/Parsa/Madhoura/Rivilganj: सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई.

परसा में महिला और पुरुष की मौत

परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी तथा जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी की मौत हो गई. इस दौरान मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी देवी तथा पुत्री रिंकू कुमारी भी झुलस गई. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं जगन्नाथपुर की मृतका भागमती देवी का पति सुहाग महतो तथा पड़ोसी अजय महतो की पत्नी सुभागा देवी भी ठनका की चपेट में आने से झुलस गए.उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी हैं.

ठनका गिरने से पचरुखी में हुई दो लोगों के मौत की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को मोबाईल पर दी.सूचना मिलने के साथ ही सीओ तुरंत पचरुखी पहुंचे एवं स्थानीय मुखिया के साथ पहले जगन्नाथपुर फिर पचरुखी पहुंचे.वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस के सहयोग से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये अविलम्ब देने की घोषणा की.

सीओ ने बताया कि राजेन्द्र मांझी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पलानी में था तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से राजेन्द्र मांझी की मौत हो गई. वहीं भागमती देवी अपने पति सुहाग महतो के साथ खेत घूमकर घर लौट रही थी. तभी बिजली गिर पड़ी व झुलसकर भागमती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मौत पर दुख जताया.