डबल डेकर: गांधी चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच निर्माण कार्य होगा प्रारंभ, न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटी
Chhapra: छपरा शहर में डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन डबल डेकर परियोजना का कार्य म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के कारण स्थगित था।
जिला प्रशासन एवं विभाग के समेकित प्रयास से न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इसलिए अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सकेगा।
निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम द्वारा म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच के खंड में कल बुधवार से ही निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है। अब शीघ्र ही संपूर्ण डबल डेकर का निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे छपरा वासी लाभान्वित हो सकेंगे।