Varanasi, 28 अगस्त 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस (22536/22535) में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला किया है। इनमें एक एसी तृतीय श्रेणी और एक एसी प्रथम श्रेणी का कोच शामिल होगा।

नई व्यवस्था 31 अगस्त 2025 से बनारस से और 3 सितम्बर 2025 से रामेश्वरम् से लागू होगी। इसके बाद ट्रेन की संशोधित संरचना इस प्रकार होगी—

  • जनरेटर सह लगेज यान – 1
  • एल.एस.आर.डी. – 1
  • साधारण द्वितीय श्रेणी – 4
  • शयनयान श्रेणी – 5
  • एसी इकोनॉमी तृतीय श्रेणी – 2
  • एसी तृतीय श्रेणी – 6
  • एसी द्वितीय श्रेणी – 2
  • एसी प्रथम श्रेणी – 1

कुल मिलाकर इस एक्सप्रेस में अब 22 आधुनिक एलएचबी कोच स्थाई रूप से लगेंगे।

Chhapra: रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गयी है. 

छपरा जंक्शन के लिए ट्रेनों की संख्या 5 जोड़ी बढ़ाई गई है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 13 जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन आरंभ किया जाएगा.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की सूची

02670/02669 छपरा चेन्नई एक्सप्रेस
05909/059010- डिब्रूगढ़ लालगढ़ दैनिक विशेष ट्रेन
05933/05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़ 
09051/09052- मुजफ्फरपुर- वलसाढ़ श्रमिक एक्सप्रेस 
02561/02562- जय नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रतिदिन

New Delhi: भारतीय रेलवे ने द्वारा देश में रिकॉर्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया है. रेलमंत्री पियूष गोयल ने इस परिचालन का वीडियो ट्वीट किया है.

रेलवे ने रेकार्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी की 4 ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग नाम से मालगाड़ी चलाने का यह प्रयोग किया जो सफल रहा. इसमें एक के बाद एक चार माल गाड़ियों को जोड़ा गया था.

रेलवे के अनुसार इससे एक बार में अधिक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है.

देखिये Video

नई दिल्ली: रेल गाड़ी के प्रति रुझान रखने वाले केरल के एक 12 वर्षीय छात्र ने अख़बारों की मदद से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है.

केरल के थ्रीसूर में रहने वाले अद्वैथ कृष्णा ने महज 3 दिनों में रेल का मॉडल तैयार किया है. कृष्णा ने अपनी कल्पना और कलकारी के माध्यम से इस सुन्दर रेल इंजिन और ट्रेन के मॉडल को तैयार किया है.

भारतीय रेल ने इस बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए उसकी कलाकृति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेन मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे है और शेयर भी कर रहे है.

देखिये वीडियो

New Delhi: प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे देश के किसी भी जिले से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने को तैयार है.


उक्त जानकारी ट्वीट करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इसके लिये जिला कलेक्टर को फंसे हुए श्रमिकों के नाम, व उनके गंतव्य स्टेशन की लिस्ट तैयार कर राज्य के नोडल ऑफिसर के माध्यम से रेलवे को आवेदन करना होगा.

इसी के साथ डिस्ट्रिक्ट कलैक्टर एक सूची और गंतव्य स्टेशन, रेलवे के स्टेट नोडल ऑफिसर को भी दे देंगे. इसके लिए निर्णय राज्य सरकार करेगी. रेलवे के इस पहल से राज्य अपने फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में समर्थ होंगे.

आपको बात दें कि फिलहाल देश के अलग अलग हिस्सों से विशेष श्रमिक ट्रेन चल रही है. साथ ही यात्रियों के लिए 15 विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 15 अलग अलग स्टेशनों के लिए चल रही है. देश में जारी lockdown फिलहाल 17 मई तक है.

Chhapra: मशरक-थावे-छपरा रेल रूट पर सोमवार को रेल‌ प्रशासन द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन चलाया गया. जो छपरा जंक्शन से चलकर मढौरा,मशरक, थावे होते हुए कप्तानगंज तक गयी. मेडिकल टीम में इंजीनियरिंग विभाग के संतोष कुमार यादव ने थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन खैरा,पटेरही,मढ़ौरा,श्यामकौरिया,मशरक राजापट्टी स्टेशनों पर रूकती हुई कप्तानगंज तक लगभग 500 सौ से ज्यादा कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

मेडिकल जांच स्पेशल ट्रेन के इंचार्ज एडीएन छपरा पीडब्लूआइ राजकुमार ने बताया कि रेल प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्पेशल ट्रेन से छपरा से थावे होते हुए कप्तानगंज तक मेडिकल जांच टीम सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों और रेल सुरक्षा बल के जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्वास्थ्य जांच की गई.

 

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध

उन्होंने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. लेकिन वर्तमान में मालगाड़ियां चल रही हैं और इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्वस्थ और सुरक्षित स्थिति में पटरियों को रखना आवश्यक है.यह सभी विभिन्न पदों पर स्टाफ द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पाया है. इनमें परिवहन का काम करने वाले डाइबर, बिजली इंजीनियर समेत गैंग मैन, ग्रुप डी स्टाफ,रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने के लिए रेलवे के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

New Delhi: मंगलवार की रात देशभर में संपूर्ण ब्लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद रेलवे ने भी बड़ी घोषणा की. अब देश मे 14 अप्रैल तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जायेगा. रेलवे की मेल, एक्सप्रेस तथा पैसेंजर सेवाएं 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

भारत मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए PM नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. इसके तुरंत बाद रेलवे का यह कदम सामने आया है. इससे पहले, रेलवे ने 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मालगाड़ी छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था.

हालांकि मालगाड़ी का परिचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा, रेलवे द्वारा मालगाड़ी से आवश्यक सामानों का परिवहन किया जा रहा है. इसमें खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की जरूरी चीजें शामिल हैं.

Siwan: सीवान स्टेशन पर विगत 8 दिसंबर को दिनदहाड़े प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई हत्या मामले का खुलासा हो गया है. इस हत्याकांड पीछे जो तथ्य पुलिस को हाँथ लगे है वे चौकाने वाले है. रेल पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो शक की सूई मृतक की पत्नी की ओर भी घूमी. प्रेम-प्रसंग में ही फैजल की हत्या की गयी. हत्या को उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर प्लान के तहत अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे अजहर उर्फ अज्जू दुलारे को सीवान नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शादी के बाद फिर भी फैजल इमाम की पत्नी से बातचीत करता था. इसी दौरान उसने युवती के पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि 8 दिसंबर को फैजल इमाम नाम के यात्री की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठा था. इस हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. घटना के दौरान गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के साथ उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर मौजूद थी और वो चीख-चीखकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे ने सभी को चौकाया है.

वाराणसी: भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 से 30 सितम्बर 2019 तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत 26 सितम्बर का दिन को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी वी.के.पंजियार द्वारा नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल चिकित्सालय, विभिन्न हेल्थ यूनिटों, मंडुवाडीह रेलवे कालोनी, वाराणसी सिटी रेलवे कालोनी जलविहार रेलवे कालोनी, छपरा रेलवे कालोनी, मऊ रेलवे कालोनी, सीवान रेलवे कालोनी, आजमगढ़, छपरा, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों के रेलवे आवासों एवं प्लेटफार्मों पर लगे वाटर कूलर, वाटर वेंडिंग मशीन, वाटर प्यूरीफायर से उपलब्ध पीने के पानी की शुद्धता, स्वच्छता एवं अबाध वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु व्यापक निरिक्षण, गहन जल परिक्षण एवं उपलब्धता की जांच किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा टी डी एस मानिटर के जरिये पानी की शुद्धता की जाँच की गई और आवश्यकतानुसार सुधार भी किये गये. इस अवसर नामित अधिकारीयों द्वारा गाड़ियों एवं स्टेशन पर पीने के पानी की उपलब्धता, वाटर टैप, फ़िल्टर प्लांट, पानी का टी.डी.एस. रेटिंग, नलों एवं वाटर बूथों की सफाई, वाटर कूलरों एवं आर.ओ. प्यूरीफायर की विद्युत फिटिंग्स, खान-पान स्टालों पर रेल नीर की उपलब्धता की गहन जाँच की और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान स्टाल, वाटर बूथों, वाटर कूलरों एवं नलों की साफ-सफाई तथा स्टाल पर पेय पद्वार्थों के शुद्धता की जांच की गईं तथा उनको स्वच्छ रखने का निर्देश दिया गया. खाद्य स्टाल पर डस्ट बिन की उपलब्धता तथा पानी के नलों व् वाटर बुथों के आसपास ड्रेनेज एवं साफ-सफाई की व्यवस्था किया गया.

 

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Chhapra (H.K.Verma): Rail Wheel Plant at Bela under Dariapur block in Saran district has accelerated the pace of producing wheels for passenger trains and the Railway Board has fixed a target of 30 thousand of wheels of passenger trains during current fiscals. The plant has been working in three shifts to complete this target. Established in 2008, this plant started production of wheels for Goods trains in 2013. Since 2016, after a trial, the plant had been producing both wheels for goods and passenger trains.

       Disclosing this Sunny Vishwajit, C.P.R.O.(Chief Public Relation Officer) of this Plant said recently “ It has been a matter of pride for Biharis that wheels produced at this plant are being used in most of the important passenger and express trains of the country ” adding that this plant has shifted on paperless works with on line system for inviting tenders, quality and energy  management and has been certified by Green Co. Differentiating the wheels of Goods and Passenger trains, the CPRO said that there has been difference in weight and chemicals of both wheels. “The weight and radius of wheels of Goods has been 484 KG and 1000 mm respectively while for passenger wheels it has been 384 KG and 920 mm” informed the CPRO. 

Amit Kumar, a resident of Dighwara, who frequently visits this plant  said that on an average about 250 wheels are casted every day at this plant. In this connection he said that the plant has been second in India after Bengaluru and has produced 7465 wheels in 2013-14, 12,282 in 2014-15, 26716 in 2015-16, 28220 in 2016-17 and 26004 in 2017-18.