10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इन सब महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किशोर प्रसाद सुमन, बबीता कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह,अर्चना देवी,कुसुम शर्मा, विजया रानी, रितु कुमारी, कुमारी अंजली, कुमारी मुदिता रानी एवं ज्योति नवीन को मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।

ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का हुआ विस्तार, 35 फेरों के लिए बढ़ाया गया

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से ग्वालियर से चलाई जा रही 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 सितम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से बरौनी से चलाई जा रही 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 सितम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं शेष सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

 

बलिया सियालदह और टाटानगर थावे का ठहराव बढ़ा

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव मननपुर एवं बड़हिया स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 21.05 बजे पहुँचकर 21.07 बजे प्रस्थान करेगी।

– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 17.00 बजे पहुँचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 06.49 बजे पहुँचकर 06.51 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 21.09 बजे पहुँचकर 21.11 बजे प्रस्थान करेगी।

 

जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा अमनौर

Chhapra: 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 21 और 22 सितंबर को अमनौर में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक 14 अगस्त के अनुसार अमनौर को मेजबानी सौंपी गयी है। स्टुडेंट स्पोर्ट्स क्लब इसका आयोजन करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टुडेंट क्लब की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव ब्रजकिशोर सिंह समेत चमन तिवारी, दिनेश प्रसाद, कमलजीत, अंबिका बाबु, संतोष, निशांत सिंह, पप्पू सिंह, चंद्रकेत जी आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैश्वणव ने बताया कि केन्द्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की नई योजना लाई है। इसे यूनिफाइड पेंशन योजना का नाम दिया गया है। सरकारी कर्मचारी इसका विकल्प चुन सकते हैं। इसका लाभ केन्द्र के 23 लाख सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं। इसके अलावा नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त फैसले को मंजूरी प्रदान की।

उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार भी इस तरीके को अपना सकती हैं। राज्य सरकारों के शामिल होने पर 90 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों पर इसका भार नहीं पड़ेगा। सरकार एक साल में 6 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च करेगी। यह खर्च साल दर साल बढ़ेगा।

केन्द्रीय मंत्री वैश्वणव ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नई योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी तरह से विचार कर श्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाया है। आने वाली जनरेशन पर प्रभाव न पड़े इसके लिए सभी योगदान वर्तमान में ही किया जाएगा और भविष्य पर बोझ नहीं डाला जाएगा।

इसके अलावा कैबिनेट ने उच्च प्रदर्शन जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति’ को मंजूरी दी है। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तीन योजनाओं को जोड़ते हुए विज्ञान धारा योजना को मंजूरी दी गई है।

पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। बिहार के लोग रोजगार की तालाश में वर्षों से पलायन कर रहे हैं। पलायन की कीमत भी चुका रहें हैं। बिहार से अन्य राज्यों में प्रवासी की जिंदगी जीने वाले बिहारी जब दुर्गा पूजा छठ और दिवाली पर घर आना चाहते हैं, तो उन्हें ट्रेनों में टिकटें नहीं मिलती, जिसका फ्लाइट कंपनियां फायदा उठाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेनों में अभी से ही नो रूम का बोर्ड लग गया। 31 अक्टूबर को दिवाली है लेकिन मुंबई-पटना मार्ग पर किराया 24 अक्टूबर से ही बढ़ा हुआ है। 24 अक्टूबर को न्यूनतम किराया 11 हजार 589 रुपये है।

ट्रेनों में जगह नहीं है और विमान किराये की महंगाई दो से तीन गुना तक बढ़ चुकी है। बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड टंग चुका है। विमानन कंपनियां मौके का फायदा उठाते हुए बिहार आने वाले यात्रियों की जेब पर चपत लगाने की तैयारी में हैं। बिहार आने के लिए तीन प्रमुख एयरपोर्ट है, इनमें उत्तर बिहार के 21 जिलों के लिए मात्र दरभंगा एयरपोर्ट ही साधन हैं, वहीं दक्षिण बिहार में दो एयरपोर्ट है इनमें एक राजधानी पटना और दूसरा गया है।

छठ-दिवाली में आने वाले विमानों का किराया महंगा होने की वजह से एक छोटे परिवार को भी हवाई टिकट में एक लाख रुपये के आसपास खर्च करना पड़ रहा है। बिहार में पर्व-त्योहारों के समय में हर दिन विमानों से लगभग 12 से 13 हजार यात्री आते हैं। वहीं ट्रेनों में त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों का आना-जाना होता है। बिहार आने वाली संपूर्ण क्रांति, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, उत्तर बिहार सम्पर्क क्रान्ति, सप्त क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, संघमित्रा, पुणे पटना, लोकमान्य तिलक टर्मिनल पटना एक्सप्रेस, विक्रमशिला, मगध, गरीब रथ और श्रमजीवी में दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही टिकटों की मारामारी है। दिवाली से लेकर छठ तक अधिकतर ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लगा हुआ है।

31 अक्टूबर को दिवाली है लेकिन मुंबई-पटना मार्ग पर किराया 24 अक्टूबर से ही बढ़ा हुआ है। 24 अक्टूबर को न्यूनतम किराया 11 हजार 589 रुपये है। इस दिन अधिकतम किराया 16010 रुपये हो गया है। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर किराया छह से सात हजार के बीच रहता है। दिवाली के एक दिन पहले यानी 30 को अधिकतर विमान फुल हो गए हैं। इस दिन इंडिगो की मुंबई-पटना फ्लाइट का किराया 15 हजार 999 है। 31 अक्टूबर को किराया 17 हजार 259 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली-पटना मार्ग पर भी किराया आसमान छू रहा है। दिवाली से एक दिन पहले स्पाइस जेट की उड़ान का अधिकतम किराया 28 हजार 461 रुपये पर पहुंच गया है। इस दिन सुबह की फ्लाइट का न्यूनतम किराया 9943 रुपये है। वहीं छठ के पहले तीन नवंबर को दिल्ली-पटना मार्ग पर अधिकतम किराया 17 हजार 53 रुपये है।

मुंबई-दरभंगा मार्ग पर 20 अक्टूबर को किराया 14 हजार 142 रुपये है। वहीं 27 अक्टूबर को इस मार्ग पर न्यूनतम किराया 18 हजार रुपये है। जैसे-जैसे दिवाली और छठ करीब आ रहा है किराया तीन से चार हजार रुपए प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-दरभंगा मार्ग पर सामान्य दिनों से किराया दो से ढाई गुना अधिक हो गया है।

Chhapra: सारण जिला के मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी० दिनेश प्रसाद शराब सेवन के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं।

दिनांक-22.08.2024 को अंचल निरीक्षक, मढ़ौरा के आदेशानुसार मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद का शराब सेवन के लिए जांच कराया गया जिसकी पुष्टि मकेर थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से की गयी।

उनके इस कृत से बिहार में लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उत्सरंचन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया। इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद को शराव सेवन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 24.08.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश की अध्यक्षता में श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता की आवास पर हुई। जिसमें विगत वर्ष विजयादशमी समारोह की समीक्षा, चर्चा और सदस्यों ने अपने विचार रखें । 

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष विजयादशमी समारोह और भी भव्य होगा। विगत वर्ष कई ऐसे आतिशबाजी के आयोजन किये गए थे जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र थे। एलईडी स्क्रीन और बीम लाइट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत कई वर्षों से विजयादशमी समारोह समिति रावण वध का कार्यक्रम करता आ रहा है। पिछले वर्ष समिति के द्वारा बजट में वृद्धि की गई थी। अन्य बड़े शहरों में होने वाले रावण वध के कार्यक्रम जैसा आयोजन अपने शहर छपरा में हो इसको लेकर के समिति इस वर्ष सभी वर्गों के लोगों को आयोजन से जोड़ने की मुहिम जल्द ही शुरू करेगी। इस वर्ष समिति के सभी सदस्यों ने कई बड़े फैसले पर सहमति जताई है। शोभा यात्रा से लेकर रामलीला के मंचन तक के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य तैयार हैं।

इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव राजू नयन शर्मा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, विभूति नारायण शर्मा, शंकर देव सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, धनंजय कुमार, एस जेड रिजवी, राजेश कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, हेमंत राज, डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ राजनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो को बिहार STF के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 23.08.24 को पानापुर थाना पुलिस द्वारा पानापुर थाना कांड सं0-06/14, दिनांक 02.02.14, धारा-147/148/149/302/201 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित तथा 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो, पिता- स्व० चन्द्रमा महतो, सा० – वसंतपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को पानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पानापुर थाना एवं बिहार STF के जवान शामिल थें।

बारामुला, 24 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जाारी है।

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के राफियाबाद इलाके में पुलिस एवं 32 राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त टीम की आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस दौरान एक आतंकी मारा गया। सुरक्षा बलों ने कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुणे, 24 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले मे स्थित पौड के पास शनिवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है।

हादसे के वक्त यह हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। तेज बारिश के दौरान मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे।

पुणे (ग्रामीण) के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि इस दुर्घटना में कोई घायल हुआ है क्या ? ये भयानक हादसा पौड के पास घोटावडे में हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है।  

पत्र में कहा गया है कि दिनाँक 29 अगस्त 2024 को दोपहर एक बजे बोर्ड की बैठक बुलाने हेतु सभी सदस्यों को सूचना निर्गत की जाय।

पत्र में बैठक का जो एजेंडा बताया गया है उसमें वित्तिय वर्ष 2024-25 का बजट की सम्पुष्टि, संपत्ति कर पर ब्याज एवं जुर्माना के माफी हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति हेतु प्रस्ताव, जल जमाव से जुड़ी वैसी सड़को का सूची तैयार की जाए जो राज्यवित्त आयोग की राशि से निर्माण कराई जा सके, विभागीय कार्य कराने के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड में 30 लाख तक की योजना सड़क नाला निर्माण पर चर्चा, सफाई एजेंसी की कार्य की समीक्षा, बुडको द्वारा कार्य की समीक्षा, स्ट्रीट लाइट की समीक्षा, पिछली बैठक की कार्य की समीक्षा,  IEC एजेंसी पर चर्चा, असर्वेक्षित भूमि पर आवास योजना स्वीकृति हेतु चर्चा, कबीर अंत्येष्टि योजना को सरल बनाने हेतु चर्चा, छपरा नगर निगम क्षेत्र में Precast Dranage System के निर्माण पर चर्चा, अन्यान्य शामिल हैं .

वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षदों ने भी आवेदन देकर नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए पत्र नगर आयुक्त को भेजा है।

 छपरा नगर निगम के पार्षदों ने महापौर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोर्ड की बैठक बुलाने की नगर आयुक्त से की मांग