Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश की अध्यक्षता में श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता की आवास पर हुई। जिसमें विगत वर्ष विजयादशमी समारोह की समीक्षा, चर्चा और सदस्यों ने अपने विचार रखें ।
विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष विजयादशमी समारोह और भी भव्य होगा। विगत वर्ष कई ऐसे आतिशबाजी के आयोजन किये गए थे जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र थे। एलईडी स्क्रीन और बीम लाइट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था।
कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत कई वर्षों से विजयादशमी समारोह समिति रावण वध का कार्यक्रम करता आ रहा है। पिछले वर्ष समिति के द्वारा बजट में वृद्धि की गई थी। अन्य बड़े शहरों में होने वाले रावण वध के कार्यक्रम जैसा आयोजन अपने शहर छपरा में हो इसको लेकर के समिति इस वर्ष सभी वर्गों के लोगों को आयोजन से जोड़ने की मुहिम जल्द ही शुरू करेगी। इस वर्ष समिति के सभी सदस्यों ने कई बड़े फैसले पर सहमति जताई है। शोभा यात्रा से लेकर रामलीला के मंचन तक के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य तैयार हैं।
इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव राजू नयन शर्मा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, विभूति नारायण शर्मा, शंकर देव सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, धनंजय कुमार, एस जेड रिजवी, राजेश कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, हेमंत राज, डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ राजनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।