Chhapra: सारण जिला के मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी० दिनेश प्रसाद शराब सेवन के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं।
दिनांक-22.08.2024 को अंचल निरीक्षक, मढ़ौरा के आदेशानुसार मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद का शराब सेवन के लिए जांच कराया गया जिसकी पुष्टि मकेर थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से की गयी।
उनके इस कृत से बिहार में लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उत्सरंचन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया। इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद को शराव सेवन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 24.08.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।