Chhapra: बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की जयंती सभी शक्ति केंद्रों पर मनाई जाएगी. संगठन के कार्यकर्ता घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाएंगे.

इस आशाय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सभी मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. सभी कार्यकर्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्रों पर जिले के सभी पदाधिकारी, वरीय कार्यकर्तागण एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाया जाना है.

इस अवसर पर शक्ति केंद्रों द्वारा अपने आसपास के दलित बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. वही जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शान्तनु सिंह, विवेक सिंह ने पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर भर्त्सना करते हुए छपरा जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि जो लोग आवश्यक सामग्री के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बाहर जा रहे हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन अभद्र रूप से व्यवहार ना करें साथ ही जनता से भी लॉक डाउन में प्रशासन का सहयोग करने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया.

Chhapra: Lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इस दौरान सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदेशी पर्यटक का चोरी हुआ सामान सारण पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि Lockdown की अवधि 23 मार्च से 12 अप्रैल तक में जिले में 42 लोगों को इसका पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वही 47 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1645 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही 27 लाख 7 हज़ार 7 सौ की जुर्माना राशि वसूल की है. इसे भी पढ़ें: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

Lockdown के दौरान लोगों को बगैर किसी अत्यंत जरुरी काम के बाहर निकलने की मनाही है. बावजूद इसके सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बारात रही है.

Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों का आम लोगों ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. शनिवार को छपरा के डॉक्टर हर्दन वसु लेन में जब गश्ती करते हुए पुलिस बलों की टीम पहुंची तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस वालों की आरती उतारी और तिलक लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: सारण: जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, आधा दर्जन घायल

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

लोगों द्वारा सम्मान पाकर पुलिस वाले भी काफी खुश नजर आए और ड्यूटी पर तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि लोग घरों में सुरक्षित रह सके इसके लिए पुलिस वाले कड़ी धूप में सड़कों पर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि कोई लॉक डाउन उनका उल्लंघन ना करें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. पुलिस के हौसले को बढ़ाने के लिए लोगों ने एक छोटी सी पहल की और पुलिस का हौसला भी बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से 42 शिक्षकों की मौत, राज्य सरकार मौन : ब्रजवासी

इसे भी पढ़ें: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

इस दौरान मुहल्ले के एके श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिता वर्मा , शिखा वर्मा, अश्मिता अविराज, अक्षित, अभीराज, निखिल कुमार समेत तमाम मोहल्ले वासी घर से बाहर निकले और पुलिस वालों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. लोगों ने बताया कि ऐसा करने से उन तमाम कोरोनावायरस से लड़ने वाले वारियर्स का हौसला बढ़ेगा.

लॉक डाउन के बाद देशभर से तमाम ऐसे वीडियो और तस्वीरें आती रही है. जहां लोग पुलिस वालों का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. कहीं लोग पुष्पों की वर्षा कर रहे हैं तो कहीं लोग उनकी आरती उतार रहे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

Chhapra: पुलिस को लोग अक्सर नकारात्मक रूप में देखते है. वही कोरोना के इस महामारी के दौर में पुलिस पदाधिकारी और सिपाही अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात है.

पुलिस का एक सकारात्मक और मानवीय चेहरा छपरा में देखने को मिला जब बैंक से पैसा निकलने पहुंचे दो युवकों को बैंक बंद होने से पैसा नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस वालों ने उनसे जानना चाहा कि वे कहाँ आये है. उन्होंने उससे पूछा कि घर में खाना है न? इसी बीच एक पुलिस वाले ने अपनी जेब से 200 रुपये उन युवकों को देकर उनसे सामान खरीद लेने की बात कही. साथ में यह भी हिदायत दी कि पैसे से ख़रीदे गए सामान को घर ले जाना. पैसा खर्च नहीं कर देना.

इसे भी पढे: राशन कार्ड बनाने को लेकर अफवाह पर DM ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इसे भी पढे NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार 

इसे भी पढे : Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल है. जिसे देख लोग सारण पुलिस के इन जवानों की तारीफ करते नहीं थक रहे है. सभी पुलिस के इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे है.

बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक बंद था. हालांकि पैसे निकालने जा रहे हैं लड़कों को इसकी जानकारी नहीं थी. नगरपालिका चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने युवकों को रोककर पूछा और उनकी मदद की. पुलिस के इस मदद की पहल से दोनों लड़के भी काफी खुश दिखे और हाथ जोड़कर पुलिस वालों का आभार भी जताया.  

इसे भी पढे Lockdown: यात्री गाड़ियों के संचलन पर फिलहाल नहीं हुआ है कोई निर्णय: रेलवे
लॉक डाउन के समय पुलिस वाले हर तरफ मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं भी जरूरतमंदों के बीच लगातार फूड पैकेट वितरण कर रहे है. कुछ दिनों पहले सारण पुलिस ने एक वृद्ध मरीज को अस्पताल पहुँचा कर एक मिसाल पेश की थी. इस विषम परिस्थिति में पुलिस जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है सभी उन्हें सलाम कर रहें है.   

Chhapra: सारण और सीवान जिला की सीमा को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिपेक्ष्य में सीवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें.

यहाँ बनाये गए है चेक पोस्ट
जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

आपको बता दें कि गुरुवार को जिले की सीवान से लगने वाले 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाने और 24 घंटे सधन चेकिंग करने का संयुक्त आदेश जारी किया गया था. इन पॉइंट्स पर दण्डिधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है.

बेगुसराय: Lockdown के दौरान हर कोई अपने घर में अधिक समय दे रहा है. ऐसे में कुछ लोग फुर्सत के इस क्षण को बेहतरीन बनाने में जुटे है और अपने आइडिया से समाज को भी प्रेरणा दे रहे है.

इसी तरह का एक प्रयास बेगूसराय के एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर ने किया है. इन्होने अपने विद्यालय के 10000 स्क्वायर फीट छत को खेत में बदल दिया है. विद्यालय के निदेशक ने अपने पूरे छत को सब्जियों की खेती कर रहे है. इसके लिए प्लास्टिक के ड्रम में मिटटी भर कर उपयोग किया गया है. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी 

भारद्वाज गुरुकुल आवासीय विद्यालय के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि परिवार के साथ विद्यालय में ही रह रहे हैं. इस दौरान उन्हें एक अच्छा आईडिया आया और उन्होंने अपने गरम हो रहे छत को देखते हुए एक ऐसी व्यवस्था की उनसे कई समस्याएं एक साथ दूर हो गई. कद्दू नेनुआ करेला जैसे लत्तर वाले सब्जियों के लिए अपने छत को प्लास्टिक ड्रम में मिट्टी भरकर खेत में बदल दिया और उसके बाद लतर वाली सब्जियों के लिए जाली तैयार की. इस जाली में जब सब्जियां फैलने लगेगी तो इनसे जो छांव होगी वह छत को ठंडा रखेगी. जिससे नीचे रहने वाले लोगों को आराम मिलेगा और छत गर्म नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन और बच्चों को बिना केमिकल वाली सब्जियां मिलेगी जो इनको सेहतमंद भी बनाएगा. शिव प्रकाश भारद्वाज ने अपने इस आइडिया को सोशल मीडिया में शेयर किया है जो लोगों में काफी पॉपुलर हो रहा है लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

Chhapra: खाद, बीज, कृषि रसायन एवं कृषि यंत्र की दुकानें और कृषि उपकरण मरम्मति केन्द्र निर्धारित अवधि में खुले रहेंगे ताकि किसी को कृषि कार्य में परेशानी नहीं हो. वही कृषि यंत्रो के आवागमन पर रोक नहीं है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को मदद पहुँचाने में सारण जिला राज्य में अव्वल: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि किसान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कटनी एवं दौनी सहित सभी तरह के कृषि कार्य जारी रखें. इसे लॉकडाउन की परिधि में नहीं रखा गया है.

बनवा सकते हैं वाहन पास
जिलाधिकारी ने कहा है कि कम्बाइन्ड हारवेस्टर एवं रीपर कम वाइन्डर मशीन जिसका उपयोग गेहूँ की कटायी में किया जाता है उसके आवागमन या परिवहन पर कोई रोक नही और यदि किसान जरूरी समझें तो इनके संचालन हेतु एवं अन्य आवश्यक सेवा जैसे हारवेस्टर के चालक को बाहर से लाने एवं अन्य कार्यों हेतु जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन देकर अपर समाहर्त्ता सारण से वाहन पास बनवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

जिला कृषि नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला कृषि कार्यालय सारण में एक नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या-06152-248042 पर स्थापित किया गया है. जिसपर कार्यालय अवधि में समस्याओं के समाधान हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी के मोo 9431818738 पर भी संपर्क किया जा सकता है.इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: बुधवार से मंडुआडीह और काठगोदाम के बीच चलेगी पार्सल ट्रेन

पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी
जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी तथा इससे संबंधित सामग्रियों के आवागमन पर भी रोक नहीं है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी के मो0-9431242767 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें: छपरा पहुंच डीआरएम ने जाना कर्मचारियों का हाल, बांटे फल और मास्क

Gorakhapur: रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन किया जाना है. इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा.

ट्रेन के परिचालन का यह है समय

पार्सल ट्रेन नंबर- एन. ई. आर.01

मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल 2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर
गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे,  बलिया से 08.05 बजे,
छपरा से 09.25 बजे,
सीवान से 10.20 बजे,
देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे,
बस्ती से 13.15 बजे,
गोंडा में 14.20 बजे,
लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे,
बरेली से 19.30 बजे,
रामपुर से 20.15 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी.

वही एन.ई.आर.02

काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9 अप्रैल, 11अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल, 2020 को
काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे,
बरेली से 08.40 बजे,
लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे,
गोंडा में 13.45 बजे,
बस्ती से 14.50 बजे,
गोरखपुर से 15.45 बजे,
देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे,
छपरा से 19.05 बजे,
बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी.

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली, रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी.

इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 00608 गोरखपुर- यशवन्त पुर पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल 2020 को 13.00 बजे प्रस्थान कर पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी, नागपुर बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, विजयवाड़ा, गुदुर, चेन्नई, जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी.

Chhapra: Lockdown में मंगलवार को शहर में अजीबोगरीब नजारा दिखा. छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता के आवास पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. महिला और पुरुष सभी कतारबद्ध होकर खड़े थे. Lockdown में Social Distancing मेंटेनेंस तो दूर की बात थी लोग अपनी सुरक्षा को दरकिनार करते हुए बिना मास्क और गमछा मुँह पर लगाये लाइन में खड़े थे. Lockdown में इतने लोगों के एक साथ पुलिस विधायक आवास पर खड़े देख भी भौचक थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए विधायक आवास पर लगी भीड़ को हटाया. इसके लिए उसे बल का प्रयोग करना पड़ा. कुछ देर बाद आवास पर स्थिति सामान्य हुई.

दरअसल लोगों को यह मालूम चला था कि विधायक आवास पर डॉ सी एन गुप्ता द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है. लोग इसकी पड़ताल करते विधायक आवास पहुंच गए. लोगों की भीड़ देख और लोग भी कतारबद्ध हो गए. इसबीच Lockdown और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी. करीब 500 से अधिक लोग बिना Social Distancing मेंटेनेंस के खड़े थे.

वही इस घटनाक्रम पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी ने ऐसा अफवाह उड़ा दिया था कि मेरे आवास पर राशन बांटा जा रहा है. जिसके बाद अचानक महिला-पुरुषों की भीड़ मेरे घर के बाहर एकत्र हो गयी. कुछ लोग मेरे आवास पर ऐसी शिकायत लेकर आए थे कि डीलर राशन नहीं दे रहा है या फिर मेरा कार्ड नहीं है. जिन्हे समझाया गया कि अधिकारियों से बात करके समस्या दूर की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आमजन मानस भ्रम में नहीं पड़े. किसी को भी राशन वितरण सम्बंधित शिकायत या भोजन की कमी हो तो वो सीधे मेरे नंबर पर बात करें. परेशानी को प्रशासन की मदद से दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

छपरा: Corona Virus को लेकर सभी Lockdown में अपने घरों के अंदर रहकर तरह तरह के कार्य कर रहे है. वैसे में एक बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रस्तुति देकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए धन जुटा रहा है.

Lockdown की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील के बाद से ही इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से फेसबुक के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देे रहा है और लोगो से इस विपदा के समय मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान देने का आग्रह कर रहा है. यह प्रस्तुति 31 मार्च तक जारी रहेगी.

शहर के साहेबगंज निवासी मनीष कुमार और रस्मिता शाह के 6 वर्षीय पल साक्षी नाम के इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से प्रतिदिन Facebook पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. गीत संगीत के माध्यम से लोगों का इस Lockdown की अवधि में मनोरंजन कर देश मे आयी इस विपदा को भगाने में अपनी भागीदारी दान देकर सुनिश्चित करने का आह्वान किया जा रहा है. इसके लिए पल साक्षी ने अपनी माँ का बैंक खाता संख्या भी प्रकाशित किया है. जहाँ लोग आपदा राहत कोष के लिए दान कर सकते है. इस चैरिटी से आने वाली पूरी राशि सरकार के आपदा राहत कोष में जमा की जाएगी.

पल साक्षी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी है जिससे सभी देश आज विपदा में है. हमारे देश भारत मे भी यह संक्रमण पहुंच चुका है. ऐसे में इस विपदा के समय सभी को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए जिससे कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाया जा सकें. साक्षी का कहना है कि मेरे द्वारा लॉक डाउन में इस चैरिटी का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे मिलने वाली राशि को वह सरकार के देगी जिससे कि सरकार राहत कोष से उन लोगों की मदद कर सकें जो इसकी चपेट में आ रहे है. यह एक प्रयास है जिससे संक्रमित लोगो को मदद पहुंचाया जा सकें. उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि सभी अपने अनुसार राहत कोष में दान देकर सरकार के हाथ को मजबूत करें.

वही रस्मिता शाह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऑनलाइन चैरिटी किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि हम सरकार को इस आपदा के समय ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर अपने देश को मजबूत बनाये. ऑनलाइन देखने वालों ने इस कार्य की सराहना की है.

अबतक ऑनलाइन देखने वालों ने 9415 रुपये की रकम सरकार के राहत कोष में देने के लिए दान किया है. जिसे 31 मार्च के लाइव के बाद भेज दिया जाएगा.

Chhapra: Lockdown में दिल्ली और अन्य दूसरे प्रान्त से आने वालों की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिले में प्रवेश के साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वालों के रहने एवं खाने की व्यवस्था के साथ साथ उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि बिहार आने वाले व्यक्तियों को निर्धारित स्थल पर रखकर उनके भोजन की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जाँच और क्वेरेंटाईन से संबंधित निदेषों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: राज्य समेत अन्य राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाईन जारी, कोषांग का हुआ गठन

इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी माँझी से समन्वय स्थापित कर स्थलों को चिन्हित कर लें. वही बीडीओ एवं सीओ माँझी को निदेश दिया गया है कि उक्त चयनित स्थलों पर भोजन, पानी और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायेंगे और वहाँ आवसित किये जाने वाले लोगों के निबंधन की व्यवस्था करेंगे.

सिविल सर्जन को आवासित लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: सारण जिला प्रशासन ने तय किया आटा, तेल, चीनी समेत 23 खाद्य पदार्थों का रेट, यहां देखिए लिस्ट

रविवार से माँझी के दलन सिंह उच्च विद्यालय में भी आपदा राहत केन्द्र खुल गया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस केन्द्र का निरीक्षण कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि कार्यहित में प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित विभिन्न विभागों यथा मनरेगा, शिक्षा, आपूर्ति, सहकारिता, श्रम, सांख्यिकी, पंचायतीराज विभाग के सभी पर्यवेक्षक/कर्मी से प्रतिदिन आवश्यकता अनुसार कार्य लिया जाय. पर्यवेक्षक, कर्मी प्रखंड विकास पदधिकारी के निदेशानुसार कार्य संपादित करेंगे. इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों से की अपील, कहा-घरों में रहकर देश का करें सहयोग

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लॉकडाउन की स्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुरूप हीं कार्य लेंगे. वही जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा स्थित आपदा राहत केन्द्र पर 46 लोग, सोनपुर अनुमंडल में आपदा राहत केन्द्र में 54, मढ़ौरा अनुमंडल में आपदा राहत केन्द्र पर 32 और दलन सिंह उच्च विद्यालय माँझी आपदा राहत केन्द्र पर 165 लोग आवसित है.

Chhapra: छपरा में लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाज़ारी कर रहे दुकानदारों क्व खिलाफ SDM अभिलाषा शर्मा ने अभियान चलाया. सदर SDM अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न किराना दुकानों में छापा मारा, SDM ने साहेबगंज व अन्य स्थानों पर स्थित राशन दुकानों में उन्होंने छापा मारा. इस दौरान साहेबगंज चौक समीप स्थित दुकान व दहियावां में स्थित दो दुकानों के मालिकों को मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचते हुए पकड़ लिया. इसके बाद SDM ने कारवाई करते हुए दुकानदारों के ऊपर FIR भी किया.

SDM ने बताया कि कई किराना दुकानदारों के विरुद्ध आटा के कालाबाजारी करने एवं अधिक दर लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी.इसके बाद इन जगहों पर छापेमारी की गई है. यही नहीं साहेबगंज स्थित आटा मिल के मालिक पर भी मनमानी दाम में आटा बेचने पर FIR कराया गया.

दुकानदारों द्वारा दाल 140 रुपये प्रति किलो, व 25 किलो का आटा 825 रुपये में बेचा रहा था जो मूल दाम स्व काफी ज्यादा था. SDM ने बताया कि दुकानदारो की मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी प्रतिदिन छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

प्रखंड स्तर पर भी टीम बनाकर जांच एवं कार्रवाई कराई जा रही है. जांच के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छपरा दल बल के साथ मौजूद थे.