छपरा में कालाबाज़ारी कर रहे कई किराना दुकानों में SDM ने मारा छापा, FIR कराया दर्ज

Chhapra: छपरा में लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाज़ारी कर रहे दुकानदारों क्व खिलाफ SDM अभिलाषा शर्मा ने अभियान चलाया. सदर SDM अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न किराना दुकानों में छापा मारा, SDM ने साहेबगंज व अन्य स्थानों पर स्थित राशन दुकानों में उन्होंने छापा मारा. इस दौरान साहेबगंज चौक समीप स्थित दुकान व दहियावां में स्थित दो दुकानों के मालिकों को मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचते हुए पकड़ लिया. इसके बाद SDM ने कारवाई करते हुए दुकानदारों के ऊपर FIR भी किया.

SDM ने बताया कि कई किराना दुकानदारों के विरुद्ध आटा के कालाबाजारी करने एवं अधिक दर लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी.इसके बाद इन जगहों पर छापेमारी की गई है. यही नहीं साहेबगंज स्थित आटा मिल के मालिक पर भी मनमानी दाम में आटा बेचने पर FIR कराया गया.

दुकानदारों द्वारा दाल 140 रुपये प्रति किलो, व 25 किलो का आटा 825 रुपये में बेचा रहा था जो मूल दाम स्व काफी ज्यादा था. SDM ने बताया कि दुकानदारो की मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी प्रतिदिन छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

प्रखंड स्तर पर भी टीम बनाकर जांच एवं कार्रवाई कराई जा रही है. जांच के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छपरा दल बल के साथ मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.