Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. जो 24×7 कार्य कर रहा है.

 

किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति की सूचना इस केन्द्र पर अविलंब दी जा सकती है.

केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के दूरभाष नम्बर निम्नलिखित हैं:
06152-245023

6AM-2PM तारक नाथ सिंह- 6206391704
2PM-10PM विशाल कुमार- 8340497820
10PM-6AM संजीव कुमार यादव- 9110129998

इसके साथ ही जिले के सभी SDO, CO और BDO को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी हुए है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

Chhapra: छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. शनिवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया, दरअसल समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलखंड के आसपास पुल धंसने से रेल आवागमन ठप हो गया. जिसके बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया तो कुछ को निरस्त कर दिया गया. इसमें छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल रही.

छपरा से होकर गुजरने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को छपरा के बदले मुजफ्फरपुर से डायरेक्ट मोतिहारी होकर गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति को गोरखपुर से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि रात 12:30 बजे से ही ट्रैक बाधित होने के कारण 11061 लोकमान्य तिलक दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा, 15530 आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के साथ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.

सारण के साथ बिहार के कई जिलों में 28 तारीख तक भारी बारिश की चेतावनी है. जिसके बाद रेल यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है.

Chhapra: सांतवी आर्थिक गणना सर्वेक्षण 2019 के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रगणक और पर्यवेक्षकों का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: त्योहार के दौरान सक्षम स्वीकृति के बिना कोई पदाधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे: जिलाधिकारी

मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस होगा सर्वेक्षण कार्य
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि गणना कार्य में संलग्न प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस कार्य करेंगे. सर्वेक्षण एक पंचायत में पांच से दस प्रगणक करेंगे एवं इनके कार्य का पर्यवेक्षण कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालक करेंगें.

द्वितीय स्तर पर जिला स्तर के आधिकारी इसका पयवेक्षण करेंगे जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति का गठन इस गणना के त्वरित संचालन एवं उत्पन कठिनाईयों के निराकरण हेतु किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण जिले स्थित सभी उद्यमां एवं उनमे कार्यरत श्रम बल, रोजगार के सबंध में आकड़े एकत्रित करने का कार्य करेगा इस आर्थिक गणना के दौरान सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक जिले के प्रत्येक घर, चाहे वह गाँव में हो या शहर में, जाकर लोगों के आर्थिक क्रियाकलाप का आँकड़ा एकत्रित करेंगे. जिले के प्रत्येक घर से जो आँकड़ा एकत्रित किया जाएगा उसके लिए लोगो का सक्रिय योगदान आवश्यक होगा.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: हाथी पर होगा माता का आगमन, नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ

प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा किया जाएगा एकत्रित
उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब प्रगणन घर जाएँ, तो पूछे गए सवालों का सही से उत्तर देकर उनका सहयोग करें, जिससे सरकार सभी लोगों के संबंध में लाभकारी नीतियाँ बना सके.

सातवीं आर्थिक गणना पहली बार पुरी तरह से पेपरलेस है, यह गणना पूरी तरह से मोबाईल ऐप पर आधारित है. इसके लिए भारत सरकार ने कॉमन सर्विस सेन्टरों को गणना की जिम्मेदारी दी है.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस आर्थिक गणना में प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा प्रगणकों द्वारा एकत्रित किया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने तरह के आर्थिक क्रियाकलाप हो रहे है, और कितने लोग इसमें सम्मिलित है, इससे इनको कितना आय होता है. इससे सरकार को देश में चल रहे आर्थिक क्रियाकलापों और उससे लाभान्वित होने वाले का आँकड़ा प्राप्त होने से बजट बनाते समय सभी का ध्यान रखने में सहुलियत होगी.

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के आलावा जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, जिला समन्वयक रवि शंकर सिंह एवं सी0एस0सी0भी0एल0ई विशाल कुमार, प्रकाश रंजन, दिनेश कुमार, विकेश कुमार एवं प्रगणक की मौजूद रहें.

Chhapra: जिला में कार्यरत सभी जिला स्तरीय अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयों एवं तकनीकी पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेशित किया गया है कि बिना सक्षम स्तर की स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि निकट भविष्य में दुर्गापूजा और नवरात्रि त्योहार मनाये जाएँगे. जिसमें किसी भी आकस्मिक और विषय परिस्थिति में विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल के अन्दर सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ऐसे सभी पदाधिकारी जिन्हें अवकाश की स्वीकृति उनके वरीय विभागीय पदाधिकारी द्वारा दी जाती है, वे अवकाश स्वीकृत कराने के उपरान्त जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे. प्रखण्ड एवं अनुमण्डल में पदस्थापित सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से विधिवत् अनुमति स्वीकृति प्राप्त कर मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे. अपरिहार्य परिस्थिति में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला स्तरी अन्य सभी पदाधिकारी, जिलाधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

  • उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

इसुआपुर: वर्षो से भवन की कमी का दंश झेल रहे खोभारी साह उच्च विद्यालय में एक ओर जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई शुरू होगी वही इसके लिए भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

बुधवार को उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर वह कृत संकल्पित है. क्षेत्र के विकास में सबसे अमूल्य योगदान शिक्षा का है जबतक शैक्षणिक संस्थान का विकास नही होगा तब तक क्षेत्र के पूर्ण विकास की परिकल्पना अधूरी है.

श्री राय ने कहा कि खोभारी साह उच्च विद्यालय स्थापना काल से भवन, पुस्तकालय, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा था लेकिन अब यह समाप्त हो चुका है. विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा शुरू होने से जहाँ एक ओर यहाँ के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा साथ ही साथ यहाँ भवन निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं दो शिफ्ट में शिक्षा लेते है. जिसके कारण ना सिर्फ उनको पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनका सिलेबस भी पूर्ण नही हो पाता है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मैं यहां आया उसी दिन मैंने प्रण किया कि अगली बार मैं तब ही यहां आऊँगा जब इस विद्यालय में भवन की समस्या दूर करूंगा. सदन में प्रश्नकाल, आवेदन और सीएम से वार्ता कर इस विद्यालय के विकास तथा शैक्षणिक विकास की पहल की गई. जिसका लाभ हुआ कि पूरे राज्य में 10 उच्च विद्यालय को उच्चतर विद्यालय में प्रोन्नत किया गया जिसमें 4 विद्यालय सिर्फ तरैया विधानसभा क्षेत्र के है.

उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नाव को चलाने के लिए शिक्षा जरूरी है. यहाँ भविष्य का निर्माण होता है. एक जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्र के बच्चो के भविष्य की चिंता मेरी है. शिक्षा, विद्यालय और उसके उपस्कर के लिए मेरा प्रयास हमेशा है और रहेगा. लेकिन मेरा प्रयास तभी सफल होगा जब इस विद्यालय का नया भवन निर्माण पूर्ण होगा और बच्चे उसमे बैठकर पढ़ने लगें. उनको पुस्तकालय मिले, शिक्षको को बैठने की जगह मिले.

उन्होंने विद्यालय के भूमिदाता रामचंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया गया.

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया भगवान बैठा, राजकिशोर सिंह, छविनाथ सिंह, विजय राय, धर्मेंद्र राय, श्याम तिवारी, दुलारचंद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के जिला स्कूल में रविवार को बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वावधान में टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स का पहली बार आयोजन हुआ. जिसमें काफी संख्या में छात्र -छात्राओं ने भाग लिया.

प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति बनाई गई है. प्रतियोगिता के संयोजक नसीम अख्तर ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच गणितीय फोबिया को दूर करने से है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष कक्षा छः से नवम तक के छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.आगामी वर्ष से इस प्रतियोगिता का आयोजन वृहत्त पैमाने पर किया जाएगा, साथ ही साथ उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को भी मौका मिलेगा.

 

प्रमंडलीय स्तर पर जिला स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में कुल 485 बच्चों ने हिस्सा लिया इस दौरान छपरा सीवान गोपालगंज के विभिन्न छात्र-छात्रा मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी SSA को उपाध्यक्ष एवं गणित शिक्षक नसीम अख्तर , बी.बी. राम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नगरा को संयोजक बनाया गया है. वहीं इस मौके पर राजन कुमार, शिक्षक एवं बलवंत कुमार शिक्षक उप संयोजक एवं मिशन गुणवत्ता समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया.

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, इससे नाता तोड़े: श्याम बिहारी अग्रवाल
अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं. इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनें थैलियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया.

रैली में प्लास्टिक छोड़ों, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करों, जानवरों पर ना अत्याचार करों, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक हैं जानलेवा, जान लो आदि स्लोगन के नारे लगाएं गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया.

रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई.

रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Chhapra: शहर के मुकरेरा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय मिलन समारोह सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आने वाली 150वीं जयंती को पूर्ण रूप से समर्पित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

कार्यक्रम में जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह, एसडीएस के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, जेपीयू के प्रोफेसर एचके वर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सभी विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने दीप प्रज्वलित करके किया.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक ने अंगवस्त्र देकर किया. इस भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया.

सभी प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी से जुड़े तथा उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य को अपने विचारों के माध्यम से दर्शाया. कुछ बच्चों ने उनसे जुड़ी कविताओं और गीतों को भी वादन किया. किसि ने गांधीजी के योगदान की चर्चा की तो किसी ने भारत व विश्व को दिए उनके सत्य के विचार के कारण उनको एक मसीहा बताया.

निर्णायक की भूमिका में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह तथा प्रोफेसर एसके वर्मा व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. बच्चों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को घोषित किए. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्राचार्य इंजीनियर नीलम सिंह ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य उपलब्धियों को रेखांकित कर प्रतिभागी को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने की बात कही.

प्रोफेसर एचके वर्मा ने अपने मंतव्य द्वारा धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि कोई भी धर्म छोटा या बड़ा नहीं होता तथा बिना आपस में भेदभाव की एकजुटता के साथ जीवन यापन व्यतीत करने की प्रेरणा दी. इसके अतिरिक्त कुलपति ने अपने भाषण में विवेकानंद के विचारों का समर्थन किया था तथा गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन का अनुसरण करने को अभी प्रेरित किया.उन्होंने सभी बच्चों को अपना सुभाषिस प्रदान करते उन्होंने अनुशासित तथा आत्मविश्वास होने का संदेश दिया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी रक्षा, अलीशा मीनाक्षी, अमन श्रेया अंकित ने हिंदी भाषा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष एवं गौरव अग्रवाल ने किया.

Chhapra: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, सिविल सर्जन मधेश्वर झा‌, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला, फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

31 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.

रक्तदान महादान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मौत ना हो.

स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को सकार करने के लिए जो कार्य कर रहे हैं. वह काफी सराहनीय है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान का महत्व का पता तब लगता है जब कोई अपना रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. इसलिए कहा गया है रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान न दूजा.

शिविर में सोनी कुमारी, शहजादा खान, मोहम्मद आसिफ, आदित्य मिश्रा, अमन कुमार, मनीषा प्रियम, जेपी भाटी, विकी आनंद, जयमाला देवी, शेख नौशाद आदि युवाओं ने रक्तदान किया.

Chhapra: शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर पिछले 55 सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जा रहा है. नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा और लाइटों की सजावट आकर्षण का केंद्र होता है. बाहर से आए कारीगरों द्वारा पंडाल एवं मूर्तियों को भव्य रूप दिया जाता है.

 

बंगाल से आए पंडाल कारीगर लादेन जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा में छपरा शहर में पंडाल बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष कुछ नया लोगों को देखने को मिले यह हमारी कोशिश रहती है. इस वर्ष लगभग 400 बॉस और प्लाई वूड और कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 1 महीने से यह कार्य शुरू कर दिया जाता है.

मूर्तिकार विपिन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 महीने पूर्व से हम मूर्ति को बनाना शुरू करते हैं और सप्तमी तक अंतिम रूप देने में कामयाब होते हैं. हमारी कोशिश होती है शहर में बन रहे अन्य पूजा पंडालों स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य हो.

दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक छपरा के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि 1965 से नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 55 सालों सालों में समिति द्वारा भक्तजनों के लिए सुंदर और भव्य मूर्ति और पंडाल बनाने की कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि लाइट डेकोरेशन सोहेल खान द्वारा किया जाता है. वही समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत राय, महासचिव बबलू, संरक्षक शकल राय, शेखर सिन्हा, विजय कुमार निराला, गौरव कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहती है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में सारण जिला के प्रतिभावान पॉवर लिफ्टर विकास कुमार को नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

सीनियर नेशनल पॉवर लिफि्ंटग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन पटना के मोंईन उल हक स्टेडियम में 13 से 15 सितम्बर के बीच किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चैम्पियनशीप में विकास कुमार द्वारा 106 किलोग्राम के साथ कुल 660 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया जो सारण ही नहीं बल्कि राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

विकास कुमार पूर्व में जिला समान्य शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण कुछ माह पूर्व सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में किया गया है.A valid URL was not provided.