Chhapra: आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि विभागीय प्रक्रिया के तहत चयन से संबंधित शिकायत के लिए परिवादी संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास वाद दायर करें. जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वाद की सुनवाई कर 30 दिनों के अंदर संदर्भित मामले का निष्पादन किया जायेगा. वाद की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर परिवादी द्वारा 30 दिनों के अंदर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के यहाँ अपील वाद दायर किया जायेगा. जिसकी सुनवाई कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को 45 दिनों के अंदर वाद का निष्पादन करने का प्रावधान है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला प्रोगाम पदाधिकारी, आईसीडीएस के निर्णय से असंतुष्ट होने पर रिवीजन हेतु आयुक्त, सारण प्रमण्डल के न्यायालय में परिवादी अपना वाद दायर कर सकते हैं.

इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियां को निदेश दिया गया कि सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित अगर परिवादी से वाद प्राप्त होता है तो अविलंब इसकी सुनवाई कर नियमानुसार वाद का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगी.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेयअस्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

गुरुवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ कर सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल मिली है.

बंगाल और उड़ीसा में बड़े सोना लूट की घटना को दिया था अंजाम

गिफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया व विशाल ने विभिन्न राज्यों में सोने व चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण एसपी ने बताया कि इनका कनेक्शन बंगाल के अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा के भदरख में इसके गिरोह द्वारा लगभग 4 किलो सोना लूटा गया था और 5 किलो चांदी लूटी गई थी. 2015 में छुड़ीया के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं 2017 में कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण दुकान से इसके गिरोह द्वारा 1.5 किलो सोना लूटा गया था, जिसमें पुलिस के साथ इनकाउंटर में अपराधी को गोली भी लगी थी. इस घटना में दूसरा गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार उर्फ गोविंदा वांछित था. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.


रेल कर्मी की हत्या की बना रहे थे योजना

पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे कर्मी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे एसपी ने बताया कि पैसे लेकर रेलवे कॉलोनी में यह दोनों अपराधी किसी रेलकर्मी की हत्या योजना बना रहे थे हालांकि पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है सारंग ने बताया कि उनका कनेक्शन बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से है आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी विशाल कुमार रसूलपूर थाना क्षेत्र में हुए सवर्ण दुकान में लूट की घटना में शामिल था. इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन विशाल फरार था. वहीं एसपी ने बताया कि विशाल कुमार उर्फ गोविंद को पुलिस 2 साल से खोज रही थी. 


10 से अधिक मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया सारण ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जलालपुर, नगरा, समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके तहत धारा 25(1-बी), धारा 399/402, धारा 394, धारा 26/35, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज हैं.वहीं दूसरे अपराधी विशाल उर्फ गोविंद जो सारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साजित पूर का रहने वाला है इसके खिलाफ भी लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. इसके खिलाफ रसूलपुर, गरखा थाना में मामले दर्ज है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पु नि कर्मवीर प्रसाद सिंह, एसआईटी पु नि रूपेश कुमार वर्मा, स अ नि रणजीत कुमार, यशवंत कुमार, एसआईटी के सिपाही लव कुमार, रामानंद, धर्मेंद्र शामिल थे.

two-criminals-arrested-from-chhapra

A valid URL was not provided.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

Chhapra: सारण की धरती पर पहली बार सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का 3 और 4 दिसंबर को आयोजन होगा. इस समारोह के ब्रांड एम्बेस्डर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा होंगे.

समारोह के दौरान कुल आठ देशों की चालीस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. जो की अलग अलग केटेगरी जैसे डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन और ट्राइबल मुख्यतः होंगी. समारोह में फिल्मों के बीच प्रतियोगिता होगी और इसमें ज्यूरी बोर्ड में वरिष्ठ फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर, फ़िल्मकार व लेखक धीरज मिश्र और अंतर्राष्ट्रीय ख़्याती प्राप्त लद्दाखी फ़िल्मकार स्टेनज़ीन दोरजी होंगे.

दो दिवसीय समारोह के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टर क्लास, डायरेक्टर्स के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी होना सुनिश्चित है.मॉस मीडिया और सिनेमा के स्टूडेंट रहे फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने बताया कि ” मैं स्वयं कई फिल्म समारोहों से जुड़ा रहा हूँ और जब बाहर ऐसे आयोजन देखता था, तो मन में एक भाव आता था की हमारे यहाँ भी काश ऐसे आयोजन होते. इस से समाज को एक नयी चेतना मिलेगी. समाज का मानसिक विकास हो सकेगा. लोग एक दूसरे की संस्कृति को जानेंगे. विचारों का आदान प्रदान हो सकेगा. ऐसे में मैंने एक कदम उठाया है अब आप सभी सारण वासियों को इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनके इसे सफल बनाना होगा”.

saran-international-film-festival-to-be-organise-at-chhapra

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा प्रकृति के संरक्षण को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक पेट्रोल पंप के समीप कई दशकों पुराने कुआं का जीर्णोद्धार व सफाई करायी गयी. क्लब के द्वारा यह प्रयास प्रकृति की रक्षा करते हुए पेयजल की व्यवस्था करने की एक पहल की शुरुआत है.

डिस्ट्रिक्ट मुख्य अतिथि गायत्री आर्याणी और क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस कुंए के साफ़ हो जाने से एक बार फिर से इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध और स्वच्छ जल मिल सकेगा. साथ ही प्रकृति की रक्षा हो सकेगी.

मुख्य अतिथि ने बताया कि क्लब द्वारा कई तरह के सामाजिक उत्थान व मानव विकास को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जिसके तहत जीर्णोद्धार कार्य किया गया. वहीं प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष के सबसे बड़े प्रोजेक्टों में से एक है, जो कि प्राकृतिक से जुड़ा है और राहगीरों के लिए स्वच्छ एवं प्राकृतिक जल इससे प्राप्त होगा. जो स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभदायक माना जाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुएं से चापाकल के माध्यम से भी लोगों को जल प्राप्त होने की व्यवस्था की जाएगी.

इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्य आशा शरण, शैला जैन, वीणा शरण, कांति पांडे, करुणा सिन्हा, अलका जैन, अनिमा, नीतू, सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रही. जबकि इस जीर्णोद्धार कार्य में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में राकेश नारायण सिन्हा, मनोज राय, जितेंद्र मिश्रा समेत स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा.

water source, inner wheel club, chhapra,

Chhapra: छपरा के नगर थाना से महज चंद क़दमों की दूरी पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से कैश लूट के प्रयास में विफल होने पर गोली मार दी. घटना पंकज सिनेमा एसबीआई बैंक के पास की है.

बताया जा रहा है कि प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी अपाचे बाइक से आये घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया और कैश छिनने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की जिससे पेट्रोल पंप के मालिक को सीने में गोली लग गई. वहीं आसपास अफरा-तफरी मची तो लोगों ने अपराधियों को घेर लिया और दौड़ा के पकड़ लिया.

घटना में घायल पेट्रोल पम्प का मालिक, गोपेश्वर नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार को आसपास के लोग सदर अस्पताल ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके तुरंत बाद सारण के डीआईजी, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. DIG ने बताया कि दो अपराधियों को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त बाइक का भी सत्यापन कराया जा रहा है. जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा.     

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी अपाचे बाइक से आए थे. जैसे ही अमित में बैंक में प्रवेश करते उससे पहले ही अपराधी बाहर उनसे कैश छीनने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. तभी आसपास के लोगों तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया और कैश भी सुरक्षित बैंक में रख दिया.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की पिटाई भी की और उनके बाइक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि पुलिस बाइक को जांच के लिए थाने ले गई.

पहले भी लूट के दौरान हुए थे घायल
यह पहली घटना नहीं है जब प्रसाद पेट्रोल पंप के मालिक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशशि की गई है. इससे पहले भी उनके साथ लूट का प्रयास किया गया था. लेकिन उस बार भी अपराधी लूट में असफल रहे थे. उस घटना में भी अमित घायल हुए थे.

इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. शहर के व्यस्ततम और नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर अपराधियों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है उससे साफ़ होता है कि पुलिस का खौफ उनमे नहीं है.

VIDEO

 

Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा वी० सेमीनरी में संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सर्व प्रथम सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया. जिसका नेतृत्व कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने संयुक्त रुप से किया.

तदोपरांत संस्था के जनक लॉर्ड वेडेन पावेल और उनकी पत्नी लेडी वेडेन पावेल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने आज के समय में स्काउटिंग की शिक्षा को अति आवश्यक बताया. दैनिक जीवन को सफल बनाने हेतु जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने संस्था के स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की.

उन्होंने बताया कि किस प्रकार लार्ड वेडेन पावेल ने अपने नौकरी के दौरान प्राप्त अनुभव को स्काउटिंग के विषय में जोड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक आंदोलन को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि 1910 में भारतीय बच्चो एवं 1911 में भारतीय बच्चियों हेतू स्काउटिंग गाइडिंग के प्रारंभ काल से भारत में मदन मोहन मालवीय, पंडित हृदयनाथ कुँजरु, एनी बेसेंट आदि के द्वारा विभिन्न नाम से संस्थाएं संचालित थी. जिसे देश की आजादी के उपरांत 1950 को सभी नाम और क्षेत्रों में संचालित स्काउटिंग और गाइडिंग की संस्थाओं को एकीकृत हुई जिसका नाम “द भारत स्काउट एंड गाइड” तथा राष्ट्रीय मुख्यालय बना इंदप्रस्थ स्टेट नई दिल्ली में.

इसके बाद संस्था का स्टिकर एक दूसरे को लगाया गया. इस दौरान वी० सेमिनरी के प्राचार्य डॉ मधेश्वर राय और जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण और अन्य पदाधिकारी गण को भी संस्था को स्टिकर लगाया गया.

scout guide 69th foundation day chhapra

Chhapra: छठ पर्व में शामिल होने अपने ससुराल गए शाखा प्रबंधक के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बंद घर मे लाखो रुपये के सामानों की चोरी की.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी डुमरा हरदिया ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश कुमार छठ में अपने ससुराल गोपालगंज गए थे. इस बीच बंद घर पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को वह अपने घर छठ के बाद वापस आये तो दरवाजा खोलने के बाद पूरा समान बिखड़ा पड़ा था. उन्हें सदमा लगा. अंदर सभी कमरों में सामान बिखरे थे. शादी की रस्म के लिए रखे गए गहने, कपड़े भी गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर मे रखे करीब 3 से 4 लाख रुपये के पैतृक गहने, करीब लाख रुपये नगद और एलईडी टीवी के साथ अन्य समानो की चोरी हुई है.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसी माह की 5 तारीख को उनकी बेटी की सासाराम में सगाई की रश्म थी. जिसको लेकर खरीददारी की गई थी. चोरों ने घर मे रखे सभी समानों की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि विगत 30 अक्टूबर को वह अपने घर चले गए और घर पूर्णतः बंद था.

उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार चोरों को मालूम था कि घर मे शादी के लिए समानो की खरीददारी हुई है और घर के सभी लोग नही है. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

VIDEO

 

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में की गयी.

इस समीक्षा बैठक में विधायक सोनुपर रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओ को निदेश दिया गया कि मेले से संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करायी जाय और मेले को आधुनिक स्वरूप दिया जाय. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था करायी जाय ताकि जो लोग भी मेला से जाएँ एक अच्छी अनुभूति लेकर जाएँं.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को दो भागों में बाँटकर सफायी की बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से दो अलग-अलग एजेन्सियों का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 2 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच मेला क्षेत्र में जाने वाली पथों के दोनों तरफ की सफायी करायी जाय. घाटों की सफायी कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले की पहचान पशु मेले के रूप में रही है. इस बार हाथी पालकों से भी संपर्क किया गया है और आशा है बड़ी संख्या में हाथी, घोड़े और गाय मेले में आयेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रग्बी फुटवाल (पुरूष एवं महिला) तथा पारम्परिक भारतीय परिधान में फैशन शो को जोड़ा जा रहा है. फैशन शो के लिए 40 फीट लम्बा रेम्प बनाने की व्यवस्था करायी जा रही है. खेलों में फुटबाल, हैण्डवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रग्वी फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

खेलों के पुरस्कार राशि में हुआ बढ़ोत्तरी
जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेलों के पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब प्रथम स्थान पर विजेता को 20 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

मेला में पर्यटक ग्राम, ग्रामश्री मंडप, शिल्प एवं हस्ताकला गैलरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेंगी जो काफी रोचक और जानकारीप्रद होंगी. मेले में रामायण मंचन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामालीला दिखायी जाएगी. मेले में स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा और पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी इसके लिए चौकियाँ खोली जाएगी. मोटर साइकिल एवं पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी और यातायात प्लान तैयार किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने एवं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था करायी जा रही है.

विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित मोबाइल जोन में सैमसंग कंपनी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित करके कंपनी के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को कई उपहार दिए जाएंगे. इस मौके पर क्विज कांटेस्ट का भी आयोजन किया गया है. इसमें सही जवाब देने वाले विजेताओं को कई विशेष उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा उपहार भी दिया गया. जिसमें किशन बरनवाल को नो 10 प्लस खरीदने पर A10S मॉडल उपहार में दिया गया. वहीं दूसरा पुरस्कार पूजा कुमारी को A10 मॉडल स्मार्टफोन गिफ्ट दिया गया. वहीं तीसरा पुरस्कार दीपक कुमार शर्मा को भी A10 S स्मार्टफोन गिफ्ट दिया गया.

इस दौरान शोरूम के मालिक अजय सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाइयां दी. शोरूम के मालिक ने बताया कि सैमसंग द्वारा ऑफर चल रहा है.जिसमें कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को मेगा गिफ्ट के साथ स्मार्टफोन व कई और गिफ्ट दिए जा रहे हैं. धनतेरस में भी यह गिफ्ट लोगों को दिया जाएगा.