Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी कप गिरफ्तार किया है.
इस दौरान बिट्टु कुमार, पिन्टु कुमार, मो ० इरफान को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या – 65/22 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, ठगी के मामलों में वांछित था तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा था.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है, जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता – अलिखेश सिंह सा० थाना – भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला – सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला – सारण ।
बरामदगी 
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या – 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या – 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या – 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या – 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या – 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या – 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या – 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या – 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान
थावे – छपरा खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड /लोको पायलट रनिंग रूम एवं वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का गहन निरीक्षण किया और वहाँ रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का संज्ञान लिया, उनकी समस्याऐं सुनी और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों तथा थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया.

थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा दैनिक यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तियुक्त मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

तदुपरान्त महाप्रबंधक ने थावे -छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं एवं स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. गोपालगंज स्टेशन के बाद किमी सं 97/4-5 पर स्थित समपार सं 56C का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही गेट मैन महताब आलम का संरक्षा ज्ञान भी परखा और संतोषजनक उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रू 2500 का नगद पुरस्कार दिया.

उसके बाद महाप्रबंधक ने किमी सं-92/7-8 पर 2 डिग्री के कर्व सं 40 का निरीक्षण के दौरान मेजरमेन्ट किया जोकि मानक के अनुरूप पाया.

महाप्रबंधक श्रीअनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें…बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का भी गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गैंग मेठ इरफान अंजुम एवं गैंग के सदस्यों को सामूहिक रूप से रु 10000/- नगद पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें…स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

बसडीला-जलालपुर पथ पर लगा महाजाम

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय मांझागढ़, रतन सराय एवं शेर हाल्ट से होते हुए सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय को रु 5000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

इसके उपरांत उन्होंने किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं० 17 एवं टो संख्या-201A का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी पर प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/छपरा को रु5000 का नगद पुरस्कार दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बृजकिशोर हाल्ट, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट दिघवा दिघौली, कतालपुर हाल्ट, अल्हेपुर हाल्ट एवं राजापट्टी होते हुए किमी सं 42/1-2 पर घोघरी नदी पर निर्मित (1X45.70 मीटर स्पैन ) के मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और मेजर ब्रिज के नट-बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पुल पर पटरियों समेत ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सब कुछ मानक केअनुरूप मिलने पर प्रसन्न हुए और सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/वाराणसी कमलेश कुमार एवं उनकी BRI ब्रिज टीम को सामूहिक रूप से रु 20000/- नगद पुरस्कार दिया.

इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खण्ड के अल्ट्रासाउंड फ्लो डिटेक्शन टीम केअच्छे परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी वे/USFD एवं उनकी टीम को सामूहिक रूप से रु 10000/- का नगद पुरस्कार दिया. तदुपरान्त उन्होंने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा जं पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चन्दन अधिकारी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा०लक्ष्मी गुन्गियाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) एम.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अशोक सक्सेना, मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

मशरख के मगुराहा में गड्ढे में पलटी कार

Mashrakh: मशरख सहाजितपुर मुख्यपथ पर मगुरहा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ. कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई. जिनका उपचार किया किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे यह घटना हुई.

बताया जा रहा है कि उक्त पथ निर्माणधीन है. लेकिन निर्माणधीन कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मगुरहा के समीप बनाये गए सड़क पुलिया के दोनों और निर्माण में लापरवाही के कारण इसके पूर्व भी कई घटनाएं होते होते बची है.

मशरख से भागी लड़की को चंपारण में ऑर्केस्ट्रा से किया गया बरामद

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव से घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी चंपारण के गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है. जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया. जिसमें युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई.

इसको लेकर दर्ज कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण पाया गया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई.वही पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई.

प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया और 164 के बयान छपरा न्यायालय ले जाया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

सारण पुलिस ने सिर्फ जनवरी माह में 627 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 13457 लीटर शराब किया बरामद

Chhapra: समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में माह जनवरी 2021 में जिला पुलिस द्वारा 1156 संज्ञेय अपराध दर्ज कर कुल 993 अभियुक्तों (कुख्यात -63) को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत दर्ज कांडो में 627 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 13457 ली शराब बरामद किया गया है.

इस दौरान ALTF द्वारा मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत 87 कांड दर्ज कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 6978.5 ली शराब बरामद किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर 54900 ली0 अर्धनिर्मित शराब/पास विनिष्ट किया गया.

माह जनवरी 2021 में हत्या के 18 अभियुक्तों, लूट के 12, डकैती – 07, हत्या के प्रयास -57 एवं पुलिस पर हमला से संबंधित दर्ज कांडो में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

-पटना में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सारण को ओवऑल मिला तीसरा स्थान
-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
– पटना में 24 से 26 सितंबर तक हुआ आयोजन


छपरा। सारण जिला वुशू संघ के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड,8 सिल्वर, व 5 ब्रांज मेडल के साथ स्टेट वुशू चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। पटना के स्कॉलर अबोर्ड स्कूल में आयोजित 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया है। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, बिहार वूशु संघ के सी ई ओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट डॉ अमूल्य कुमार सिंह, पटना वूशु संघ के सूरज कुमार एवम अनूप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सारण के रूद्र कुमार,रिशु राज गुप्ता,कुणाल कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी , आकांक्षा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वंही पुष्कर चौबे, ऋषिकेश चौबे, अंश त्रिपाठी, मुस्कान परवीन को सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमांशु दुबे, अनुज कुमार, विवेक कुमार, आर्यन सुमन ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रितिक रौशन, गोलू कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है। उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Chhapra: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) न्यायालय के आदेश अनुसार जिला प्रशासन ने गुरुवार को नगर निगम और समाहरणालय के बीच खनुआ नाला पर निर्मित 61 दुकानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया.

इस मार्केट की दुकानों के बंदोबस्त के रद्द होने के बाद बंदोबस्तधारियों द्वारा स्वंय से दुकान को खाली कर दिया गया था. दुकानों को खाली करने का अंतिम समय 13 सितंबर तक दिया गया था. जिसके बाद आज से प्रशासन और नगर निगम के बुलडोजर यहां पहुंचे और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है.

हालांकि इसका एक दूसरा पहलू भी है. दुकानों की अनुज्ञप्ति अचानक रद्द होने से इस मार्केट में अपनी दुकान चलाने वाले दुकानदारों को रोजी के साधन के छीन जाने से भविष्य की चिंताएं सताने लगी है. कुछ दुकानदारों ने तो वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है, परंतु कुछ के पास तो कोई व्यवस्था नही है. जिससे वे सभी काफी चिंतित नजर आ रहें है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

Chhapra: बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अब टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. सारण जिला में टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका केंद्रों पर युवा काफी उत्साह में टीकाकरण के लिए पहुंचे थे. इन टीकाकरण केंद्रों पर लंबी लाइन सुबह से ही देखी गई. साथ ही युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

युवाओं ने टीकाकरण कराते अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया.

 

कुछ युवाओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी तस्वीरों को जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को टैग किया. इसके बाद उन सभी के उत्साह को ध्यान में रखते हुए और अन्य लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने भी सभी तस्वीरों को रिट्वीट किया. लगातार तस्वीरों को रिट्वीट कर जिलाधिकारी ने लोगों को प्रेरित करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना रिकवरी दर में हुआ सुधार, 80.71 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं में जो जोश देखा जा रहा है उससे सारण जिले में टीकाकरण अभियान ने अब जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. सारण में युवाओं के टीकाकरण के लिए 24 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जहां फिलहाल टीकाकारण चल रहा है. टीकाकरण के लिए युवाओं को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना है. युवाओं में उत्साह के कारण इसके स्लॉट तुरंत ही फुल हो जा रहें है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिले में टीकाकरण के लिए टीके की प्रयाप्त संख्या मौजूद है. यहां सभी को टिकट मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीकाकरण के लिए आप Arogya Setu App या Cowin पोर्टल से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का नम्बर अनिवार्य है. यहां आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र को चुन कर सिस्टम द्वारा तय दिन और समय पर केंद्र पर पहुंच कर टिका ले सकते है. इसे भी पढ़ें: 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें

Chhapra: वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर है. सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजा है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने के लिए सदर अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता होने के बावजूद प्लांट के नहीं रहने के कारण मरीजों के उचित ईलाज के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में काफी असुविधा होती है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अनुरोध किया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर सदर अस्पताल छपरा में 30Nm3/HR @90-92% purity पीएसए टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने करने के लिए आपकी कंपनी द्वारा सीआरएस के अंतर्गत संकलित प्रायफलन के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करने की कृपा की जाय. ताकि कोरोना संक्रमित सहित अन्य मरीजों के ईलाज में सहूलियत हो सके. ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमानित लागत 57.12 लाख रूपये है.

जिले में है कोरोना के 4000 से अधिक मरीज
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि सारण जिले में वर्तमान में लगभग 4000 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज है. जिसमें सदर अस्पताल के कोविड केयर सेन्टर में अभी कोरोना से संक्रमित 82 मरीज भरती है तथा पूरे अप्रैल माह में लगभग 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सदर अस्पताल में भर्ती किये गये थे. इसके साथ ही सामान्य तौर पर भी सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में लगभग 25-30 मरीज, एसएनसीयू में 12 बजे तथा आईसीयू में 06 मरीज बराबर ऑक्सीजन पर रहते हैं. इस तरह सदर अस्पताल में लगभग 150 ऐसे मरीज रहते हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है.

प्लांट लगने से ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता लगभग 1000 एलपीएम होगी. पीएसए का मतलब प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद हद तक समस्या दूर हो जाएगी. सदर अस्पताल सहित अन्य जगह चल रहे कोविड केयर सेंटर को भी यहां से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकेगा. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी दूर होने के बाद कोरोना मरीजों को अन्य जगहों के लिए रेफर करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.