Chhapra: कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आने के बाद पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो गयी है और इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को समाप्त घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ला है.

जिनमें कटहरीबाग, श्यामचक, साहेबगंज, भगवान बाजार, नबीगंज, ब्रहम्पुर, बड़ा तेलपा, हुसे छपरा, नई बाजार, दहियांवा स्थित नगीना सिंह की गली, दर्शन नगर स्थित शिल्पी सिनेमा के पास, काशि बाजार, महिमा नगर, साहेबगंज चौक के पास, कटहरीबाग सोनू शोरुम के पास, रुपगंज, दौलतगंज, रौजा, दारोगा राय चौक के पश्चिम, भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी, सलेमपुर पुलिस क्लब, रिविलगंज नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नं0-7 एवं केसी कॉलेज के पास.

छपरा सदर प्रखंड के ग्राम- धर्मपुरा, बलगहरा मुसेहरी, साढ़ा, उमा नगर, प्रभुनाथ नगर, चिरांद, तर्कवलिया, उत्तरी दहियांवा टोला, बनियापुर प्रखंड के ग्राम-मरीचा, पिरौटामेथा, दरियापुर प्रखंड के ग्राम-लोहछा डेरनी, सरैया, इसुआपुर प्रखंड के ग्राम सहवा, गड़खा प्रखंड के ग्राम-फुलवरिया, महम्मदा मंगल टोला, केवानी, माधोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम-मुबारकपुर, भुआलपुर, नेथुआ, पानापुर प्रखंड के ग्राम-दुबौली, ग्राम रसौली वार्ड नं0-7, मषरख प्रखंड के ग्राम-बेन छपरा, नगरा प्रखंड के ग्राम-शाहीपुर, मांझी प्रखंड के मझनपुरा, तरैया प्रखंड के ग्राम-नारायणपुर, दिघवारा प्रखंड के ग्राम- बस्ती जलाल एवं सोनपुर प्रखंड के ग्राम-गोपालपुर के वार्ड नं0-11, सैदपुर, रहिमपुर, शिकारपुर खडि़याडीह, गोपालपुर, जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रहर दियारा, शेख डुमरी, सबलपुर पूर्वी वार्ड संख्या-10, भरपुरा गंगाजल, गोविन्दचक वार्ड नं0-13 तथा जलालपुर प्रखंड के ग्राम-शकड्ड़ी बाजार शामिल हैं.

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर में पुलिस के वेश में डकैती कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से तीन हज़ार रुपये भी बरामद किये गए है.

भगवान बाज़ार थाना में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास से शुक्रवार की सुबह 3 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में थाना क्षेत्र में 10/11 जुलाई की रात संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर हुई डकैती में संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त वर्दी तथा लूट के हिस्से का तीन हज़ार रूपया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोहराम नट को एक कट्टा दो गोली, लूट के तीन हज़ार रुपये, प्रयुक्त पुलिस वर्दी एवं मोबाइल बरामद किया है. जबकि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रवि कुमार को एक कट्टा दो गोली और गुदरी राय चौक निवासी पप्पू कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोहराम नट पर दाउदपुर और भगवान बाजार थाना में पूर्व से मामले दर्ज है. वही रवि कुमार पर तरैया और भगवान बाज़ार में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पु अ नि विकास कुमार, संतोष कुमार और भगवान बाज़ार थाना की टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है.

क्या था मामला
10/11 जुलाई की रात रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के के बोस के घर डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस डकैती को बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस बताकर घर खोलवाकर अंजाम दिया गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.     

इसे भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की वर्दी में चिकित्सक के घर घुसे डकैत, बन्दूक की नोंक पर की डकैती

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.

Chhapra: सुशासन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेख़ौफ़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है.

ताजा मामला है छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास का जहाँ शुक्रवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की वर्दी  में एक होमियोपैथी चिकित्सक के घर घुसकर बन्दूक की नोक पर लाखों के आभूषण और कीमती सामान की डकैती कर सभी को घर में बंद कर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भगवान बाजार पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत स्कूल के पास डॉ के के बोस के आवास पर करीब 11 से 12 बजे रात के आस पास अपराधियों ने डकैती की घटना को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया. पीड़ित डॉ के के बोस ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे जिनमे से एक ने वर्दी पहनी थी और अपने को भगवान बाज़ार थाना का बताया और कहा कि घर में अवैध हथियार है, तलाशी लेनी है. 

जिसके बाद उनके द्वारा ताला खोला गया और सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गए. जिसके बाद अपराधियों ने उनको पिस्टल की नोक पर ले लिया और घर वालों को रूम में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घर में रखे आभूषण, नकद और कुछ जरुरी कागजात, 3 मोबाइल वे अपने साथ ले गए और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला.

 इस डकैती में कितने के आभूषण लूटे गए है इसका आकलन किया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरा की जाँच की जा रही है. इस सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा भगवान बाज़ार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. समाचार अपडेट होने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यालय एवं अन्य इकाइयों में वृक्षारोपण एवं झंडा तोलन का कार्यक्रम किया.

नगर अध्यक्ष बबिता वर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि यह छात्र संगठन आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास, समर्पण, संकल्प ओर संगठन के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को साकार करते हुए. अमृता कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. विचारधारा के नाते संगठन में जुड़ाव के कारण कार्यकर्ता जीवन पर्यन्त संगठन से जुड़ा महसूस करता है.

विभाग संयोजक बंशीधर ने कहा कि अभाविप 9 जुलाई, 1949 से लगातार अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही आज 72वां स्थापना दिवस हम सभी मना रहे हैं. जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह छात्र संगठन ऐसा छात्र संगठन है शिक्षक और छात्र एक पेड़ के नीचे होकर काम करते हैं और विचारधारा से जोड़ते हैं और परिवार ग्रुप से जुड़ जाते हैं.

जानकारी कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के दौलतगंज मुहल्ला और रेलवे कॉलोनी में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दौलतगंज में संक्रमित स्थल के उत्तर में रामबाबू की मिठाई दूकान के पास, दक्षिण में सरयू नदी, पूरब में निचली सड़क कन्हैया साह के घर के पास और पश्चिम में निचली सड़क चौधरी मेडिकल के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

वही भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी में संक्रमित स्थल के उत्तर में रेलवे लाईन के 20 मीटर पहले, दक्षिण में डॉ एम. के. पाण्डेय के क्लिनिक से उत्तर जाने वाली गली, पश्चिम में छपरा जं० जाने वाली गली और पूरब में कोनिया माई के मन्दिर जाने वाली गली तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे 51 हजार के इनामी राशि वाले कुख्यात समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण के एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जुलाई की रात 1:00 बजे तरैया थाना के मंझेपुर नहर रोड से दो अपराधियों को 143 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें पकड़ा गया अपराधी हरिराम तरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो कि बेहद कुख्यात अपराधी है. इस पर ₹51000 का इनाम भी था.

गिरफ्तार हरिराम इसी साल नगरा में 11 फरवरी को सीएसपी लूट, 13 फरवरी को फौजी के साथ लूट एवं हत्या के मामले में फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी और गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. इन घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी धीरंजन कुमार जो पानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह कई लूट कांडों में फरार चल रहा. हरिराम के पास से 80 किलो गांजा,एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल औरे धीरंजन कुमार के पास से 61 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. हरिराम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इसके खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें तरैया, इसुआपुर, पानापुर, मढौरा, नगर थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वही धीरंजन कुमार के खिलाफ पानापुर और अमनौर में मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव व् दोनों थानों की पुलिस शामिल थी.

Chhapra: छपरा से अनीता श्रीवास्तव को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में जगह दी गई है.

22 जून को प्रदेश कार्यालय की ओर से कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी की गई है. अनीता श्रीवास्तव 1994 से भाजपा की सक्रिय सदस्य रहीं हैं. वह महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साथ ही कई सत्रों में जिला की उपाध्यक्ष रही है. 

प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने के बाद उन्होंने बताया कि वह पार्टी के लिए हमेशा से समर्पित रही हैं. प्रदेश कार्यसमिति में जगह देकर महिला सशक्तिकरण को भी पार्टी ने बढ़ावा दिया है.

प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.  अनीता श्रीवास्तव फिलहाल शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है.  

 

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: योगाभ्यास कर निरोग रहने का लोगों ने लिया संकल्प
इसे भी पढ़ें: साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, दिखा खुबसूरत नजारा 

शहर के उपहार सेवा सदन में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, सांसद प्रतिनिधि इं सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह, सुपन राय, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ कुमार लदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राजू सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित थे.

शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक के साथ राजेश फैशन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है.

वही रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया. गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला के ब्राह्मण स्कूल के समीप युवक ने आत्महत्या कर ली युवक 12वीं का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ अंशु ने आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक काफी देर तक जब कमरे से बाहर युवक नहीं निकला परिजन काफी आवाज लगाइए. अंततः लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे तो युवक पंखे से लटका दिखा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra/Majhi: बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली माँझी जयप्रभा सेतु के मरम्मती के कार्य का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरिक्षण किया.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है. चाहे आम जनता हो या व्यवसायिक सब के लिए उपयोगी है. पुल के मरम्मती कार्य के लिए मैंने लोकसभा मे भी प्रश्न किया और सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इस दौरान उन्होंने मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक तथा अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आदेश दिया. साथ ही साथ बगल के बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सेतु के मरम्मती कार्य के लिए प्रयास काफी रहा है.

मौके पर युवा बीजेपीे नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से यह सेतु के मरम्मती का कार्य हो रहा है. जो काफी सराहनीय है.

आपको बताते चलें कि यह मरम्मती कार्य विधिवत दस- पंद्रह दिनो मे सम्पन्न हो जायेगा. जिससे बड़ी गाड़ीयो का भी आवागमन शुरू हो जायेगा. फिलहाल छोटी गाड़ीयो का आवागमन शुरू है. इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, हेमनरायण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बब्लू शर्मा, धर्मेद्र समाज, दिपक भारती, भरत माँझी, बलवंत सिंह , प्रियांशु राज , जयप्रकाश आदि थे.

Chhapra: छपरा शहर के साहेबगंज में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद आर्य समाज रोड से लेकर सोनार पट्टी तक की कई दुकानों को बंद करा दिया गया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया.

इसके तहत संक्रमित व्यक्ति के आवास से उत्तर में साहेब गंज चौक (आर्य समाज गली ), दक्षिण में मिश्री लाल स्कूल के गेट, पूरब में सोनार पट्टी चौक से दक्षिण जाने वाली गली व पश्चिम में गणेश बर्तन भंडार तक के एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.