वुशू चैंपियनशिप: पहली बार सारण के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड समेत कुल 25 मेडल हासिल किया

वुशू चैंपियनशिप: पहली बार सारण के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड समेत कुल 25 मेडल हासिल किया

-पटना में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सारण को ओवऑल मिला तीसरा स्थान
-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
– पटना में 24 से 26 सितंबर तक हुआ आयोजन


छपरा। सारण जिला वुशू संघ के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड,8 सिल्वर, व 5 ब्रांज मेडल के साथ स्टेट वुशू चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। पटना के स्कॉलर अबोर्ड स्कूल में आयोजित 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया है। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, बिहार वूशु संघ के सी ई ओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट डॉ अमूल्य कुमार सिंह, पटना वूशु संघ के सूरज कुमार एवम अनूप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सारण के रूद्र कुमार,रिशु राज गुप्ता,कुणाल कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी , आकांक्षा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वंही पुष्कर चौबे, ऋषिकेश चौबे, अंश त्रिपाठी, मुस्कान परवीन को सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमांशु दुबे, अनुज कुमार, विवेक कुमार, आर्यन सुमन ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रितिक रौशन, गोलू कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है। उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें