पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान
थावे – छपरा खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड /लोको पायलट रनिंग रूम एवं वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का गहन निरीक्षण किया और वहाँ रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का संज्ञान लिया, उनकी समस्याऐं सुनी और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों तथा थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया.

थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा दैनिक यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तियुक्त मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

तदुपरान्त महाप्रबंधक ने थावे -छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं एवं स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. गोपालगंज स्टेशन के बाद किमी सं 97/4-5 पर स्थित समपार सं 56C का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही गेट मैन महताब आलम का संरक्षा ज्ञान भी परखा और संतोषजनक उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रू 2500 का नगद पुरस्कार दिया.

उसके बाद महाप्रबंधक ने किमी सं-92/7-8 पर 2 डिग्री के कर्व सं 40 का निरीक्षण के दौरान मेजरमेन्ट किया जोकि मानक के अनुरूप पाया.

महाप्रबंधक श्रीअनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें…बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का भी गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गैंग मेठ इरफान अंजुम एवं गैंग के सदस्यों को सामूहिक रूप से रु 10000/- नगद पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें…स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

बसडीला-जलालपुर पथ पर लगा महाजाम

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय मांझागढ़, रतन सराय एवं शेर हाल्ट से होते हुए सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय को रु 5000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

इसके उपरांत उन्होंने किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं० 17 एवं टो संख्या-201A का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी पर प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/छपरा को रु5000 का नगद पुरस्कार दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बृजकिशोर हाल्ट, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट दिघवा दिघौली, कतालपुर हाल्ट, अल्हेपुर हाल्ट एवं राजापट्टी होते हुए किमी सं 42/1-2 पर घोघरी नदी पर निर्मित (1X45.70 मीटर स्पैन ) के मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और मेजर ब्रिज के नट-बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पुल पर पटरियों समेत ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सब कुछ मानक केअनुरूप मिलने पर प्रसन्न हुए और सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/वाराणसी कमलेश कुमार एवं उनकी BRI ब्रिज टीम को सामूहिक रूप से रु 20000/- नगद पुरस्कार दिया.

इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खण्ड के अल्ट्रासाउंड फ्लो डिटेक्शन टीम केअच्छे परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी वे/USFD एवं उनकी टीम को सामूहिक रूप से रु 10000/- का नगद पुरस्कार दिया. तदुपरान्त उन्होंने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा जं पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चन्दन अधिकारी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा०लक्ष्मी गुन्गियाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) एम.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अशोक सक्सेना, मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें