Chhapra: आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से इवीएम का एफएलएसी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. उक्त जानकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दीं. उन्होंने सभी उपस्थित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि से इस दौरान उपस्थित रह कर कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलसी हॉल में प्रातः नौ से संध्या सात बजे तक आगामी एक नवंबर तक प्रत्येक दिन कार्य की समाप्ति तक चलेगा.

एसओपी का होगा सख्ती से अनुपालन

श्री एकबाल ने बताया कि एफएलएसी में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है. दलों के प्रतिनिधियों को भी अध्यक्ष या सचिव का प्राधिकृत पत्र उपस्थापित करना होगा. हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित रहेगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लॉगबुक समेत विभिन्न प्रकार के पंजीयों पर अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे. साथ ही यदि वे चाहें तो सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील पर भी अपना साइन कर सकते हैं.

सीधे चुनाव आयोग करेगा निगरानी

एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था रहेगी. हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसे डीएम समेत राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर करेंगे. वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग करेगा. इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्यवाहियों को रिकार्ड किया जाएगा.

त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ पारदर्शिता का खास इन्तेजाम
मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार राय ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जाएगा. वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और चार एक का फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी को मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर ही प्रवेश करना होगा.

इसीआईएल ने भेजे हैं अपने 15 अभियंता

एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को अधिकारी द्वय ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है. जिसे इसीआईएल के अभियंता पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करेंगे. इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच होगी. तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग होगी. तत्पश्चात प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जाएंगे. अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया जाएगा. टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जाएगा. इस दौरान सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील का भी विशेष नंबर अपलोड किया जाएगा.

राज्य स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सारण फुटबॉल एवम वॉलीबॉल टीम का हुआ चयन 

Chhapra: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्कूली खेल फुटबॉल एवम वॉलीबॉल में भाग लेने वाली सारण टीम का चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ ।

सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में बालक अंडर 17 एवम 19 के एक सौ से अधिक स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। चयन प्रतियोगिता जिला स्कूल एवम राजेंद्र स्टेडियम में संपन्न हुआ।

जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चयन प्रतियोगिता की शुरुआत कराया। दोनो आयु वर्ग में सारण जिला के चयनित प्रतिभागी 67 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के चयनित होने के लिए 10 एवम 11 अक्तूबर को अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस दिन वॉलीबॉल का राज्य चयन प्रतियोगिता आरा (भोजपुर ) में जबकि फुटबॉल का चयन प्रतियोगिता बेतिया पश्चिम चंपारण में है।

जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने तकनीकी पदाधिकारियों से विमर्श के बाद चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।

उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह,किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार , मो0 इरफान, नीलाभ गुंजन, सुनील कुमार सिंह ,सुरज कुमार, सर्वेश कुमार , कुंदन कुमार , खुर्शीद आलम सहित अन्य ने सहयोग किया

चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची

राजन कुमार, संदीप कुमार, मनी सिंह, नितेश कुमार, आर्क कुमार महतो, अंकित कुमार महतो, बिट्टू कुमार प्रसाद, अक्षय कुमार, जितेंद्र प्रसाद ,रितिक कुमार मांझी ,कदीर अंसारी, ओम कुमार मांझी, अंकित कुमार, रोहन कुमार, सुमन कुमार

वॉलीबॉल खिलाड़ियों की सूची

अमित सिंह, पवन कुमार पांडे,आयुष कुमार सिंह, आयुष सिंह, सागर कुमार सिंह, प्रहार चौहान, पुष्पराज, अक्षत कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार।

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा । इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है

– 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 दिसम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

– 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।

बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण को लेकर छपरा से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 7 से 15 अक्टूबर,2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 19 अक्टूबर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीरण, मार्ग परितर्वन, रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट आरिजिनेशन निम्नवत् रहेगा।

निरस्तीकरण

– दरभंगा से 12 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 14 से 20 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 13 एवं 20 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-आनन्द विहार टर्मिनस से 14 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बापूधाम मोतीहारी से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा कचहरी से 15 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 16 से 20 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 16 से 25 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 15 से 19 अक्टूबर, तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 23 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– ग्वालियर से 11 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 12 से 20 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– रक्सौल से 16 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 17 से 20 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 15 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 11 एवं 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पाटलीपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

— गोमतीनगर से 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 19 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 20 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– कटिहार से 13 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 14 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 07 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 06 से 19 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 20 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी एवं यह गाड़ी गोरखपुर से 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी तथा इस गाड़ी का खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है।

– गोरखपुर से 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी एवं यह गाड़ी गोरखपुर से 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी तथा इस गाड़ी का खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।

– मुजफ्फरपुर से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 14, 17 एवं 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

-दरभंगा से 07 से 11 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– जम्मूतवी से 17 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– छपरा से 11 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।

– मथुरा से 11 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग

– एर्नाकुलम से 06 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकूलम से 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलायी जा रही है एवं 13 अक्टूबर, 2023 को एर्नाकुलम से 03 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

— हावड़ा से 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– लालगढ़ से 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 01 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घंटा रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 14 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 22551 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 3 घंटा 15 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– बरौनी से 17 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोण्डा में यात्रा समाप्त करेगी।

– लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा से चलायी जायेगी।

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा दशहरा, दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 02 त्योहार विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा ।

इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

07651 जलना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर, 2023 तक तथा 07652 छपरा-जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है। इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एस.एल.आर. के 02 कोच लगाये जायेंगे।

बिहार पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने पुतला फूंका 

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के नगर पालिका चौक पर बिहार सरकार मुर्दाबाद, छात्र विरोधी सरकार नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंका.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा बिहार के अंदर कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफल रूप से नहीं हो पा रहा है. कभी एसएससी, कभी बीपीएससी कभी बिहार पुलिस कभी एस आई का पेपर लीक हो जाता है. जिससे प्रतिभावान छात्रों का नुकसान हो रहा है. यह छात्रों के साथ धोखा है या छात्र विरोधी सरकार है.

काफी मेहनत और लगन के साथ बिहार के प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी करते हैं. जब परीक्षा देने जाते हैं तो इस आशा और विश्वास के साथ जाते हैं कि इस बार हमें सफलता मिल जाएगी परंतु परीक्षा देकर लौटते -लौटते पता चलता है कि बिहार के परीक्षाओं का पेपर लिक हो गया और परीक्षा स्थगित हो गई. आखिरकार यह ड्रामा कब तक चलेगा बिहार का छात्र नौजवान इस छात्र विरोधी सरकार को बिहार के सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

उधर बिहार में हत्या, लूट, अपहरण ,बलात्कार बैंक फिरौती के मामलों से पूरा बिहार आक्रांताओं का दंश झेल रहा है. बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है बिहार के मुखिया को इस्तीफा दे देने की आवश्यकता है.

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, सोशल मिडीया प्रमुख नितेश दूबे, आशीष कुमार रामजयपाल काॅलेज अध्यक्ष नितेश महराज, कॉलेज मंत्री आशीष कुमार पटेल, मो.मुस्ताक, गुड्डु कुमार, पिंटू कुमार धर्मेंद्र कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव ,अमर पांडे नगर सह मंत्री रोहित कुमार, प्रकाश कुमार बादल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजेंद्र कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम

Chhapra: सारण फॉरेस्ट डिविजन के द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजेंद्र महाविद्यालय के रूपेश कुमार निषाद को प्रथम, अनुप्रिया को द्वितीय तथा मोहित कुमार शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विदित है कि तीनों प्रतिभागी राजेंद्र कॉलेज के छात्र हैं।

राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तस्वीरों की अपनी एक भाषा होती है, अगर हम उसको कमरे में कैद कर लें तो अपनी कहानी वह खुद बयां करती है। प्रकृति, वन्य जीव आदि से संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन वन विभाग सारण के द्वारा किया गया था।

जिसमें जिला वन अधिकारी राम सुंदर एम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीव हमारे पर्यावरण को महान स्थिरता प्रदान करते हैं जिसमें वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्राकृतिक प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं और मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए वन्यजीवों को मारता है। इन सभी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितीयों पर रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा चुके है जिसमें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम भी है।इसमें सारण जिला के सभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिभागिता करनी थी।

छात्रों के उपलब्धि पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रो. संजय कुमार तथा तथा स्वयंसेविका अरुणिमा, शिप्रा, निधि, अंशु, तरन्नुम सहित सभी शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

पटना, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में जंगलराज की बानगी पूरी तरह से दिख रही है। एक तरफ अपराधी राज्य में बेलगाम हैं तो विधायक भी उनसे कम नहीं। वो भी सत्तारूढ़ जदयू के। नीतीश कुमार के विधायक सरेआम मीडिया कर्मियों से गाली-गलौच कर रहे हैं। नीतीश के विधायक मीडिया कर्मियों को कहते हैं कि तुम हमारे बाप हो। साथ ही उन्होंने इस तरह की बातें कही हैं जो सार्वजनिक तौर पर लिखा या कहा भी नहीं जा सकता है।

जदयू पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। इस बीच पार्टी के विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह रही कि आप पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंच गए। इसके जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावें…दिखावें पिस्टल..क्या कहना चाहते हो..रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या कि पैजामा नीचे गिरने लगा। अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां-हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो…बाप हो जो मना करोगे….अपशब्द।

नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। वे 03 अक्टूबर की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर में चले गए। गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे। उसका सिटी स्कैन कराना था।

विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए। इसके बाद जब उनसे यहां के पत्रकारों ने सवाल किया तो कहा कि उनके राजनीतिक दुश्मन हैं। इसलिए उन्होंने हथियार रखा है। उनके पास उसका लाइसेंस भी है। साथ में लेकर इसलिए चलते हैं कि उनकी जान की रक्षा हो सके। कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है। वो इसी तरह चलते हैं। यदि जरूरत है तो सीधा ठोक देंगे।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने बाल यौन शोषण सामग्री को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, यूट्यूब और टेलीग्राम को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सोशल मीडिया को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे किसी भी प्लेटफाॅर्म पर बाल यौन शोषण सामग्री न परोसे और उसे ब्लॉक करने की व्यवस्था रखें। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि सरकार के इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस में मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे बाल यौन शोषण से संबंधित कंटेंट अपने आप डिटेक्ट होकर ब्लॉक हो जाए। इसके लिए अपने एल्गोरिदम को बदलें और अपने रिपोर्टिंग प्रक्रिया को भी बदलें। नोटिस में कहा गया है कि यदि इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो आईटी अधिनियम 2021 के नियम 3(1)(बी) और नियम 4(4) का उल्लंघन माना जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल यौन शोषण से जुड़े सामग्री को रोकने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना होगा।

रेलयात्रियों को मिली यह सुविधा, इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– ग्वालियर से 14 अक्टूबर 2023 से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 04.13 बजे पहुंचकर 04.15 बजे छूटेगी।

– बरौनी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 02.18 बजे पहुंचकर 02.20 बजे छूटेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 18.05 बजे पहुंचकर 18.07 बजे छूटेगी।

– छपरा से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 08.12 बजे पहुंचकर 08.14 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 15.12 बजे पहुंचकर 15.14 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 23.46 बजे पहुंचकर 23.48 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 13 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– पुणे से 12 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 22.15 बजे पहुंचकर 22.17 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.52 बजे पहुंचकर 15.54 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.54 बजे पहुंचकर 22.56 बजे छूटेगी।

– छपरा से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 05.27 बजे पहुंचकर 05.28 बजे छूटेगी।

– वाराणसी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 22.14 बजे पहुंचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– गोमतीनगर से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर 00.30 बजे छूटेगी।

– छपरा कचहरी से 09 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 03.15 बजे पहुंचकर 03.17 बजे छूटेगी।

छपरा से यात्रा शुरू करने वाले रेलयात्री ध्यान दें, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेन रद्द तो कई के शॉर्ट टर्मिनेशन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को लेकर छपरा जं. के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर 2023 तक ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण कर निम्नवत चलाई जायेगी।

निरस्तीकरण

– 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक निरस्त रहेगी ।

रि-शिड्यूलिंग

– 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

– 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 29 अक्टूबर,2023 को सीवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी तथा 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

– छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।

– जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

नियंत्रण

– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

Chhapra:  एलआईसी की छपरा शाखा 2 के अभिकर्ता कक्ष में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन (लियाफी) का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रंजन शर्मा, मंडल सचिव गंगा शरण सिंह, कोषाध्यक्ष राजू यादव, संगठन सचिव धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, जयप्रकाश सिंह आदि के द्वारा केक काटकर किया गया। वहीं अंजनी कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को छपरा शाखा 2 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राजू यादव ने की। ततपश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजन शर्मा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है लियाफी ने हमेशा अभिकर्ताओं व बीमा धारकों के हित में मजबूती से अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि संगठन में हीं वह ताकत होती है जो किसी भी अधिकारी की मनमानी व संस्था को निरंकुश होने से रोक सकती है।संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए मनभेद को मिटाकर हमें एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है।

समारोह को गंगा शरण सिंह, धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, उमेश श्रीवास्तव, चुन्नू सिंह, सुधांशु शेखर, शत्रुध्न प्रसाद आदि ने संबोधित किया। समारोह में संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार, विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सहाय, आश महम्मद, अनिल सिंह ब्रज किशोर सिंह, सुबोध सिंह, दुलार सिंह, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, तारकेश्वर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।