Chhapra: आगामी 8 अक्टूबर को होनी वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने राज्य के क्षत्रिय समाज को अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक जुट होने का आह्वान किया.

सुधीर सिंह ने कहा कि पटना के ज्ञान भवन में आगमी 8 अक्टूबर को क्षत्रिय समाज का जुटान है. जहां देश के कोने कोने से एक छत के नीचे क्षत्रिय समाज एकत्रित हो रहा है. उन्होंने राज्य के सभी क्षत्रिय से यह आह्वान किया कि वह भी अपने सम्मान में रैली में शामिल हो.

श्री सिंह ने कहा कि राज्य और देश के विकास में क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. लेकिन आज राजनीति के कारण इस समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर हमारे पूर्वजों ने कार्य किया उन्ही के पदचिन्हों पर आज हम भी कार्य कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान और लिए गए कार्यों को याद करें.

श्री सिंह ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़ों का खण्डन करते हुए कहा की वह इस आंकड़े को नही मानते है. सरकार निष्पक्ष रूप से किसी एजेंसी के द्वारा इस कार्य को करते जिससे जाति की गणना के वास्तविक स्थिति का पता चल सकें.

पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण

बनियापुर: प्रखण्ड के बेरुई में स्व.चंद्रमा सिंह चौहान की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चन्द्रमा बाबू हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा किया करते थे उनकी इस सेवा भावना को याद करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच साड़ी, कम्बल और वस्त्र का वितरण किया जाता है.

गुरुवार को बेरुई में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया. जिसमें चार सौ से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श और दवा दिया गया.

उनके पुत्र धुर्व सिंह चौहान, रामकुमार सिंह चौहान, दिलिप सिंह चौहान तथा अभिमन्यु सिंह चौहान, वार्ड पार्षद ने बताया कि चंद्रमा बाबू देश सेवा के लिए आर्मी में बहाल हुए थे. उन्होंने एक सेना के रूप में देश की सेवा की. अवकाश प्राप्ति के बाद भी समाज सेवा की भावना उनके अंदर कम नहीं हुई थी.

बाद में वे विधान सभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. ग्रामीण आज भी उन्हें याद करते हैं.

उनकी पत्नी सफेदा कुअर, पुत्र और दामाद उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर सेवा को कर्तव्य समझते हैं. यही कारण है कि हर वर्ष पुण्यतिथि गांव के लोगों के बीच मनाए जाने की प्रथा आज भी कायम है.

Sitamadhi: बीते दिनों दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया।

इस पर पत्रकारों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भी सत्ता में रहते हैं वो इन एजेंसियों, संस्थाओं का दुरुपयोग कम या ज्यादा करते ही हैं। देश ने पहले भी ये देखा है कांग्रेस के जमाने में भी लोगों ने देखा है। दूसरी बात कि जो गठबंधन की सरकार रही है उस दौरान भी देखा है और वही आज भी देख रहे हैं। जो आदमी सत्ता में रहता है वो कहने के लिए कुछ भी कह ले वो इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए करता है। देश में एक छवि ऐसी बनती जा रही है कि अगर आप भाजपा के साथ नहीं हैं तो आप पर रेड पड़ेगी आपको परेशान किया जाएगा।

आप कल तक जिसको चोर बता रहे थे और ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है: प्रशांत किशोर

सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता को इससे दिक्कत नहीं है कि रेड कहां और किसके यहां हुई। जनता को दिक्कत इस बात से है वही आदमी जब भाजपा के साथ जुड़ जाता है तो रेड बंद हो जाती है। अगर समान तरीके से किसी भी दल में आपको अगर आपने गलत किया है तो एजेंसी आपकी जांच करना चाहती है या आप पर करवाई होती है तो लोगों को इससे दिक्कत नहीं है लोगों को खुशी ही होगी।

दिक्कत इस बात से है कि जिस आदमी को आप कल तक चोर बता रहे हैं जिसको ईडी रेड कर रही है वही आदमी कल भाजपा में शामिल हो रहा है तो उस पर सारी कार्रवाई रुक जाती है। इससे कहीं न कहीं शक पैदा होता है कि इन एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ हो रहा है।

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।

Chhapra: विश्व वन्यजीव सप्ताह के एक भाग के रूप में आज इसुआपुर के अतानगर चंवर के सीमांत गांवों में 1000 निशुल्क फल प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत और विश्व वन्य जीव सप्ताह के एक भाग के रूप में यह मुफ्त पौधा वितरण अभियान सारण वन प्रमंडल के इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया है।

वनपाल भरत सिंह, वनरक्षी सूर्यभानु, अरुण पासवान ने ग्रामीणों को पौधे बांटा।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण रामसुंदर ने कहा कि इसुआपुर चंवर सर्दी के मौसम में पक्षियों के आगमन के लिए जाना जाता है। पक्षियों के संरक्षण और चंवर क्षेत्र को प्रदूषित न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क पौधा वितरण का यह अभियान चलाया जा रहा है।

पटना, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में सीतामढ़ी लोकसभा से जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपनी ही सरकार पर जाति जनगणना के सर्वे पर सवाल उठाएं है। उन्होंने कहा कि तेरी समाज इस जातीय गणना को नहीं मानता है।

जदयू सांसद पिंटू ने कहा है कि जातीय गणना में तेली समाज के लोगों के साथ गड़बड़ी की गयी है. सांसद ने कहा है कि उनके समाज के लोग इस जातीय गणना को खारिज करते हैं।

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने बीते दो अक्टूबर को जातीय गणऩा की जो रिपोर्ट जारी की है वह सही नहीं है।सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि वे तेली समाज के संयोजक हैं और उन्होंने सभी जिलों में अपने समाज के लोगों से बात की है। सारे जिलों से ये जानकारी दी गयी है कि कई जगहों पर तेली समाज के मोहल्ले और टोलों की गिनती ही नहीं की गयी और आंकड़े गढ़ लिये गये।

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट में तेली समाज की तादाद 2.81 प्रतिशत बतायी गयी है जो पूरी तरह से गलत है। इसलिए तेली समाज के लोग इस जातीय गणना को खारिज करते हैं।सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि वह फिर से जातीय गणना करायें।अभी की गणना को तेली समाज के लोग नहीं मानेंगे।

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट के खिलाफ 8 अक्टूबर को पटना में तेली समाज के लोगों को बुलायी गयी है।इसमें सारे जिले के लोग शामिल होंगे, जो ये बतायेंगे कि कहां-कहां उनके समाज के लोगों की गिनती नहीं हुई।इसका एक पूरा ड्राफ्ट तैयार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया जायेगा और उनसे मांग की जायेगी कि हमारे समाज की गणना फिर से करायी जाये।

सरकार ने जारी की जातीय गणना, कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा

पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। सरकार द्वारा जारी जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। जातीय गणना के आंकड़े के मुताबिक अत्यंत पिछड़ा- 36 फीसदी, पिछड़ा वर्ग- 27 फीसदी, अनुसूचित जाति- 19 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.68 फीसदी है।

बिहार सरकार की तरफ से जारी जातीय गणना के मुताबिक बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी है। जिसमें भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्राह्मणों की आबादी 3.66 फीसदी, राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है। जबकि कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी है।

जनगणना में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। इनमें हिंदू समुदाय की आबादी 81.9 प्रतिशत, मुस्लिम की आबादी 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख- 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.0096 प्रतिशत अन्य धर्म के लोगों की आबादी 0.12 प्रतिशत है। 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 10.07 करोड़ हिंदू और मुस्लिम की आबादी 2.31 करोड़ है।

बिहार में सभी दलों की सहमति से जातीय गणना कराने पर सहमति बनी थी। सभी दलों की सहमति के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों से प्रस्ताव पारित हुआ।

केंद्र सरकार के इनकार के बाद बिहार सरकार ने अपने बूते पर जातीय गणना का काम शुरू किया लेकिन जाति आधारित गणना को लेकर बिहार में खूब बवाल मचा था। मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद दो चरणों में जातीय गणना का काम पूरा हुआ।

जातीय गणना का काम पूरा होने के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार से जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक कर दिया।

Chhapra: सारण पुलिस ने रविवार को आयोजित केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार परीक्षार्थियों के पास से 2 मोबाइल, 10 इयरफोन, 8 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 1 वॉकी टॉकी, 4 वॉच बैट्री, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 4 एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधित सामानों के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. कुछ परीक्षार्थी चिट पुर्जे के साथ कदाचार में पकड़े गए है. वही कुछ परीक्षार्थी दूसरे की जगह भी परीक्षा दे रहे थे उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि कुल 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है.

जिसमे नगर थाना में 15, भगवान बाजार थाना में 4 और मुफस्सिल थाना में 2 मामले दर्ज किए गए है. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

भारत में पिंडदान करने का कई धार्मिक स्थल है पिंडदान किसी भी पवित्र स्थान पर किया जा सकता है. लेकिन गया जी पिंडदान करने का विशेष महत्व है. गया जी में पिंडदान करने से सात पीढियों का मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा परिवार में सुख शांति कायम रहता है। जिस व्यक्ति का पिंडदान गया में किया जाता है उसकी आत्मा का शांति मिलती है। सनातन धर्म में यह मान्यता है की गया में श्राद्ध करने से व्यक्ति को आत्मा का शांति मिलती है। 

(1) ब्रह्मा जी ने गयासुर को वरदान दिया था जो भी लोग गया में पितृपक्ष के अवधि में इस स्थान पर अपने पितरो को पिंडदान करेगा उनको मोक्ष मिलेगा.

(2 ) श्रीराम जी के वन जाने के बाद दशरथ जी का मृत्यु हुई और सीता जी ने यहाँ दशरथ जी की प्रेत आत्मा को को पिंड दिया था .उस समय से यह स्थान को पिंड दान करने तथा तर्पण करने से दशरथ जी ने माता सीता का दिया हुआ पिंडदान स्वीकार किया था.

(3 गया में पुत्र को जाने तथा फल्गु नदी में स्पर्श करने से पितरो का स्वर्गवास होता है .

(4 ) गया क्षेत्र में तिल के साथ समी पत्र के प्रमाण पिंड देने से पितरो का अक्षयलोक को प्राप्त होता है .
यहाँ पर पिंडदान करने से ब्रह्हत्या सुरापान इत्यादि घोर पाप से मुक्त होता है .

(5 ) गया में पिंडदान करने से कोटि तीर्थ तथा अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। यहाँ पर श्राद्ध करने वाले को कोई काल में पिंड दान कर सकते है साथ ही यहाँ ब्राह्मणों को भोजन करने से पितरो की तृप्ति होती है.

(6 ) गया में पिंडदान करने के पहले मुंडन कराने से बैकुंठ को जाते है साथ ही काम, क्रोध, मोक्ष को प्राप्ति होती है.

(7) यहाँ पर उपस्थित फल्गू नदी, तुलसी, कौआ, गाय, वटवृक्ष और ब्राह्मण उनके द्वारा किए गए श्राद्धकर्म की गवाही देते है .

गया में तर्पण का का रहस्य
यहाँ माता सीता ने तर्पण किया था गया में पिंडदान करने से आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए इस स्थान को मोक्ष स्थली भी कहा जाता है। बताया जाता है कि गया में भगवान विष्णु स्वयं पितृदेव के रूप में निवास करते हैं। गया में श्राद्ध कर्म और तर्पण विधि करने से कुछ शेष नहीं रह जाता और व्यक्ति पितृऋण से मुक्त हो जाता है.

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनांक 29/ 09 /2023 शुक्रवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष पूर्णिमा
दोपहर 03:26 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :उतराभाद्रपद
रात्रि 11:18 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 05:41 सुबह,
सूर्यास्त :05:39 संध्या
चंद्रोदय :05:44 संध्या
चंद्रास्त : आज नहीं है
लगन : कन्या 07:06 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर 05:41सुबह 07:10 सुबह
लाभ 7:10 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:10 सुबह
काल 10:10 सुबह 11:40 सुबह,
शुभ 11:40 सुबह 01:09 दोपहर
रोग 1:09 दोपहर 02:39 दोपहर,
उद्देग 02:39 दोपहर 04:09 संध्या
चर 04:09 संध्या 05:39 संध्या
राहुकाल
सुबह 10 :10 से11:40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 12:04 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अपनों के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी। घर में मन कम लगेगा तथा बाहर समय व्यतीत होगा। दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकता है। सहकर्मियों को लेकर शंका रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
परिवार को पर्याप्त समय दे पाने में अक्षम होंगे तथा इस कारण मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। विवाहित लोगों का मन कही और लगेगा जिससे प्रेम संबंधों में नीरसता का भाव उत्पन्न हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन मेहनत का फल मिलेगा तथा आराम भी करने को मिलेगा। दिन का ज्यादातर समय घरवालों के साथ व्यतीत होगा तथा कोई बात होगी जो मन ही मन खुश करेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक जीवन में वृद्धि के आसार है तथा मनचाहे परिणाम मिलेंगे। किसी अनजाने व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा तथा जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मन रचनातमक कार्यों में लगेगा तथा कुछ ऐसा करेंगे जिससे सभी आपको लेकर प्रसन्न होंगे। किसी अपने से मिलना भी होगा तथा पुरानी बाते ताजा होंगी। घर में भी सबकुछ सुख-शांति से रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी कार्यक्रम में जाने का प्लान बन सकता हैं तथा ज्यादातर समय उसी की तैयारियों में रहेगा। घर पर सभी आपको लेकर सकारात्मक रवैया अपनाएंगे तथा आप भी पहले की अपेक्षा खुश नजर आएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
काम की अधिकता ज्यादा रहेगी तथा आराम करने का अवसर कम ही मिलेगा। एक साथ कई काम आ सकते हैं जिससे उलझन की स्थिति भी बन सकती हैं। ऐसे में कार्यकुशलता का परिचय देना होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सरकारी नौकरी करते हैं तो कही से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा। कोई काम कुछ दिनों से अटका हुआ पड़ा था तो वह आज के दिन किसी के सहयोग से पूर्ण हो जाएगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जोखिम भरे किसी भी व्यवसाय या काम में निवेश करने से बचे अन्यथा बाद में जाकर यह नुकसानदायक सिद्ध होगा। मन में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी लेकिन वह कुछ समय के लिए ही होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। घर के किसी काम से बाहर जाना हो सकता हैं तथा पूरा दिन उसी में व्यतीत होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
महिला मित्र के साथ संबंधो में मजबूती आएगी। नौकरी से आराम मिलेगा तथा ज्यादा काम नही होगा। घर के कामों को लेकर व्यस्तता रहेगी। करीबी रिश्तेदारों का घर पर आना होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेमी के साथ कुछ अनकहे पल साँझा होंगे तथा रोमांस में वृद्धि होगी। उनके साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी तथा एक-दूसरे को और अच्छे से जानने में मदद मिलेगी। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। उक्त परीक्षा का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर को होना है। पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया है।

  

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 28.09.2023 को गुप्त सूचना मिली कि खैरा थानान्तर्गत ग्राम खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास काला रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति आगामी बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सेटिंग कराने, नौकरी दिलवाने का फर्जी एवं अवैध काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस एवं अन्य सामान के साथ इकट्ठा हुए हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस जब खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भाग गये। भागे स्थान पर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया गया।

इस संबंध में खैरा थाना काण्ड संख्या-359/23, दिनांक-28.09:23 धारा 419/ 420/467/468/120 (बी) / 414 भा0द0वि0 एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट तथा 3 बिहार एक्जामिनेशन कंडक्ट एक्ट दर्ज कर इस गिरोह में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने  फॉर्च्यूनर वाहन से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी स्टैण्ड, 4 हॉकी स्टिक, विभिन्न स्कूलों का नाम लिख हुआ पेपर, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ,  30 केबल सहित चार्जर, 28 पीस असेम्बल किया हुआ डिवाईस (एंटी जैमर) , 55 पीस वॉच बैट्री, दो मोबाईल बरामद कर जब्त किया है।  

इसे बरामद करने वाली  पुलिस की टीम में पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, पु0अ0नि0 राजकुमार झा, दोनों खैरा थाना एवं पुलिस कर्मी थें।  

कोपा मे भारत शिक्षा यात्रा के काफिला का हुआ भव्य स्वागत

जलालपुर: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान मे आयोजित भारत शिक्षा यात्रा का काफिला गुरूवार की देर संध्या कोपा पहुंचा. जहां शिक्षकों द्वारा रथ यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

मौके पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामवतार पांडेय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबतक भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना एव सामान्य शिक्षाणीत तथा एक समान वेतनमान लागू नहीं करती है तबतक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

रथ पर सवार शिक्षक नेताओं को माला एव अंगवस्त्र देकर जलालपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. बाद मे काफिला छपरा की ओर प्रस्थान कर गया जहां जिले भर के सैकड़ो शिक्षकों ने स्वागत कार्यक्रम मे भाग लिया.

मौके पर प्रधान सचिव दिनेश सिंह, जिला सचिव उमेश यादव, पप्पू सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह,सुरेन्द्र राम, कन्हैया महतो, प्रसिद्ध सिंह, अखिलेश्वर शर्मा, गोपेश पांडेय, डा राजेश यादव, जयबाबू साह, परशुराम यादव, कृष्णा यादव सहितअन्य दर्जनो शिक्षक भी थे.