रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें सूची…
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया जायेगा । इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग एवं अन्य सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।
– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है
– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 दिसम्बर, 2023 तक 09 फेरों के लिये बढ़ाया गया है
– 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।
– 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 दिसम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।
– 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।
– 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 नबम्बर, 2023 तक 07 फेरों के लिये बढ़ाया गया है ।