बिहार पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने पुतला फूंका 

बिहार पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने पुतला फूंका 

बिहार पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर ABVP ने पुतला फूंका 

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के नगर पालिका चौक पर बिहार सरकार मुर्दाबाद, छात्र विरोधी सरकार नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंका.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा बिहार के अंदर कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफल रूप से नहीं हो पा रहा है. कभी एसएससी, कभी बीपीएससी कभी बिहार पुलिस कभी एस आई का पेपर लीक हो जाता है. जिससे प्रतिभावान छात्रों का नुकसान हो रहा है. यह छात्रों के साथ धोखा है या छात्र विरोधी सरकार है.

काफी मेहनत और लगन के साथ बिहार के प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी करते हैं. जब परीक्षा देने जाते हैं तो इस आशा और विश्वास के साथ जाते हैं कि इस बार हमें सफलता मिल जाएगी परंतु परीक्षा देकर लौटते -लौटते पता चलता है कि बिहार के परीक्षाओं का पेपर लिक हो गया और परीक्षा स्थगित हो गई. आखिरकार यह ड्रामा कब तक चलेगा बिहार का छात्र नौजवान इस छात्र विरोधी सरकार को बिहार के सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

उधर बिहार में हत्या, लूट, अपहरण ,बलात्कार बैंक फिरौती के मामलों से पूरा बिहार आक्रांताओं का दंश झेल रहा है. बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है बिहार के मुखिया को इस्तीफा दे देने की आवश्यकता है.

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, सोशल मिडीया प्रमुख नितेश दूबे, आशीष कुमार रामजयपाल काॅलेज अध्यक्ष नितेश महराज, कॉलेज मंत्री आशीष कुमार पटेल, मो.मुस्ताक, गुड्डु कुमार, पिंटू कुमार धर्मेंद्र कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव ,अमर पांडे नगर सह मंत्री रोहित कुमार, प्रकाश कुमार बादल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें