Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड के बगल से भारी मात्रा में जीआरपी ने शराब बरामद किया है. होली से पहले जीआरपी लगातार गस्त के दौरान शराब पकड़ रही है. हल ही मे सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से भरी मात्रा मे शराब बरामद किया था.

सोमवार की सुबह जीआरपी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. वहीं 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के साथी मौके से फरार हो गए. फरार व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Chhapra: ट्रेनों के बढ़ने से सभी मार्गों पर अत्यधिक दबाव होने के कारण ट्रेनों के लेट होने जैसी समस्याओं और नई ट्रेन शुरू करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से भारतीय रेल आधारभूत संरचना के विकास पर जोड़ दे रही है. पिछले कुछ सालों में इसमें महत्वपूर्ण विकास देखने को भी मिला है. उक्त बातें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि रेलवे आधारभूत संरचनाओं के विकास, ट्रैक के दोहरीकरण, विद्युतीकरण पर प्राथमिकता से कार्य कर रहा है. ताकि सभी रूटों पर ट्रेनों को सुचारू और समय से चलाया जा सके. इसके साथ ही नए ट्रेनों को भी खोला जा सके.

छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण मार्च 2020 तक
उन्होंने कहा कि छपरा-इलाहाबाद सेक्शन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम मार्च 2020 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है. माझी पुल पर आ रही कुछ समस्याओं को दूर कर लिया गया है पुल का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.

छपरा जंक्शन पर बनेंगे 3 नए प्लेटफार्म
उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर 3 नए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा. जिससे कि ट्रेनों की आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. 

छपरा-पटना ट्रेन पर सकारात्मक पहल का आश्वासन
छपरा से पटना ट्रेन के सुझाव पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सुझाव पर सकारात्मक पहल करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि छपरा-थावे रेल ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा.

प्रतिनिधिमंडल ने की चेयरमैन से मुलाकात
इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भी चेयरमैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा. साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन मैकेनिकल शाखा ने भी अपना ज्ञापन चेयरमैन रेलवे बोर्ड को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: सीवान से पटना के बीच चले MEMU, चैम्बर ऑफ कमर्स ने रेलवे चेयरमैन से की मांग

इसे भी पढ़ें: NERMU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को सौंपा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

चेयरमैन रेलवे बोर्ड महाप्रबंधक निरीक्षण यान से वाराणसी से विंडो ट्रायल करते हुए छपरा पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों कई संस्थानों के प्रतिनिधियों और आप लोगों से रेल को लेकर सुझाव मांगे और उन पर पहल करने की बात कही.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाना परिसर में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की ओर से स्थापित कपड़ा बैंक समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता में सार्थक सिद्ध होगा. उक्त बातें रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ करते हुए बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि क्लब का यह प्रयास काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है. इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह नई पहल वर्षों से समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके माध्यम से वैसे लोग कपड़ा प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और वैसे लोग उन कपड़ों का सदुपयोग कर सकेंगे, जिनके पास कपड़े बेकार पड़े हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं है कि वह जरूरतमंदों के बीच जाकर कपड़े का वितरण कर सकें.

इस मौके पर चेयरपर्सन डा एनके द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि विजय कुमार प्रसाद, थाना मैनेजर घनश्याम सिंह, क्लब के सदस्य धर्मजीत रंजन, प्रकाश कुमार, बबली कुमारी, शालिनी सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार के अलावा रेल थाना के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित हैं. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यात्रियों सुरक्षा के साथ सुखद यात्रा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण, स्टेशनों का उन्नयन, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है और छपरा तथा बलिया में सेकेंड इंट्री गेट ,वाशिंग पिट का निर्माण प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले उन्होंने इंदारा -रसड़ा- इंदारा-फेफना -बलिया-सुरेमनपुर-बकुल्हा रेल खंड का निरीक्षण किया और इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल माह जनवरी 2020 में उक्त खण्ड के वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आयेंगे. इसके पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक यहां पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों को की समीक्षा की और जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराने का निर्देश दिया.

मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कक्ष, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, छाजन, साफ-सफाई, पीने के पानी और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस बावत कई निर्देश दिये. उन्होंने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण के विवरणिका को चेक किया. लाईन कर्मचारियों के अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे आवास आदि की भी जांच की.

इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने इंदारा,रसड़ा, चिलकहर, फेफना, बलिया, बांसडीह रोड, सुरेमनपुर, बकुल्हा, गौतम स्थान स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के क्लास ए स्टेशन में शुमार छपरा जंक्शन पर इन दिनों सारण के प्राचीन पौराणिक स्थल की पेंटिंग देखने को मिल रही है. छपरा जंक्शन पर पूछताछ काउंटर की ओर एंट्री के पास दीवाल पर काफी भव्य पेंटिंग बनाई गई है. जिसमें छपरा के गौतम स्थान को दर्शाया गया है.
गौतम स्थान सारण के लिए एक बेहद प्राचीन धार्मिक धरोहर है. जो पुरातन काल से काफी प्रसिद्ध है. सारण की यह वही धरती है, जहां भगवान श्री राम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वॉल पेंटिंग में गौतम ऋषि का पूरा आश्रम दिखाया गया है. साथ आश्रम के परिसर को पेंटिंग के जरिये दिखाया गया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

छपरा जंक्शन पर गौतमस्थान के पेंटिंग बनने के बाद यह रेल यात्रियों को काफी आकर्षित कर रहा है. साथ ही साथ यह पेंटिंग सारण में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. प्रवेश द्वार के समीप दीवाल पर बड़ी सी पेंटिंग दूर से ही देखने में काफी भव्य लग रही है. साथ ही साथ स्टेशन से बाहर निकलने वाले लोगों को एक नजर इस पेंटिंग को देख रहे हैं. इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

ऐतिहासिक धरोहरों की बनाई जाएगी पेंटिंग

रेल अधिकारियों की मानें तो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उसी स्थान से सम्बंधित पेंटिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में छपरा जंक्शन के अन्य दीवारों पर भी सारण के ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरों की पेंटिंग बनाई जाएगी. जिससे यहां आने वाले लोग यहां के धरोहरों के बारे में जान सकेंगे साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

वहीं छपरा जंक्शन के एसएस एसके राठौर ने बताया कि रेल अधिकारियों द्वारा बेहद आकर्षक पेंटिंग बनवाया गया है. रेल यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के साथ साथ अन्य चीजों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत ट्रेनों की बोगियों पर पेंटिंग के साथ स्टेशनों पर दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है. जिससे यात्रा के दौरान लोगो को एक अलग ही अनुभूति महसूस होगी.

मधुबनी पेंटिंग से चर्चा में आई बिहार सम्पर्क क्रांति

पिछले साल ही छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित किया गया. उसके बाद पूरे ट्रेन का लुक बदल गया. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों में एक अलग ही रोमांच का एहसास हो रहा है. रेलवे द्वारा ऐसे पहल से ना सिर्फ यात्रियों का अनुभव बदल रहा वही संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर RMS  स्पीड पोस्ट विंडो पर लोगों ने काफी हंगामा किया. एक-दो दिनों से स्पीड पोस्ट काउंटर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.इस दौरान काउंटर धीमा चलने के कारण लोग भड़क गए और काफी हंगामा किया. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने हस्तक्षेप किया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों ने आरोप लगाया कि वो लाइन में खड़े होकर स्पीड पोस्ट करने पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां कार्यरत कर्मियों द्वारा काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है. जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ जा रही है.
आपको बता दें कि छपरा डाकघर का भी यही हाल है. यहां भी स्पीड पोस्ट करने वालों की काफी ज्यादा भीड़ लगी रह रही है. लोग परेशान हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है .

आपको बता दें कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की बहाली प्रक्रिया चल रही है. जिस कारण स्पीड पोस्ट काउंटरों पर लोगों की भीड़ गई. वहीं रक्षाबंधन त्यौहार भी नजदीक होने से लोग दूरदराज राखी भेज रहे हैं. इस वजह से काउंटर पर तेजी से काम नहीं हो पा रहा.

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निषान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है:-

निरस्तीकरण –
– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी गाड़ी निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें नहीं आएंगी छ्परा

– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जयनगर-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 30 जुलाई,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 30 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी.

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव अग्रवाल व विभिन्न अधिकारियों ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्री सुविधा से लेकर विभिन्न निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया.

 

 

 

 

कचहरी स्टेशन पर भी हुआ निरीक्षण

शुक्रवार गोरखपुर से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से महाप्रबंधक 11:30 में छपरा जं पहुँचे. ततपश्चात सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण यान से छपरा कचहरी स्टेशन जाकर वहां दुर्घटना राहत यान एवं मेडिकल यान हेतु साइडिंग बनाने के लिए साइट विजिट किया और ले-आउट प्लान  देखा. तदुपरांत महाप्रबंधक छपरा जं लौटे और छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन पर अगले साल तक बन जायेगा दूसरा प्रवेश द्वार: GM

यात्री सुविधा के लिए दिए निर्देश

महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच बिछेगी एक और रनिंग रेल लाइन, पार्सल के लिए बनेगा पाथ वे

फुट ओवर ब्रिज का होगा विस्तारीकरण

श्री अग्रवाल ने छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया और पुल पर से छपरा जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों ,सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण पर चर्चा की और विकास कार्यो को समीक्षा की. इसके पश्चात महाप्रबन्धक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख-रखाव के साथ अतिरिक्त भवनों के निर्माण एवं फ्लोरिंग के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया.

टिकट केंद्रों का भी हुआ निरीक्षण

उन्होंने रनिंग रूम के कमरों का निरीक्षण करते हुए उसकी रसोईघर का भी व्यापक निरीक्षण किया और कुकिंग प्लेटफार्म बदलने और रसोईघर में प्रकाश की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन कार्यालय ,कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र,अनारक्षित टिकट काउंटर एवं साधारण यात्री हाल का निरीक्षण किया और युटीएस काउंटर एवं साधारण यात्री हाल में प्रकाश एवं कूलिंग की व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण सुधांशू शर्मा, मुख्य परिचालन प्रबंधक ए. के.सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, मुख्य सिगनल इंजीनियर आर.के.पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अरविंद कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) बी.पी.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के बीच तिहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे में जीएम राजीव अग्रवाल ने बताया कि छपरा जं के फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन एवं पार्सल हेतु पाथ वे बनाने का निर्देश दिया.

बाईपास लाइन के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश:

उन्होंने छपरा कचहरी एवं छपरा जं के मध्य तीसरी रनिंग लाइन को शीघ्र बिछाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने छपरा ग्रामीण एवं खैरा के बीच निर्माणाधीन बाई पास लाइन तीव्रता से बिछाने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मांझी में निर्माणधिन  पुल का निरीक्षण 

इसके उपरांत महाप्रबंधक श्री अग्रवाल अधिकारियों समेत अपने निरीक्षण यान से मांझी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा बलिया रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने निर्माणधीन पुल का भी गहन निरीक्षण किया. दुपरांत फेफना-इंदारा खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरक्षण करने हेतु रवाना हो गए.

Chhapra: छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 14 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन विभिन्न तिथियों के अनुसार किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत अनेक रेल खण्डों पर स्थित समपारों पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण के चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया गया है.

इन ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण:

12 एवं 13 मई को 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा.

20 से 22 मई तक 15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा ।

20, 21, 22, 26 एवं 27 मई को 55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

26 मई को 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

22 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

23 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

मार्ग परिवर्तन –

19 एवं 25 मई को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

20 एवं 26 मई को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

20 एवं 25 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

20 मई को आदर्शनगर दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 15280 आदर्शनगर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

20 एवं 25 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

21 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

21 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी.

25 मई को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाई गुडी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

26 मई को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

25 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

26 मई को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

30 मई को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन व ओरिजिनेशन
21 मई को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई को प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से ओरिजिनेट होगी.

21 मई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई,2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से ओरिजिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग-

21 मई को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 90 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी.

21 मई को प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 60 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी.

22 मई को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 120 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला-2019 के मेला यात्रियों की सुविधा हेतु के मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

इसके तहत 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. वहीं 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 08 मार्च तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

निरस्त हुई ट्रेन
इसके अलावें पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुआडीह स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालनिक दवाब के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट-टर्मिनेषन किया गया है.जिसमें 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 17 जनवरी से 11 फरवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी.