छपरा जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के GM ने 2 घण्टे तक किया निरीक्षण,यात्री सुविधा को लेकर दिये कई निर्दश, पढ़िए

छपरा जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के GM ने 2 घण्टे तक किया निरीक्षण,यात्री सुविधा को लेकर दिये कई निर्दश, पढ़िए

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव अग्रवाल व विभिन्न अधिकारियों ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्री सुविधा से लेकर विभिन्न निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया.

 

 

 

 

कचहरी स्टेशन पर भी हुआ निरीक्षण

शुक्रवार गोरखपुर से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से महाप्रबंधक 11:30 में छपरा जं पहुँचे. ततपश्चात सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण यान से छपरा कचहरी स्टेशन जाकर वहां दुर्घटना राहत यान एवं मेडिकल यान हेतु साइडिंग बनाने के लिए साइट विजिट किया और ले-आउट प्लान  देखा. तदुपरांत महाप्रबंधक छपरा जं लौटे और छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन पर 1 साल में बन जायेगा दूसरा प्रवेश द्वार: GM

यात्री सुविधा के लिए दिए निर्देश

महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच बिछेगी एक और रनिंग रेल लाइन, पार्सल के लिए बनेगा पाथ वे

फुट ओवर ब्रिज का होगा विस्तारीकरण

श्री अग्रवाल ने छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया और पुल पर से छपरा जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों ,सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण पर चर्चा की और विकास कार्यो को समीक्षा की. इसके पश्चात महाप्रबन्धक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख-रखाव के साथ अतिरिक्त भवनों के निर्माण एवं फ्लोरिंग के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया.

टिकट केंद्रों का भी हुआ निरीक्षण

उन्होंने रनिंग रूम के कमरों का निरीक्षण करते हुए उसकी रसोईघर का भी व्यापक निरीक्षण किया और कुकिंग प्लेटफार्म बदलने और रसोईघर में प्रकाश की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन कार्यालय ,कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र,अनारक्षित टिकट काउंटर एवं साधारण यात्री हाल का निरीक्षण किया और युटीएस काउंटर एवं साधारण यात्री हाल में प्रकाश एवं कूलिंग की व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण सुधांशू शर्मा, मुख्य परिचालन प्रबंधक ए. के.सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, मुख्य सिगनल इंजीनियर आर.के.पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अरविंद कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) बी.पी.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें