छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल से नदी पार करने के दौरान पुल से नीचे गिरे युवक की पहचान हो गयी है. शुक्रवार को करीब 30 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे युवक का शव बरामद हुआ.

शव की हुई पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी के रूप में हुई है. जो दिलीप सिंह का पुत्र दीपक बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नदी में गिरे युवक का शव सुदूर क्षेत्र में तैर रहा था. जिसे मछुआरों ने देखा.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में पैदल बिहार आ रहा युवक मांझी रेल पुल से गिरा

विदित हो कि गुरुवार को मांझी रेल पुल से यह युवक गुजर रहा था. पुल से नदी पार करने के दौरान यह गिर गया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन शव नही मिल पाया था.

 

Manjhi: लॉक डाउन के बाद देश भर के तमाम राज्यों से बिहारी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी बीच गुरुवार को पलायन के दौरान यूपी से बिहार आ रहा एक युवक की मांझी रेल पुल से नीचे गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग यूपी की ओर से बिहार आ रहे थे. तभी मांझी रेल पुल से एक व्यक्ति नदी में नीचे गिर गया. जिसकी खोजबीन जारी है.

वही पुल से गुजर रहे कुछ और मजदूरों ने बताया कि यह व्यक्ति आजमगढ़ के मऊ से आ रहा था, तभी यह रेल पुल से नीचे गिर गया. उस समय नीचे नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने इसे देखा तो बचाने के लिए गए, तब तक व्यक्ति डूब गया था और जो भी लापता हो गया.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मांझी थाना को दी. मांझी थाना टीम भेज कर व्यक्ति को खोजा किया जा रहा है दोपहर तक कोई जानकारी नही मिली. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों मजदूर पैदल ही बिहार वापस पलायन कर रहे हैं.

Chhapra/ Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी- औड़िहार- गाजीपुर सिटी- बलिया- छपरा रेल खण्ड पर मंगलवार को वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा एक विशेष आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाया गया.

ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा नीरज कुमार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अरविंद कुमार व वरिष्ठ पर्यवेक्षक शामिल थे.स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर, भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, पचरुखी स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान तक गयी.

इस ट्रेन से चल रहे मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में कर्मचारियों की तैयारी को देखा और जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाइन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए फल, बिस्कुट, फेस मास्क, साबून, हैण्ड ग्लब्स और सेनिटाइजर वितरित किया.इस ट्रेन में उपस्थित मेडिकल टीम में डा नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोनॉ से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा सुरक्षित दूरी बनाकर अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने पर संभावित परिचालन को चालू करने के लिए एवं मंडल में वर्तमान में चल रही मालगाड़ियों जो देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कर रहीं है, इनके लिए कर्मचारियों स्वास्थ्य होना और पटरियों को सुरक्षित स्थिति में रखना आवश्यक है. यह कार्य मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर लगातार कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ इन कर्मचारियों का संज्ञान लिया उनके स्वास्थ्य की जाँच कराई और उनसे औपचारिक भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया.

इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, परिचालन, सिगनल, विद्युत /विद्युतीकरण एवं इंजीनियर के स्टाफ समेत गैंग मैन, सफाई कर्मी, गेट मैन, ग्रुप डी स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने और आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

Chhapra: छपरा जंक्शन के निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उन्हें अहम सुझाव दिए.

चेंबर के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने चेयरमैन से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. जिसमें सीवान से छपरा होकर पटना जंक्शन तक 4 जोड़ी डीएमयू मेमू सवारी गाड़ी शुरू करने, सोनपुर, छपरा डीएमयू का विस्तार कर पटना तक करने, पटना तथा मुजफ्फरपुर जंक्शन से जयपुर, राजस्थान के लिए छपरा होकर एक्सप्रेस गाड़ी को चलाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें :   आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

उन्होंने बरौनी जंक्शन से अंबाला जंक्शन तक हरिहर नाथ एक्सप्रेस को कालका तक किए जाने की मांग रखी है. जिससे क्षेत्र के यात्रियों को चंडीगढ़ एवं शिमला तक जाने की सीधी गाड़ी मिल सके. वही पटना जंक्शन से हमसफर एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार कर पाटलिपुत्र छपरा तक करने और बांद्रा के लिए अलग से हमसफर एक्सप्रेस चलाने का सुझाव दिया.

इसे भी पढ़ें : NERMU ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को सौंपा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

इसके साथ ही छपरा से बेंगलुरु तक सुपरफास्ट गाड़ी चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इलाके के छात्रों को इस ट्रेन के शुरू होने से काफी लाभ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने पटना से बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार को छपरा तक किए जाने का सुझाव दिया.

छपरा कचहरी स्टेशन को ओरिजनेटिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए. ताकि छपरा जंक्शन के भार को कम कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही इस क्षेत्र में लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने छपरा जंक्शन से मोतिहारी वाया जलालपुर बनियापुर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का सुझाव भी दिया गया.

इस दौरान अभिनव कुमार, विकास कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत चैम्बर के कई सदस्य उपस्थित थे.

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह-हरदत्तपुर के मध्य दोहरीकरण एवं लोहता बाई पास लाइन के परिप्रेक्ष्य में मंडुवाडीह स्टेशन पर हो रहे  नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन  किया गया है.

निरस्तीकरण

1.  55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर 2019 निरस्त रहेगी.
2.  55127/55128 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी- मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 27नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019 निरस्त रहेगी.
3.  63229/63230 बक्सर-मंडुवाडीह-बक्सर मेमू गाड़ी 27 नवम्बर 2019 से 04 दिसम्बर,2019  निरस्त रहेगी.
4.  55133/55134 वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
5.  12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर- मंडुवाडीह बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.
6.  15125/15126 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी 03 दिसम्बर 2019 एवं 04 दिसम्बर 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्गपरिवर्तन

1.  27, 29, 30 नवम्बर 2019 एवं 01, 03, 04 दिसम्बर 2019 को चलने वाली  22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी
2.  26, 27, 28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- दरभंगा पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी -माधोसिंह-मंडुवाडीह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी.

3.  28 नवम्बर 2019 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2019 को सिकन्दराबाद से चलने वाली 12791 सिकंदराबाद- दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (इलाहाबाद)छिवकी-पं दिनदयाल उपध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी.
4.   03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को दानापुर से चलने वाली 12792 दानापुर- सिकंदराबाद  सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद -माधोसिंह-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं -(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.
5.  03 एवं 04 दिसम्बर 2019 को सीतामढ़ी से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनन्दविहार  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद  के रास्ते चलाई जाएगी.
6.  03 दिसम्बर 2019 को आनंदविहार  से चलने वाली 14006 आनन्दविहार- सीतामढ़ी  लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद सिटी-माधोसिंह-वाराणसी-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद- जंघई-जौनपुर-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी.
7.  03 दिसम्बर 2019 को पटना से चलने वाली 19422 पटना- अहमदाबाद  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं दिनदयाल उपध्याय जं-(इलाहाबाद)छिवकी  के रास्ते चलाई जाएगी.

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

1.  02दिसम्बर,2019 को राँची से चलने वाली 18611 राँची – मंडुवाडीह एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 18612 मंडुवाडीह-राँची एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
2.  03 दिसम्बर,2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15103 गोरखपुर – मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा फलस्वरूप 04 दिसम्बर को चलने वाली  गाड़ी 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से ही ओरिजनेट होकर चलेगी.
3.  02 एवं 03 दिसम्बर,2019 को हावड़ा से चलने वाली 12333 हावड़ा – इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन पं दिनदयाल उपध्याय जं पर होगा फलस्वरूप 03 एवं 04 दिसम्बर को इलाहाबाद सिटी से चलने वाली  गाड़ी 12334 इलाहाबादसिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस पं दिनदयाल उपध्याय जं से ओरिजनेट होकर चलेगी.
4.  02 दिसम्बर,2019 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर – मंडुवाडीह बापूधामएक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन वाराणसी सिटी पर होगा.

Chhapra: छपरा जंक्शन के रास्ते दिल्ली जाने वाली कई मुख्य ट्रेनें अब कुछ दिन के लिए छपरा बदले मोतिहारी होकर चलायी जायेंगी. दअरसल पूर्व मध्य रेल के कुढनी, गोरौल एवं भगवानपुर स्टेशनों पर विभिन्न तिथियों को प्री इंटरलॉकिंग एवं नन  इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व शोर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन के साथ पुनर्निर्धारित किया गया है.

ये ट्रेनें छ्परा के बदले मोतिहारी होकर जायेंगी दिल्ली

दरभंगा से चलकर छपरा होकर दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट को 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा-सिवान रूट के बदले  बापूधाम मोतिहारी- पनियहवा के रास्ते नयी दिल्ली को चलायी जायेगी.

इसके अलावें छपरा-सिवान के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को  9, 13, एवं 16 अप्रैल को छपरा-सिवान के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

साथ ही वापसी यात्रा में  12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 10 एवं 14 अप्रैल को छपरा- हाजीपुर-मुज्जफरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुज्जफरपुर रूट पर चलाया जायेगी.

19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस को 15 अप्रैल के दिन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर रुट पर चलेगी. वहीं 13 अप्रैल को 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

साथ ही साथ 10 एवं 17 अप्रैल को 12407 न्यू जलपाई गुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस को मुज्जफरपुर-हाजीपुर-छपरा रूट के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रस्ते चलायी जायेगी. 

Chhapra: छपरा जंक्शन से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट के कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं कई के मार्ग परिवर्तन के दिये गए. इसके अलावें ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
इसके तहत 9 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के ठीक पहले 19046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. जिसके बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.  

रद्द की गई ट्रेनों में 19045 सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 55017 छपरा मऊपैसेंजर, 55013 छपरा वाराणसी सिटी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

डाउन साइड के इन ट्रेनों के बदले रुट

वहीं कुछ ट्रेनों को फेफना-इंदारा-भटनी के रास्ते छपरा तक डायवर्ट किया गया है. जिसमें डाउन 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस और 15560 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस
को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया.

14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को मऊ भटनी के रास्ते छपरा तक डाइवर्ट, 19165 डाउन अहमदाबाद दरभंगा को रतनपुरा-इंदारा-भटनी होकर छपरा तक डाइवर्ट किया गया.

इसके अलावा अपन साइड की तीन ट्रेनों को छपरा -भटनी-मऊ-शाहगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया .

जिसमें 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 18191 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया और 15101 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस को भटनी-मऊ-शाहगंज होकर डाइवर्ट किया गया. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को छ्परा-भटनी-मऊ-औड़िहार की तरफ डाइवर्ट किया गया.

शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट

इसके अलावा 15054 लखनऊ छपरा जंक्शन एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन तक टर्मिनेट करने का फैसला किया गया. वहीं लखनऊ छपरा 15053 को छपरा की बजाय बलिया से लखनऊ के लिए चलाये जाने का फैसला किया गया.

ट्रेन हादसे में घायलों की सूची

1. पंकज कुमार गुप्ता (25)
रघुनाथपुर, सिवान
2. शिवम कुमार (18) मलमालिया, सिवान
3. केशव कुमार (25) बनियापुर
4.धीरज श्रीवास्तव (16) बलिया
5. दिलीप कुमार (34) ऐतवारपुर परसा

Ekma: लगभग 1 महीने तक बंद रहने के बाद एकमा रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर अंततः खुल गया है. दरअसल टिकट बुकिंग क्लर्क की कमी के कारण यह रिजर्वेशन काउंटर पिछले 1 महीने से बंद था. फिर से रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने के बाद यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट लेने में सहूलियत मिलने लगी है.

काउंटर बंद रहने के कारण यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए सिवान जाकर घंटों लाइन में लग केर आरक्षण टिकट लेना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी समस्या होती थी. हालंकि ऑनलाइन टिकट कटाने वालों को कोई समस्या नहीं थी.

अब दोबारा काउंटर खुलने से यहां दूर देहात क्षेत्र के लोगो को आसानी से काउंटर टिकट उपलब्ध हो सकेगा.

Chhapra: हाल ही में ट्रेनों से कंबल और चादर के गायब होने तथा खरीद बिक्री की खबर सामने आने के बाद रेल प्रशासन सजग दिख रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेलवे हरकत में है और लगातार इस मामले में कई जगह छापेमारी की जा रही है. जिससे कि इस मामले में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जा सकें.

मंगलवार को छपरा जंक्शन पर विजलेंस की टीम द्वारा अचानक सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी की गई. अचानक हुई इस छापेमारी से सभी हक्के बक्के थे. इससे पहले की लोग और कर्मचारी कुछ समझ पाते तबतक विजलेंस टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेन में छापेमारी कर ली.

इस दौरान उन्होंने एक बेडरोल कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए कर्मचारी को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई.

बताया जाता है कि ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को दी जाने वाली कंबल, बेड रोल आदि की चोरी होने की शिकायत रेल प्रशासन को लगातार मिल रही थी, जिसके मद्देनजर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच के बेड रौल  लगाने वाले कर्मचारी को पकड़ लिया. इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट, डाउन स्वतंत्रता सेनानी और कई अन्य ट्रेनों में भी इसकी जांच की गई.

Chhapra: छपरा सोनपुर रेलखंड के बीच दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सुबह टूटे हुए डाउन रेलवे पटरी के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी. लेकिन टूटे ट्रैक के ऊपर से ट्रेन गुजरने से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते रहा गया.
हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिघवारा सेवा सदन के सामने पॉइंट संख्या 296/20 22 के समीप रेलवे का ट्रैक टूट गया था. लगभग 8 से 10 इंच लंबाई में टूटे एक ट्रैक से मालगाड़ी गुजर गयी. जब मालगाड़ी गुजर रही थी तो पटरी से निकलने वाली आवाज से लोगों को संदेह हुआ और मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने देखा तो लंबी दूरी तक पटरी टूटी थी.

जिसके बाद सुबह के 6 बजकर 25 मिनट पर दिघवारा स्टेशन के अधीक्षक रणजीत सिंह राणा को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो श्री राणा ने तत्काल कंट्रोल को इसकी सूचना देते हुए डाउन लाईन पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया.कुछ ही देर बाद पीडब्लूआई आर के वर्मा अन्य कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और टूटे ट्रैक की मरम्मती कर ट्रेनों के परिचालन को बहाल करवा दिया.