छपरा के पास रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया रद्द, 9 ट्रेनें डाइवर्ट

छपरा के पास रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया रद्द, 9 ट्रेनें डाइवर्ट

Chhapra: छपरा जंक्शन से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के समीप हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट के कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं कई के मार्ग परिवर्तन के दिये गए. इसके अलावें ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
इसके तहत 9 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के ठीक पहले 19046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. जिसके बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.  

रद्द की गई ट्रेनों में 19045 सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 55017 छपरा मऊपैसेंजर, 55013 छपरा वाराणसी सिटी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

डाउन साइड के इन ट्रेनों के बदले रुट

वहीं कुछ ट्रेनों को फेफना-इंदारा-भटनी के रास्ते छपरा तक डायवर्ट किया गया है. जिसमें डाउन 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस और 15560 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस
को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया.

14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को मऊ भटनी के रास्ते छपरा तक डाइवर्ट, 19165 डाउन अहमदाबाद दरभंगा को रतनपुरा-इंदारा-भटनी होकर छपरा तक डाइवर्ट किया गया.

इसके अलावा अपन साइड की तीन ट्रेनों को छपरा -भटनी-मऊ-शाहगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया .

जिसमें 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 18191 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और को इस रास्ते डाइवर्ट किया गया और 15101 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस को भटनी-मऊ-शाहगंज होकर डाइवर्ट किया गया. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को छ्परा-भटनी-मऊ-औड़िहार की तरफ डाइवर्ट किया गया.

शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट

इसके अलावा 15054 लखनऊ छपरा जंक्शन एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन तक टर्मिनेट करने का फैसला किया गया. वहीं लखनऊ छपरा 15053 को छपरा की बजाय बलिया से लखनऊ के लिए चलाये जाने का फैसला किया गया.

ट्रेन हादसे में घायलों की सूची

1. पंकज कुमार गुप्ता (25)
रघुनाथपुर, सिवान
2. शिवम कुमार (18) मलमालिया, सिवान
3. केशव कुमार (25) बनियापुर
4.धीरज श्रीवास्तव (16) बलिया
5. दिलीप कुमार (34) ऐतवारपुर परसा

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें