छपरा से गोरखपुर के बीच इस दिन से चलेगी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन, देखिये समय सारिणी

छपरा से गोरखपुर के बीच इस दिन से चलेगी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन, देखिये समय सारिणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें