Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. बिहार विधानसभा के पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी को छोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. पार्टी छोड़ने को लेकर श्री सिंह द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को सादे पन्ने पर लिखी चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह का दर्द छलक रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने रिम्स “रांची में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को लिखें पत्र में कहते है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षो तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नही. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया मुझें क्षमा करें.
रघुवंश प्रसाद सिंह”

दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद गुरुवार को लिखी गयी इस चिट्ठी के शब्द बता रहे है कि श्री सिंह पार्टी से नाखुश थे. इसके पूर्व उन्होंने उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. राजीनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि श्री सिंह पार्टी में अपनी अनदेखी से नाखुश थे और इसलिए ही ऐसा कदम उठाया गया. बहरहाल इस इस्तीफ़े के बाद राजद में चर्चा गर्म है. चुनाव के ठीक पहले वरिष्ठ नेता के द्वारा पार्टी को छोड़ना और अपने इस्तीफ़े के पत्र में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना. अन्य राजनेताओं को भी सोचने पर विवश करता है.

Chhapra:: सारण में राजद के युवा चेहरा चंदन गुप्ता को सारण व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव बनाया गया है. राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने प्रदेश अध्यक्ष से परामर्श के बाद चंदन गुप्ता को राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ, सारण के प्रधान महासचिव पद पर मनोनीत किया है. चंदन गुप्ता ने बताया कि 15 दिनों के अंदर जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का गठन कर सूची राज्य कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजद ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है वह में पार्टी के प्रति समर्पित होकर पूरा करूंगा और पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करना मेरा कार्य प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा तथा दल के संघात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से योगदान दूंगा.

इसुआपुर: आगामी 11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर NRC, CAA तथा NPR के विरोध में राजद द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन को लेकर राजद ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिसमे लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. प्रदेश राजद के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को इसुआपुर बाजार स्थित गोला अंसारी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू हसन ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश मे 70 वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की लिखी हुई संविधान के तहत देश चल रहा है. इस संविधान को ही सर्वोत्तम संविधान मन जाता है.

लेकिन भाजपा सरकार इस देश मे आरएसएस का संविधान लाना चाहती है. जो हमलोगों को कतई मंजूर नहीं है. जब तक केंद्र की सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरणा प्रदर्शन चलता रहेगा.

बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू हसन, विश्वनाथ कुमार, जय कुमार यादव, टुनटुन हाशमी, पप्पू हाशमी, पारस राय, कामेश्वर राय, प्रभावती देवी, शलीमुद्दीन अंसारी रामबाबू राय, रामबिस्वास राय आदि ने भी सम्बोधित किया.

Patna: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया.

पटना सहित सूबे के अन्य हिस्सों में सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा था. महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया. बंद के दौरान जगह-जगह पर हिंसा हुई. इस दौरान उपद्रवी तत्‍वों ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में शनिवार को विपक्षी दल राजद के बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में दो पक्ष भिड़ गए. देर तक रोड़ेबाजी, हुई और छुरे चले. गोली लगने की भी बाते सामने आ रही है. जिनके कारण रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है. वही दो पुलिस जवानों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अन्य घायलों का ईलाज एम्स पटना, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में चल रहा है.

दोपहर बाद से फुलवारीशरीफ पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. पूरे पटना और आसपास के जिलों में बंद असरदार रहा. इस दौरान दुकानें बंद कराई गईं. सड़कों पर आगजनी की गई और ट्रेनें रोकी गईं.

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिले की कमान एक बार फिर जिलानी मोबिन के हाथों में सौंपी गई है. जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन दोबारा चुन लिए गए. गुरुवार को इसकी घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की.

पांच सदस्यों ने दाखिल किया था पर्चा

श्रीनंदन पथ स्थित जिला कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें अब्दुल कयूम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेलाल यादव, बबन जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिलानी मोबिन शामिल थे. नामांकन के उपरांत पार्टी के नेताओं ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन को पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति कायम की.

इस मौके पर विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू यादव, भूपेंद्र चौधरी, दलन प्रसाद यादव, भोला राय, मुखिया मिथिलेश राय, डॉ चंद्रावती देवी, उर्मिला यादव आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राधे कृष्ण प्रसाद ने किया. वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

Chhapra: राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कहा है कि सारण में रेल चक्का कारखाना, डीजल इंजन कारखाना, जेपी यूनिवर्सिटी,. इंजीनियरिंग कॉलेज, डबल डेकर फ्लाईओवर ये सब राजद की देन है.गुरुवार को सारण जिला राजद कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बैठक में उन्होंने यह बात कही. इसके अलावें उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर जो विकास दिख रहा है वह सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की देन है.

बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने की.
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार इस संकट को उबारने में विफल रही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए जनता जागरुक है. इस बार वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इस दौरान राजद पदाधिकारी एवं नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सारण लोकसभा सीट से राजद का जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे. इस बैठक में विधायक जितेंद्र राय, प्रो डॉ लाल बाबू यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, राजद सारण प्रवक्ता हरे लाल राय, सुनील राय, बबन जी, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

बजट पर बोले राजद नेता- मोदी सरकार ने जनता को ठगा, मढौरा विधायक जितेन्द्र राय बोले- यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट था

Chhapra: मोदी सरकार के अंतरिम बजट के बाद राजद के मढौरा विधायक जितेन्द्र राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट था. इस बजट के बाद जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. लोगों को उम्मीद थी कि आयकर में 8 लाख तक छूट दी जाएगी. जनता की उम्मीद थी कि मध्यम वर्गीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 
किसानों को ₹6000 सालाना देने को लेकर उन्होंने कहा कि 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों की संख्या इस देश में कितनी है. यदि ₹6000 को अगर महीने के आधार पर बांटा जाए, तो मात्र ₹500 महीने किसान को मिलेंगे. इससे किसका गुजारा चलेगा. सरकार ने किसानों के साथ एक भद्दा मजाक किया है. सरकार जनता को गुमराह कर रही है. जनता भी जान चुकी है कि सरकार उन्हें ठगने का कार्य रही है.

करदाताओं के लिए मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

यह बजट मोदी सरकार का जुमला है: जिलानी मोबिन

गिलानी मोबिन राजद ज़िलाध्यक्ष, सारण
जिलानी मोबिन राजद ज़िलाध्यक्ष, सारण

बजट को लेकर सारण के राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने बताया कि 5 सालों में मोदी सरकार ने इस देश के लिए कुछ भी नहीं किया, तो फिर दो-तीन महीनों में ऐसा क्या कर लेगी. यह बजट भी उस 15 लाख के जुमले की तरह है जो मोदी सरकार ने आम लोगों के खाते में भेजने के लिए कहे थे. राजद इस बजट की. निंदा करता है.आने वाले दिनों में जनता मोदी सरकार को जरूर जवाब देगी.

Chhapra: राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों हताश होकर लालू प्रसाद यादव को जेल भेजवाने का कार्य कर रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पक्की है. जनता भी जान चुकी कि गरीबों और दलितों पिछड़ों के एवज उठाने वाले नेता को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उनके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बनेगा और भाजपा को सभी मिलकर धूल चटा कर ही दम देंगे.

उन्होंने बताया कि गरीबो, दलित और अतिपिछड़ा और शोषित का लड़ाई जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लूट, हत्या, दुष्कर्म इतना बढ़ने के बाद भी नीतीश नींद से नहीं जागे हैं. युवा राजद इस लड़ाई को गंभीर रूप से लड़ेगा.

 

Chhapra: शुक्रवार राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया गया कि राजद प्रदेश कार्यालय पटना में लोकनायक बी पी मंडल के जयंती शताब्दी समारोह में सारण के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच का हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में भोला राय, लक्ष्मण राम, राजेंद्र कुशवाहा आनंदपाल अरुण कुमार, राजेश कुमार, मुकेश आदि उपस्थित रहे.

  • Chhapra: सारण ज़िला राजद द्वारा 9 अगस्त को नगर पालिका चौक स्थित राजद विधायक जितेन्द्र राय के आवास पर संकल्प दिवस समारोह मनाया जाएगा. जिसमें सूबे में बढ़ते दुष्कर्म, लूट, हत्या, अपहरण, डकैती की आपराधिक घटनाओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आम लोगों को एकजुट करने पर चर्चा की जायेगी.

इस समारोह मे राजद संघर्ष अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह के निर्देश के आलोक में विभिन्न विंदुओं पर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी.

जिसमें पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक तथा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राजद की ओर से गांव व पंचायत से लेकर जिला व राज्य स्तर पर संघर्ष की रणनीति तय की जायेगी.

इसकी जानकारी युवा राजद के मीडिया प्रभारी पिंटू यादव ने दी. उन्होंने बताया कि राजद के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में संकल्प दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि राजद के संकल्प दिवस समारोह में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रदेश स्तर के भी कई नेता शामिल होंगे.

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहुत बिहार बंद को लेकर गुरुवार को शहर में मिला जुला असर देखने को मिला. दुकानें बंद रही और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहा. वही ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोका. बंद समर्थकों ने जगह जगह आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन में परेशानी हुई.

शहर के ब्रह्मपुर, नगरपालिका चौक, बाजार समिति, नगर थाना चौक पर ज्यादा असर देखने को मिला जहां बंद समर्थक जुटे रहे. दुकानदारों ने हंगामे की आशंका के मद्देनज़र अपने अपने दुकानों को बंद रखना ही मुनासिब समझा. हालांकि दोपहर बाद दुकानें खुल गयी.

बंद दुकाने

राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम करना शुरू कर दिया था. शहर के ब्रहमपुर पुल के करीब सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस द्वारा सड़क जाम हटवा कर आवागमन बहाल करा दिया गया.

इसे भी पढ़े: भाजपा-जदयू ने राजद के बिहार बंद को बताया फ्लॉप

राजद के कार्यकर्त्ता और नेता जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जुटे.

बंद को लेकर मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बालू की नीति से मजदूर से लेकर आम आवाम त्रस्त था जिसे लेकर पार्टी के आह्वान पर बंद किया गया है. लोगों ने स्वतः बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा है.

तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि बालू के व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए है. बंद का असर शहर से लेकर प्रखण्डों तक देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा आंदोलन करती रहेगी.

छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार बालू बंद कराकर आम मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूर दाने दाने के लिए मोहताज़ हो गए है. लोगों ने स्वतः ही बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि जमीनी स्तर पर मजदूरों का भला करें तो हमारा भी समर्थन रहेगा.

युवा राजद नेता सुनील राय ने कहा कि सरकार ने मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. मजदूरों के सामने बेरोजगारी आ गयी है. सरकार के कथनी और करनी में फर्क है.

 


इस अवसर पर प्रिंस कुमार, नदीम शेख, शाकिर आलम, रवि कुमार, आतिश राजपूत, मनोहर यादव, राजन इकबाल, जीवन आयु समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.