राजद के बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर, दुकानें रही बंद

राजद के बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर, दुकानें रही बंद

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहुत बिहार बंद को लेकर गुरुवार को शहर में मिला जुला असर देखने को मिला. दुकानें बंद रही और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहा. वही ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोका. बंद समर्थकों ने जगह जगह आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन में परेशानी हुई.

शहर के ब्रह्मपुर, नगरपालिका चौक, बाजार समिति, नगर थाना चौक पर ज्यादा असर देखने को मिला जहां बंद समर्थक जुटे रहे. दुकानदारों ने हंगामे की आशंका के मद्देनज़र अपने अपने दुकानों को बंद रखना ही मुनासिब समझा. हालांकि दोपहर बाद दुकानें खुल गयी.

बंद दुकाने

राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम करना शुरू कर दिया था. शहर के ब्रहमपुर पुल के करीब सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस द्वारा सड़क जाम हटवा कर आवागमन बहाल करा दिया गया.

इसे भी पढ़े: भाजपा-जदयू ने राजद के बिहार बंद को बताया फ्लॉप

राजद के कार्यकर्त्ता और नेता जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जुटे.

बंद को लेकर मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बालू की नीति से मजदूर से लेकर आम आवाम त्रस्त था जिसे लेकर पार्टी के आह्वान पर बंद किया गया है. लोगों ने स्वतः बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा है.

तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि बालू के व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए है. बंद का असर शहर से लेकर प्रखण्डों तक देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा आंदोलन करती रहेगी.

छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार बालू बंद कराकर आम मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूर दाने दाने के लिए मोहताज़ हो गए है. लोगों ने स्वतः ही बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि जमीनी स्तर पर मजदूरों का भला करें तो हमारा भी समर्थन रहेगा.

युवा राजद नेता सुनील राय ने कहा कि सरकार ने मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. मजदूरों के सामने बेरोजगारी आ गयी है. सरकार के कथनी और करनी में फर्क है.

 


इस अवसर पर प्रिंस कुमार, नदीम शेख, शाकिर आलम, रवि कुमार, आतिश राजपूत, मनोहर यादव, राजन इकबाल, जीवन आयु समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें