Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-55115 की कमान रविवार को महिला रेलकर्मी संभालेंगी. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही रहेंगी.महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार रवाना करेंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रातः 7:35 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भटनी जं पहुंचती है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है.

इस ट्रेन के सिनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा शामिल रहेंगी.सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 1 मार्च से 10 मार्च 2020 तक अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भी विभिन्न आयोजन किये जा रहे है.

Chhapra: आगामी दीपावली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने यात्री सुविधा हेतु उधना से छपरा के लिए नयी विशेष रेल गाड़ी का ऐलान किया है. रेलवे ने 82911/82912 उधना-छपरा-उधना एक्सप्रेस साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 4 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी 28 अक्टूबर, 04, 11 एवं 18 नवम्बर को चलेगी. रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दुरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 04.55 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 06, 13 एवं 20 नवम्बर को चलेगी. सबसे पहले 30 अक्टूबर मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.40 बजे छूटकर इलाहाबाद, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, दूसरे दिन पिपरिया, हरदा, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दुरवार स्टेशन पर रूकते हुए उधना 13.15 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की में साधारण श्रेणी के 04, शयनयन श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर/डी. 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगें. उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

Chhapra : आने वाले त्यौहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे दीपावली विशेष ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है.

यह विशेष ट्रेन छपरा -सिवान से होकर गांधीधाम एवं भागलपुर के बीच साप्ताहिक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर- गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी किया जाएगा.

09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर, 02, 09 तथा 16 नवंबर को गांधीधाम से शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रविवार को 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर, 05, 12 तथा 19 नवंबर को भागलपुर से सोमवार को 06.30 बजे चलकर बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

 

रेलवे ने यात्री सुविधा हेतु मंगलवार से स्मार्टफोन पर जनरल टिकट कटाने की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब यात्री घर बैठे स्मार्टफोन के ज़रिए आसानी से किसी भी स्टेशन के यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट काट सकते हैं. यह टिकट पूरी तरफ पेपर लेस होगा. यात्री पूर्वोत्तर रेलवे के यू.टी.एस. एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट निकाल सकते हैं.

हालांकि यह टिकट रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किये जा सकेंगे. साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे. यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से ’यू.टी.एस एप्प’ के माध्यम से कटवाय जा सकेंगे. इसके माध्यम से यात्री साधारण यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे.

साथ ही साथ पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा. पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये बैध होगा. वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे स्टेशन के दायरे तक ही जारी होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यात्री आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकते है. जिसमें रिचार्ज के समय रिचार्ज धनराषि के पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा. इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा.

Chhapra: केंद्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर सहित देश भर के लगभग 35 हज़ार स्टेशन आज भूख हड़ताल करेंगे. जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी प्रतिलम्बित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज देशभर में भूख हड़ताल किया जाएगा.

इस दौरान वे किसी भी तरह की रेलवे परिचालन को बाधित नहीं करते हुए प्रभावी रूप से भाग लेंगे. कहने का मतलब देशभर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भूखे पेट रहकर अपनी ड्यूटी निर्वहन करेंगे.

इस भूख हड़ताल पर छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि वे केंद्र सरकार की रेल कर्मचारी के प्रति अपनायी जा रही नीतियों के खिलाफ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ड्यूटी में कार्यरत रहते हुए शांति पूर्वक भूख हड़ताल करेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र की नयी पेंशन योजना जैसी नीतियों का स्टेशन मास्टर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. वे इसे जल्द रदद् कर पुरानी पेंशन स्कीम लाने की मांग कर रहे हैं.

उनकी मांगे हैं कि एमसीपी द्वारा मिलने वाले तीसरा प्रमोशन ग्रेड पे 5400 स्टेशन मास्टर को दिया जाय. कहलाता है, सस्टेशन मास्टरों का वेतन उनसे ज्यादा होना चाहिए.

साथ ही पूरे देश मे ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जहां स्टेशन मास्टरों को 12 घण्टे ड्यूटी करने पड़ते हैं.इस तरह की अमानवीय रोस्टर रद्द किया जाय.

स्टेशन मास्टर जिन जिन विभाग के कर्मचारियों का प्रमुख इसके अलावें जिन स्टेशनों के आस पास मेडिकल तथा शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. उन स्टेशन मास्टरों के परिवार को शहर में आवास की व्यवस्था करे सरकार.

स्टेशन मास्टरों का कहना है कि ट्रेनों को चलाने में उनकी अहम भूमिका होती है. इस प्रकार के कार्य मे संरक्षा तथा तनाव का समाना करना पड़ता है. इसके लिए उन्हें संरक्षा तथा तनाव भत्ता दिया जाय.

स्टेशन मास्टरों की इस भूख हड़ताल से भले ही रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आने वाले दिनों में अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो रेलवे को नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

Muzaffarpur: शनिवार को लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जा रही डाउन अवध असम एक्सप्रेस के जेनरल डब्बे में नाग निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. शनिवार की सुबह 6:30 में जब यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली तो इंजिन से तीसरे नंबर जनरल डब्बे में यात्रियों ने एक नाग को रेंगते देखा. पास की सीट पर बैठे यात्री गिरते-पड़ते भागे.

जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. एक तरफ ट्रेन फुल स्पीड में चल रही थी. दूसरी तरफ नाग ने जब-जब फन निकाला या दिशा बदली, यात्रियों के होश उड़ गए.

करीब 51 किलोमीटर की इस भयावह यात्रा के दौरान बार-बार यात्रियों में चीख-पुकार मचती रही, बावजूद बीच के किसी स्टेशन पर ट्रेन रोकी नहीं गई.

करीब साढ़े सात बजे ट्रेन  समस्तीपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन धीमी होते ही यात्री बोगी से कूदने लगे. अंतत: ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची और एक रेल कर्मी जब सांप को कुचल कर मार डाला तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Chhapra: बीते 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी सुनील कुमार की हत्या के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जंक्शन पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञात हो कि छपरा जं० के पूर्वी केबिन के पास 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल और कुलेन्द्र भारती से रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की और उन्हें चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान 11 जुलाई को घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. वहीं कुलेन्द्र भारती का इलाज चल रहा है. श्री भारती के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इस हत्या के विरोध में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग गैंगहट ,छपरा में इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह एक विशाल प्रदर्शन किया गया. ए एच अंसारी ने बताया कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है और अपराधी अबतक गिरफ़्तार नहीं हुए. उन्होंने रेल प्रशासन और पुलिस के रवैये की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन रात में ड्यूटी करने से भयभीत हैं. इनकी जान माल की कोई सुरक्षा नहीं है. इस घटना को संघ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के सामने रखेगा और पत्रक देगा.

रेल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल:

कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मंडल इंजीनियर ,छपरा घायल अपने कर्मचारियों को देखने तक नहीं गए. जबकि एक घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे छपरा के सभी ट्रैक मैनों में काफी रोष है. सभी कर्मचारी काफ़ी भयभीत  हैं.

प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी, शाखा मंत्री अजय कुमार बेसरा, शाखा अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रेम नाथ सिंह, एम के सिंह, एस आर सहाय,दीपक दूबे, महेश कुमार मांझी, सुरेंद्र कुमार यादव, उमेश पंडित, वेद प्रकाश, उमा प्रसाद, रामनाथ मांझी, हरीश पांडेय, अजय कुमार, कल्लू राम,उमा शंकर,अरविंद कुमार,धनपाल सिंह, म०नसीरुद्दीन इत्यादि कर्मचारी नेता , रेल कर्मचारी और बहुत संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने छपरा जं० रेलवे के वर्तमान स्टेशन प्रबंधक पर रेलवे आवास के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कर्मचारी संघ ने वरीय अधिकारीयों को पत्र जारी कर स्टेशन प्रबंधक पर एक यूनियन विशेष के लिए कार्य करने का आरोप लगाया. संघ ने गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर कर्मचारियों के साथ भेद भाव, दोहन और शोषण का आरोप लगाया है. जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि रेलवे आवास के आवंटन अनियमितता एवं नियमों की अनदेखी की गई है. पूर्व में जब एक कर्मचारी ने इसकी शिकायत पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ से की, तो संघ ने इसे मंडल रेल प्रबंधक(परि०) के सामने उठाया और तब उसे रेलवे आवास आवंटन हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारी हित में पत्र सं० – आवास/छपरा जं०/01/2017 , दि०- 23-09-2017 के द्वारा छपरा जं० अवस्थित नव निर्मित रेलवे आवास के आवंटन के संबंध में स्टेशन प्रबंधक से सूचना माँगा और जानना चाहा कि आवंटन की प्राथमिकता क्या है. किन्तु स्टेशन प्रबंधक ने आजतक को कोई जवाब नहीं दिया है. इससे प्रतीक होता है कि रेलवे आवास के आबंटन में कोई न कोई गड़बड़ी है जिसके कारण संघ को अभी तक उनके द्वारा जवाब नहीं दिया गया है.

उन्होंने  बताया कि संघ अब इस मामले को मंडल रेल प्रबंधक(परि०) के सामने उठाएगा और जाँच की माँग करेगा. यदि वहाँ से भी निष्पक्ष जाँच नहीं हुई तो इसे महाप्रबंधक , रेलवे बोर्ड , रेल मंत्री/भारत सरकार और विजिलेंस विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा और जाँच की माँग की जाएगी. संघ के पत्र का जवाब नहीं देना संदेह पैदा कर रहा है.

क्या कहा स्टेशन प्रबन्धक ने:

इस पूरे मामले पर स्टेशन प्रबन्धक जीके लाल ने कहा कि उन्होंने आवास आवंटन में कोई गड़बड़ी नही की है. उनके उपर लगाए गये आरोप गलत हैं.

नई दिल्ली: यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर काम कर रही रेलवे ने पटरियों के नवीनीकरण पर खासा जोर दिया है. इसके तहत देशभर में रेलवे ट्रैक नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. साल 2017-18 में कुल 4405 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण किया गया.

ट्रैक नवीनीकरण में टूटी-फूटी या घिसी हुई कमजोर पटरियों को मरम्मत कर इन्हें दुरुस्त किया जाता है. कमजोर ट्रैक ही अक्सर ट्रेन के पटरी से उतरने और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. 

रेलवे नवीनीकरण का कार्य ट्रैक पर ब्लॉक लगाकर करती है. जो कई बार ट्रेन के लेट होने का भी कारण बनता है.रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण पर किए गए रिकॉर्ड काम का ही नतीजाहै कि देश में होने वाली रेल दुर्घटनाओं में बड़ी गिरावट आई है. साल 2017-18 में देश में 73 रेल हादसे हुए.  ऐसा पहली बार हुआ है जब रेल हादसों की संख्या दो अंको में सिमट कर रह गई.

अपने अथक प्रयासों से रेलवे दुर्घटनाओं में कमी लाने में कामयाब हुई है. भविष्य में भी दुर्घटनाओं पर और काबू पाने के लिए रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर और भी सजग होने का प्रयास कर रही है.

छपरा: छपरा जंक्शन पर मंगलवार को चलाए गए टिकट जांच अभियान में 4 दर्जन से अधिक लोग बिना टिकट लिए यात्रा करते पकड़े गए. जिसके बाद पकड़े गए लोगों से दंड के रूप में लगभग 31 हज़ार रुपए वसूले गए.साथ ही दो लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी. पकड़े गए बेटिकट यात्रियों में कुछ छात्र में शामिल थे.

छपरा जंक्शन RPF इंपेक्टर शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में TT और RPF जवानों की मदद से सुबह  10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि सभी बिना टिकेट यात्रियों से जुर्माने वसूले गए हैं. जिन्होंने जुर्माने की रकम नहीं जमा की उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Mokama: बीती रात मोकामा स्टेशन पर खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी की 5 बोगियां धू-धू कर जल उठी. घटना मध्यरात्रि की है जब मोकामा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी के एक डब्बे में अचानक आग लग गयी. देखते देखते आग ने ट्रेन  की चार और बोगियों को अपने लपेटे में ले लिया.

हालांकि यार्ड में खड़े होने के कारण ट्रेन मव कोई यात्री मौजूद नहीं था. आग का पता उस समय चला जब रात्रि 1:00 बजे किसी रेलवे स्टाफ ने ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें उठती देखी. जिसके तुरत बाद अन्य बोगियां भी आग के आगोश में आ गयीं.

आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारी व जीआरपी के कुछ जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे. पटना-मोकामा के बीच चलने वाली यह सवारी गाड़ी रात के करीब 11 बजे मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची. जिसके बाद ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया था. आग लगने कारणों  का पता नहीं चल सका है.