छपरा: छपरा जंक्शन पर मंगलवार को चलाए गए टिकट जांच अभियान में 4 दर्जन से अधिक लोग बिना टिकट लिए यात्रा करते पकड़े गए. जिसके बाद पकड़े गए लोगों से दंड के रूप में लगभग 31 हज़ार रुपए वसूले गए.साथ ही दो लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी. पकड़े गए बेटिकट यात्रियों में कुछ छात्र में शामिल थे.
छपरा जंक्शन RPF इंपेक्टर शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में TT और RPF जवानों की मदद से सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि सभी बिना टिकेट यात्रियों से जुर्माने वसूले गए हैं. जिन्होंने जुर्माने की रकम नहीं जमा की उन्हें जेल भेज दिया गया है.