Chhapra : आने वाले त्यौहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे दीपावली विशेष ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है.
यह विशेष ट्रेन छपरा -सिवान से होकर गांधीधाम एवं भागलपुर के बीच साप्ताहिक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर- गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी किया जाएगा.
09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर, 02, 09 तथा 16 नवंबर को गांधीधाम से शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रविवार को 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर, 05, 12 तथा 19 नवंबर को भागलपुर से सोमवार को 06.30 बजे चलकर बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.