छपरा जंक्शन सहित देश भर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर भूखे रहकर डयूटी करेंगे आज, केंद्र सरकार की नीतियों का कर रहे विरोध

छपरा जंक्शन सहित देश भर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर भूखे रहकर डयूटी करेंगे आज, केंद्र सरकार की नीतियों का कर रहे विरोध

Chhapra: केंद्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर सहित देश भर के लगभग 35 हज़ार स्टेशन आज भूख हड़ताल करेंगे. जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी प्रतिलम्बित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज देशभर में भूख हड़ताल किया जाएगा.

इस दौरान वे किसी भी तरह की रेलवे परिचालन को बाधित नहीं करते हुए प्रभावी रूप से भाग लेंगे. कहने का मतलब देशभर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भूखे पेट रहकर अपनी ड्यूटी निर्वहन करेंगे.

इस भूख हड़ताल पर छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि वे केंद्र सरकार की रेल कर्मचारी के प्रति अपनायी जा रही नीतियों के खिलाफ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ड्यूटी में कार्यरत रहते हुए शांति पूर्वक भूख हड़ताल करेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र की नयी पेंशन योजना जैसी नीतियों का स्टेशन मास्टर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. वे इसे जल्द रदद् कर पुरानी पेंशन स्कीम लाने की मांग कर रहे हैं.

उनकी मांगे हैं कि एमसीपी द्वारा मिलने वाले तीसरा प्रमोशन ग्रेड पे 5400 स्टेशन मास्टर को दिया जाय. कहलाता है, सस्टेशन मास्टरों का वेतन उनसे ज्यादा होना चाहिए.

साथ ही पूरे देश मे ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जहां स्टेशन मास्टरों को 12 घण्टे ड्यूटी करने पड़ते हैं.इस तरह की अमानवीय रोस्टर रद्द किया जाय.

स्टेशन मास्टर जिन जिन विभाग के कर्मचारियों का प्रमुख इसके अलावें जिन स्टेशनों के आस पास मेडिकल तथा शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. उन स्टेशन मास्टरों के परिवार को शहर में आवास की व्यवस्था करे सरकार.

स्टेशन मास्टरों का कहना है कि ट्रेनों को चलाने में उनकी अहम भूमिका होती है. इस प्रकार के कार्य मे संरक्षा तथा तनाव का समाना करना पड़ता है. इसके लिए उन्हें संरक्षा तथा तनाव भत्ता दिया जाय.

स्टेशन मास्टरों की इस भूख हड़ताल से भले ही रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आने वाले दिनों में अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो रेलवे को नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें