Muzaffarpur: शनिवार को लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जा रही डाउन अवध असम एक्सप्रेस के जेनरल डब्बे में नाग निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. शनिवार की सुबह 6:30 में जब यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली तो इंजिन से तीसरे नंबर जनरल डब्बे में यात्रियों ने एक नाग को रेंगते देखा. पास की सीट पर बैठे यात्री गिरते-पड़ते भागे.
जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. एक तरफ ट्रेन फुल स्पीड में चल रही थी. दूसरी तरफ नाग ने जब-जब फन निकाला या दिशा बदली, यात्रियों के होश उड़ गए.
करीब 51 किलोमीटर की इस भयावह यात्रा के दौरान बार-बार यात्रियों में चीख-पुकार मचती रही, बावजूद बीच के किसी स्टेशन पर ट्रेन रोकी नहीं गई.
करीब साढ़े सात बजे ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन धीमी होते ही यात्री बोगी से कूदने लगे. अंतत: ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची और एक रेल कर्मी जब सांप को कुचल कर मार डाला तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.