त्योहार में गुजरात से छपरा आने वालों के लिए रेलवे चलायेगा नयी जोड़ी ट्रेन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

त्योहार में गुजरात से छपरा आने वालों के लिए रेलवे चलायेगा नयी जोड़ी ट्रेन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Chhapra: आगामी दीपावली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने यात्री सुविधा हेतु उधना से छपरा के लिए नयी विशेष रेल गाड़ी का ऐलान किया है. रेलवे ने 82911/82912 उधना-छपरा-उधना एक्सप्रेस साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 4 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी 28 अक्टूबर, 04, 11 एवं 18 नवम्बर को चलेगी. रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दुरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 04.55 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 06, 13 एवं 20 नवम्बर को चलेगी. सबसे पहले 30 अक्टूबर मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.40 बजे छूटकर इलाहाबाद, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, दूसरे दिन पिपरिया, हरदा, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दुरवार स्टेशन पर रूकते हुए उधना 13.15 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की में साधारण श्रेणी के 04, शयनयन श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर/डी. 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगें. उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें