Chhapra: बीते 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी सुनील कुमार की हत्या के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जंक्शन पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.
ज्ञात हो कि छपरा जं० के पूर्वी केबिन के पास 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल और कुलेन्द्र भारती से रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की और उन्हें चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान 11 जुलाई को घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. वहीं कुलेन्द्र भारती का इलाज चल रहा है. श्री भारती के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इस हत्या के विरोध में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग गैंगहट ,छपरा में इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह एक विशाल प्रदर्शन किया गया. ए एच अंसारी ने बताया कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है और अपराधी अबतक गिरफ़्तार नहीं हुए. उन्होंने रेल प्रशासन और पुलिस के रवैये की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन रात में ड्यूटी करने से भयभीत हैं. इनकी जान माल की कोई सुरक्षा नहीं है. इस घटना को संघ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के सामने रखेगा और पत्रक देगा.
रेल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल:
कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मंडल इंजीनियर ,छपरा घायल अपने कर्मचारियों को देखने तक नहीं गए. जबकि एक घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे छपरा के सभी ट्रैक मैनों में काफी रोष है. सभी कर्मचारी काफ़ी भयभीत हैं.
प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी, शाखा मंत्री अजय कुमार बेसरा, शाखा अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रेम नाथ सिंह, एम के सिंह, एस आर सहाय,दीपक दूबे, महेश कुमार मांझी, सुरेंद्र कुमार यादव, उमेश पंडित, वेद प्रकाश, उमा प्रसाद, रामनाथ मांझी, हरीश पांडेय, अजय कुमार, कल्लू राम,उमा शंकर,अरविंद कुमार,धनपाल सिंह, म०नसीरुद्दीन इत्यादि कर्मचारी नेता , रेल कर्मचारी और बहुत संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.