Mokama: बीती रात मोकामा स्टेशन पर खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी की 5 बोगियां धू-धू कर जल उठी. घटना मध्यरात्रि की है जब मोकामा रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी पटना-मोकामा सवारी गाड़ी के एक डब्बे में अचानक आग लग गयी. देखते देखते आग ने ट्रेन की चार और बोगियों को अपने लपेटे में ले लिया.
हालांकि यार्ड में खड़े होने के कारण ट्रेन मव कोई यात्री मौजूद नहीं था. आग का पता उस समय चला जब रात्रि 1:00 बजे किसी रेलवे स्टाफ ने ट्रेन की एक बोगी से आग की लपटें उठती देखी. जिसके तुरत बाद अन्य बोगियां भी आग के आगोश में आ गयीं.
आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारी व जीआरपी के कुछ जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे. पटना-मोकामा के बीच चलने वाली यह सवारी गाड़ी रात के करीब 11 बजे मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची. जिसके बाद ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया था. आग लगने कारणों का पता नहीं चल सका है.