Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-55115 की कमान रविवार को महिला रेलकर्मी संभालेंगी. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही रहेंगी.महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार रवाना करेंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रातः 7:35 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भटनी जं पहुंचती है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है.
महिला दिवस: छपरा जंक्शन से यात्री ट्रेन चलाने की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ
A valid URL was not provided.
2020-03-07