महिला दिवस: छपरा जंक्शन से यात्री ट्रेन चलाने की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ

महिला दिवस: छपरा जंक्शन से यात्री ट्रेन चलाने की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-55115 की कमान रविवार को महिला रेलकर्मी संभालेंगी. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही रहेंगी.महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार रवाना करेंगे. यह गाड़ी छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रातः 7:35 बजे प्रस्थान कर 11:50 बजे भटनी जं पहुंचती है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है.

इस ट्रेन के सिनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा शामिल रहेंगी.सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 1 मार्च से 10 मार्च 2020 तक अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भी विभिन्न आयोजन किये जा रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें