New Delhi:  पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मालगाड़ी के इंजिन के ऊपर कंचनजंघा एक्सप्रेस के डिब्बे चढ़ गए हैं। दुर्घटना के बाद राहत और राहत और बचाव के लिए रेलवे दल को रवाना कर दिया गया है।
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खड़ी गाड़ी को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कुछ बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की हुई टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326।

The helpline numbers are :- 03323508794, 033-23833326.
#TrainAccident #NewJalpaiguri

पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को #PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की घोषणा

Gorakhpur:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-गाजीपुर रेल खंड के फेफना-करीमुद्दीनपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में चितबड़ागांव स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री- नॉन इंटरलॉक एवं नॉन-इन्टरलॉक कार्य के लिये 08 से 11 फरवरी, 2022 तक गाड़ियों का नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ियों का नियंत्रण

– 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 08 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
– रक्सौल से 09 फरवरी, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– छपरा से 10 फरवरी, 2022 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 11 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग

– 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 को पुनर्निधारित कर वाराणसी सिटी स्टेषन से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

कामाख्या माता का दर्शन करना हुआ आसान, छपरा के रास्ते 10 जनवरी से नियमित चलेगी ट्रेन

Chhapra: असम स्थित शक्ति पीठ कामख्या माता का दर्शन छपरा, सोनपुर के लोगों के लिए सुलभ हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु के लिए 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से नियमित रूप से चलेगी. यह गाड़ी 10 जनवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से 10ः00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15ः30 बजे कामााख्या पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2022 से प्रत्येक मंगलवार को 18ः30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01ः40 बजे गोमतीनगर पहुॅचेगी.

यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा , हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगई गाॅव, ग्वालपारा स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में लगेज सह जेनरेटर यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच कुल आधुनिक तकनीक के 20 एलएचबी कोच लगाये जायेगें.

इस गाड़ी के संचलन से माॅ कामाख्या देवी के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पूर्वोत्तर भारत के नगरों को जाने वाले विद्यार्थियों, व्यवसायियों एवं अन्य यात्रियों को एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है.

हिमालय की तलहटी में स्थित मैलानी-दुदवा क्षेत्र के लोगों एवं दुदवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये मीटर गेज खंड पर पर्यटक कोच युक्त मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी का शुभारम्भ किया गया. 05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी एवं 05319 बिछिया-मैलानी विशेष 08 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी.

05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी 08 जनवरी 2022 से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को मैलानी से 07ः00 बजे प्रस्थान कर बिछिया 11ः30 बजे पहुॅचेगी.

05319 बिछिया-मैलानी विशेष गाड़ी 08 जनवरी से प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को बिछिया से 13ः45 बजे प्रस्थान कर मैलानी 17ः55 बजे पहुॅचेगी. यह सवारी गाड़ी अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित पर्यटक कार के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, पावर कार का 01 तथा 01 एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगें.

जल जमाव के कारण 26 को हावड़ा काठगोदाम निरस्त, 28 को काठगोदाम से हावड़ा भी रहेगी निरस्त

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण 26 सितम्बर, 2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है. वही रेक की अनुपलब्धता के कारण 28 सितम्बर, 2021 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इस आशय की सूचना देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जलजमाव के कारण ट्रेन निरस्त किया गया है. पुनः परिचालन को लेकर सूचना जारी की जाएगी.

Gorakhpur: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में किसान का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

यह ट्रेन है निरस्त

– कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.

– सहरसा से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गयी है.

इनका हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– गोरखपुर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी. यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी लुधियाना से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

Chhapra: छपरा से सिकंदराबाद 07052 स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार 9 जून से शुरू हो चुका है. यह धनबाद के लिए कई मायने में खास है. यह पहली ट्रेन होगी जो बिहार की राजधानी पटना होते हुए छपरा तक जाएगी. इस ट्रेन के चलने से मौर्य एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक विकल्प मिल रहा है. हालांकि यह ट्रेन अभी स्पेशल है. भविष्य में इसे नियमित किया जा सकता है. कोई लाइन नहीं होने के कारण पटना से छपरा के बीच ट्रेन सेवा नहीं थी. हालांकि अब गंगा पर रेल पुल बनने के बाद पटना और छपरा के बीच रेल सेवा शुरू हो गई है.

इस रूट पर पहली बार बाया धनबाद ट्रेन चलाई जा रही हैं. दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर छपरा से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.

बताते चले कि पहले दिन सेकेंड सिटिंग से थर्ड एसी तक पूरी ट्रेन फुल है इसके साथ ही यात्री कम होने से पिछले महीने 23 मई से बंद हुई सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार से फिर से पटरी पर लौट जाएगी. बीकानेर से सियालदह जाने वाली दुरंतो 11 जून से चलेगी. वही

आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस पटरी पर लौट गई है. इनके फेरे कम कर दिए हैं. पहले हर दिन चलने वाली ट्रेन सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी अन्य तीन दिनों तक के अंदर जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस को चलाने की संभावना तलाशी जाएगी.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

Gorakhapur: रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन किया जाना है. इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा.

ट्रेन के परिचालन का यह है समय

पार्सल ट्रेन नंबर- एन. ई. आर.01

मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल 2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर
गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे,  बलिया से 08.05 बजे,
छपरा से 09.25 बजे,
सीवान से 10.20 बजे,
देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे,
बस्ती से 13.15 बजे,
गोंडा में 14.20 बजे,
लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे,
बरेली से 19.30 बजे,
रामपुर से 20.15 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी.

वही एन.ई.आर.02

काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9 अप्रैल, 11अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल, 2020 को
काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे,
बरेली से 08.40 बजे,
लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे,
गोंडा में 13.45 बजे,
बस्ती से 14.50 बजे,
गोरखपुर से 15.45 बजे,
देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे,
छपरा से 19.05 बजे,
बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी.

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली, रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी.

इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 00608 गोरखपुर- यशवन्त पुर पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल 2020 को 13.00 बजे प्रस्थान कर पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी, नागपुर बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, विजयवाड़ा, गुदुर, चेन्नई, जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी.

Chhapra: रंगों का त्यौहार होली मंगलवार को छिटपुट घटनाओ के साथ संपन्न हो चुका है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर होली मनाने आये परदेशियों का जाना भी शुरू हो चुका है. बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गाडियों में खड़े होने तक कि जगह नही दिख रही थी. वही सड़कों पर भी छोटी गाड़ियों की संख्या भी अधिक दिख रही थी.

जीविकोपार्जन के लिए देश के विभिन्न राज्यो में जाकर नौकरी करने वाले लोगों का हुजूम छपरा जंक्शन पर दिख रहा है. जक्शन से दोनों ही दिशाओं में जाने वाले लगभग सभी ट्रेन पूर्व से ही यात्रियों से भड़ी पड़ी है. इसके बावजूद भी लोग उसमें बैठ रहे है.

होली पर लगभग सभी अपने घर आते है. परिवार से मिलना और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाना समरसता का त्यौहार है. जिससे कोई अछूत नही रहना चाहता. होली के बाद अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए जिन्होंने पूर्व में ही अपना टिकट कटा लिया है उन्हें कोई परेशानी नही है लेकिन जिनका टिकट कन्फर्म नही हो पाया है वह टिकट को टकटकी लगाए बैठे है. हालांकि वैसे यात्रियों की संख्या भी अधिक है जिन्होंने अभी टिकट लिया ही नही है. जिसका समाधान करीब 30 मार्च तक नही दिख रहा है.बहरहाल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस एक विकल्प साबित हो रहा है. लेकिन उसमें भी पूर्व आरक्षण के कारण एक से दो दिनों का समय लगने वाला है.

Chhapra: हाल ही में ट्रेनों से कंबल और चादर के गायब होने तथा खरीद बिक्री की खबर सामने आने के बाद रेल प्रशासन सजग दिख रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेलवे हरकत में है और लगातार इस मामले में कई जगह छापेमारी की जा रही है. जिससे कि इस मामले में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जा सकें.

मंगलवार को छपरा जंक्शन पर विजलेंस की टीम द्वारा अचानक सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी की गई. अचानक हुई इस छापेमारी से सभी हक्के बक्के थे. इससे पहले की लोग और कर्मचारी कुछ समझ पाते तबतक विजलेंस टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेन में छापेमारी कर ली.

इस दौरान उन्होंने एक बेडरोल कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए कर्मचारी को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई.

बताया जाता है कि ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को दी जाने वाली कंबल, बेड रोल आदि की चोरी होने की शिकायत रेल प्रशासन को लगातार मिल रही थी, जिसके मद्देनजर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच के बेड रौल  लगाने वाले कर्मचारी को पकड़ लिया. इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट, डाउन स्वतंत्रता सेनानी और कई अन्य ट्रेनों में भी इसकी जांच की गई.

Chhapra: गुरुवार को थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अज्ञात महिला ने अपने ही 1 माह की बेटी को ट्रेन में छोड़कर चली गयी. जिसके बाद फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस बच्ची को छपरा स्थित दत्तक गृह केंद्र में पहुंचा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी 1 माह की बच्ची को लेकर थावे-छपरा सवारी गाड़ी में सफ़र कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में बैठी सफ़र कर रही FFI कार्यकर्ता आशा कुमारी को बाथरूम जाने के बहाने अपनी बच्ची थमा दी. जिसके बाद तीन स्टेशन बीत जाने पर भी वह महिला वापस नही आई. महिला के वापस नहीं आने पर आशा ने उसकी खोज-बीन की. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

जिसके बाद आशा ने FFI के अन्य कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी दी. फिर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर FFI कायकर्ताओं ने उस बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र छपरा की समन्वयक श्वेता कुमारी को सौंप दिया.

Chhapra/Gorakhpur: यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु रेलवे ने उधना-छपरा के बीच 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन करने का निर्णय लिया है. 

82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 15, 22, 29 अप्रैल, 06,13, 20 एवं 27 मई, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 7 फेरों हेतु 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 8, साधारण श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एलएलआर/डी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.  

09019 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे नन्दूरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.  

वापसी यात्रा में 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 4 फेरों हेतु 5, 12, 19 एवं 26 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.50 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर दूसरे दिन पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसवाल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दूरवार स्टेशनों पर रूकते हुए उधना 13.35 बजे पहुंचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.