• पुलिस के सहयोग से काटा गया चालान
• गुटखा या तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का है प्रावधान
• जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों किया गया है तबांकू मुक्त घोषित

• कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की पहल

Chhapra: जिले मे कोरोना के महामारी से निपटने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। गुटखा या तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। गुटखा तंबाकू बेचने व खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छपरा रेलवे स्टेशन के आसपास छापेमारी अभियान चलाया गया। भगवान बाजार थाने की पुलिस के सहयोग से गुटखा व तंबाकू बेचने वाले 10 दुकानदारों से 200-200 रूपये की जुर्माने की वसूली की गयी। एनसडीओ डॉ. हरिशचंद्र प्रसाद ने बताया अगर दुबारा गुटखा या तंबाकू बेचते पकड़े गये तो दो हजार रूपये का फाइन किया जायेगा। उन्होने कहा, गुटखा व तंबाकू खाकर इधर-उधर थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है। जिसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।


तंबाकू सेवन से बढ़ता मुंह का कैंसर का खतरा
एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का किसी भी तरह से सेवन कैंसर का कारक बन रहा है। इसमें भी पान मसाले के साथ तंबाकू मिलाकर सेवन करना, खैनी खाने से मुंह के कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यह युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संघठन और भारत सरकार द्वारा प्रकाशित GATS 2 के सर्वे में बिहार में तम्बाकू सेवन करने वालों में कमी आई है, यह आंकड़ा पिछले 7-8 साल में 53.5% से घट कर 25.9% हो गया है। जिसमें चबाने वाले तम्बाकू सेवन करने वालों का प्रतिशत 23.5% है.

कोरोना से बचने के लिए उठाया गया कदम

एनसीडीओ डॉ. एचसी प्रसाद ने बताया तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।

इस तरह से हो रहा कैंसर
• एक साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में सफेद दाग (ल्यूकोप्लेशिया)
• पांच साल तक तंबाकू का सेवन – मुंह में लाल दाग (एर्थोप्लेसिया)
• छह से 10 साल – मुंह का खुलना बंद होना (सब म्यूकोसल फाइब्रोसिस)
• 10 साल से अधिक सेवन पर – प्री ओरल कैंसर और उसके बाद कैंसर

Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Chhapra (Surabhit Dutt): अपनी माटी से दूर देश-विदेशों में रहने वालों के लिए त्योहार साल में एक बार घर आने का मौका देते है, और जब बात छठ पूजा जैसे त्योहार की हो तो हर कोई अपने घर आना ही चाहता है. अपनी मिट्टी से जुड़ना चाहता है. परिवार के साथ छठ महापर्व को मनाना चाहता है.

नौकरी के सिलसिले में अपने घर से मीलों दूर रहने वाले कुछ लोगों को तो त्योहारों में आने का मौका मिल जाता पर कुछ वैसे भी होते है जिनकी मजबूरियां, परेशानियां होती है. त्योहार पर जो घर चले जाते है वे तो अपनों के साथ ख़ुशी से सेलिब्रेट करते है, पर जो नहीं जा पाते उनके मन मस्तिष्क में घर ना जाने की कसक रह जाती है. त्योहार ठीक से संपन्न हो इसकी चिंता सताती है. कुछ इसी मनोस्थिति को अपनी गीत और वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है छपरा शहर के अभिषेक अरुण और उनके बड़े भाई आकाश अरुण ने.

वीडियो की शुरुआत माँ और बेटे के बीच मोबाइल पर संवाद से होती है. माँ बेटे को बार-बार फोन कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह छठ में घर आ रहा है या नहीं. नौकरी, काम और आर्थिक परेशानी से छठ पूजा में घर न जा पाने की मनस्थिति को वीडियो के माध्यम से बखूबी दिखलाया गया है.

वीडियो में अभिषेक अरुण की आवाज़ में छठ गीत ‘हमरो के घरे पहुँचाई द..’ शुरू होती है. वीडियो में दो दोस्त छठ पर घर जाने की बातें करते दीखते है. घर जाने की ललक और फिर पैसे के कमी से ना जाने और अपने दोस्त के माध्यम से छठ पूजा के सामान घर भेजवाने का दृश्य भावुक करता है. बेटे द्वारा माँ को कहना ‘चिंता मत कर, सब हो जाई’ परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होने के बावजूद छठ पूजा करने, उसकी तैयारी और पूजा में असीम विश्वास को दर्शाता है.

गाने के बोल में अंगना, दुअरवा, संघतिया, डेउढी आदि शब्द घर आंगन से जोड़ते है. वीडियो में ठेठ भोजपुरी संवाद भी काफी प्रभावित कर रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे है. 

वीडियो में दिखने वाले दोनों कलाकार छपरा के ही दो युवा कलाकार पंकज कृपा और प्रदीप पांडेय है. इस गीत को लिखा, गाया और वीडियो का निर्देशन अभिषेक अरुण ने किया है. कहानी आकाश अरुण की है. गीत संगीत में पारंपरिक और आधुनिकता का मिश्रण दीखता है. संगीत निर्देशन बनारस के पिता पुत्र के जोड़ी, अजय त्रिपाठी और अप्रतिम त्रिपाठी ने की है. वही साउंड रिकार्डिस्ट हैं अजय तिवारी है. दृश्यों को कैमरे में उतारने का काम किया है शक्ति डॉस ने. फ्रेमज़ोमेनिया के बैनर तले बने इस गाने को ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. अबतक हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और सराहना की है.

इस वीडियो के निर्देशक, गायक अभिषेक अरुण ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को उनकी मिट्टी, त्योहार और अपनों से जोड़ने की कोशिश की है. वीडियो का निर्माण टीम के सदस्यों ने अपने जेब खर्च से किया है. अभिषेक बताते है कि अगर ठान लिया जाए तो छोटे शहर के लोग भी महानगर के लोगों के जैसे प्रोजेक्ट्स बखूबी पूरा कर सकते है.  वीडियो को बनाने में सुशांत सिंह, आकाश कपूर, राहुल, आदि की सराहनीय भूमिका रही है. सिने कलाकार अखिलेंद्र मिश्र, पशुपति नाथ अरुण, धीरज मिश्र, रितेश सिंह, सुशील कुमार, अश्विनी शुक्ल, लोक गायिका देवी को अभिषेक अरुण ने विशेष धन्यवाद दिया है.  

इस वीडियो को आप भी जरुर देखें, अच्छा लगेगा.

अंत में यही कि ‘ए गो माई बिया छठ बरतिया, ओकरो बा असरा तोहार, हमरो के घरे पहुँचाई द होई माई किरिपा तोहार’……

आप भी देखियें VIDEO (साभार:  Framezomania Official)

  1. ASI से राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने के लिए की पहल 
  2. पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को मिलगा रोजगार 
  3. पुरात्तात्विक संग्रहालय की होगी स्थापना 

Chhapra: सारण सासंद रजीव प्रताप रुडी ने सारण को विश्व स्तरीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए एक और पहल की है. जिले में पुरातात्विक महत्त्व रखने वाले चिरांद को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए रूडी कई महीनों से प्रयास कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अब सरकार भी गंभीर कदम उठा सकती है.

सारण को पयर्टन के रूप में विकसित होने पर इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा. इसी क्रम में चिरांद को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) से राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने के लिए श्री रुडी ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात कर चिरांद को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता एवं वित्तीय पोषण दिलाने की बात कही है. साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक उषा शार्मा से भी सांसद ने संपर्क कर इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की है.

सांसद ने सारण जिलाधिकारी को एक प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यह स्थल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों में से एक हैं. गंगा, सरयू और सोन नदियों का संगम होने के कारण यह धार्मिक दृष्टि से प्रयाग की तरह अद्वितीय तीर्थ स्थल तो है साथ ही बुद्ध धर्म की मान्यताओं के अनुसार भी यह एक पवित्र स्थान है.

इसके साथ ही यहां खुदाई से प्राप्त अवशेष इतिहास के उस युग पर प्रकाश डालते हैं. जिसके बारे में हमें बहुत जानकारी नहीं. ऐसे में इस स्थान को शैक्षिक व धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करना न केवल अपने ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजना होगा. बल्कि इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ सारण का विकास भी होगा.

उल्लेखनीय है कि चिरांद सारण जिला का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है जो प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। नदी घाटी सभ्यता के अन्तर्गत विकसित होनी वाली सभ्यताओं में चिरांद की सभ्यता को एक विकसित सभ्यता माना जाता है जो घाघरा नदी (उत्तर प्रदेश में इसी नदी को सरयू के नाम से जाना जाता है) के तट पर विकसित हुआ. पुरानी प्रचलित मान्यता के अनुसार महाभारत काल में यहां राजा मौर्यध्वज का शासन था जो यह प्रदर्शित करता है. द्वापर काल में भी यहां समुन्नत सभ्यता विकसित थी. इसी तरह महर्षि च्यवन और महर्षि सारण्य की भी यह भूमि है.

सरकार ने जब यहां खुदाई की तो यहां प्राचीन भारतीय सभ्यता से संबंधित कई वस्तुएं प्राप्त हुई. बुर्ज़होम (कश्मीर) को छोड़कर भारत में अन्य किसी पुरातात्त्विक स्थल से इतनी अधिक मात्रा में नवपाषाणकालीन उपकरण नहीं मिले, जितने कि चिरांद ग्राम से प्राप्त हुए हैं.

श्री रुडी ने कहा कि नवपाषाणकालिन सभ्यता के अवशेष मिलने से यह प्रदर्शित होता है कि यहां अत्यंत प्राचीन समय में पूरी तरह से सभ्यता विकसित थी. जिसे अब संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता है. पुरातात्विक व धार्मिक दृष्टि से समृद्ध चिरांद में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने का अद्भुत सामर्थ्य है.

उन्होंने कहा कि चिरांद के इस ऐतिहासिक महत्व, स्थिति को देखते हुए यहां पुरातत्व विभाग द्वारा इसके संरक्षण का उपाय करना बेहतर है. चिरांद के धरोहरों के संरक्षण व विकास के साथ पुरातत्व के अध्ययन के लिए यहां एक पुरातात्विक संग्रहालय की भी स्थापना किये जाने का प्रयास है.

खास मुलाकात, www.chhapratoday.com की नई वेब सीरिज है जिसमे हम आपको उन सख्सियतों से मुलाकात कराएँगे जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे है. हम इस सीरिज में आपको सभी क्षेत्रों से जुड़े सख्सियतों से मुलाकात कराएँगे.

खास मुलाकात: शिक्षाविद्द रामदयाल शर्मा के साथ 

 

खास मुलाकात: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार से 

खास मुलाकात: #AamAadmiParty के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुन्नी जी के साथ 

खास मुलाकात: #Rotary Saran के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

Chhapra: जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन को ससमय प्राप्त कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की.

बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ जिला स्तर पर विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी. केन्द्र सरकार की योजना में जन-धन योजना के तहत कुल 14,35,540 नया खाता खोले जाने के बारे में एलडीएम के द्वारा बताया गया. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से ऐसे जनधन खाते है, जिसमें ट्रांजेक्शन नहीं हो रहे है, उसके लिए कारगर व्यवस्था किया जाय. एलडीएम ने बताया कि 07 फरवरी से 20 फरवरी तक इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण देेने में काफी पिछें चल रहे है इसे मिशन के रूप में लेने की बात अध्यक्ष ने कहा एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर एलडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 01 रूपया में बीमा की जानी है. इस जिला में कुल 1,51,768 बीमा की गयी है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में कितना क्लेम आया है और उसके विरूद्ध कितनी राशि का भुगतान हुआ है, से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.       बैठक में इन्शयूरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लिया गया एवं अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई के प्रतिनिधि ने एनएच 102-85 एवं 19 के विषय मंे विस्तृत ब्योरा दिया. दिशा के उपाध्यक्ष सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सड़क परियोजना में लंबित भू-अर्जन से संबंधित राशि का वितरण बकायादारों की सूची बनाकर कैम्प के माध्यम से करने का परामर्श दिया. उन्होंने छपरा शहर के आस-पास के बाईपास खासकर रिविलगंज बाईपास के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव बनाने एवं सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की.  बैठक में अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने मानपुर गड़खा सड़क का कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने के संबंध में जांच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया. उन्होंने परामर्श दिया कि एनएचएआई एजंेसी से जांच कराकर जांचोपरांत ही इसका भुगतान किया जाय.

सिताब दियारा को बाढ़ के कटाव से बचाने के लिए 80 करोड़ रूपये की राशि बिहार सरकार एवं 40 करोड़ की राशि उतर प्रदेश सरकार दे रखी है. इस पर बाढ़ नियंत्रण के प्रभावी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य आवंटन हो गया है. भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने बताया कि सिताब दियारा के मामलें को इंटर स्टेट काॅन्सिल की विषय सूची में रख दिया गया है, ताकि गृह मंत्रालय भी इसकी समीक्षा करते रहे.

सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद ने गंगा नदी के किनारे ऋण बांध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल 1342 टोले बचे हुये है, जहां बिजली कनेक्शन देना है. अप्रैल 2018 तक पूरा करने का बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया. अध्यक्ष ने निदेश दिया कि अगले 6 माह में जिला में कोई भी बिजली का तार खुला नहीं रहना चाहिए. अभियान चलाकर इसे पूरा करें. यह निदेश उपाध्यक्ष श्री सिग्रीवाल की मांग मांझी प्रखंड के दाउदपुर बाजार में लटकते हुये तार को बदलने पर दिया गया.

बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी. द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मनरेगा, मध्यान् भोजन योजना, उज्जवला योजना, आईसीडीएस, सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत फेज 01 संबंधित कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं फेज 02 से संबंधित प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का निदेश दिया गया. फेज 01 अन्तर्गत 500 की आबादी वाले बस्ती को सम्पर्क पथ से जोड़ा जाना है. अध्यक्ष ने इसे प्राथमिकता सूची में सबसे उपर रखने की बात बतायी एवं कहा कि फेज 01 में जो कार्य बचा है, उसको दो माह के अंदर डीपीआर बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इसके लिए डीआरडीए निदेशक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. उन्होंने ग्रामीण सड़को के निर्माण में गुणवता पर ध्यान देने की बात कही.


बैठक में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल ने बनियापुर के हरपुर में बने पुल को चालू नहीं कराये जाने की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवागमण पुराने पुल के माध्यम से ही हो रहा है, जो कही न कही बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे संवेदक जिन्हें डीवार कर दिया गया है, उनकी सूची प्रकाशित करा दी जाय एवं सड़क निर्माण के क्रम में निविदा की स्वीकृति के पश्चात् जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी जाय, ताकि कार्य का अनुश्रवण करने में लोगों की जागरूकता बढ़ें. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में लक्ष्य के विरूद्ध 76 प्रतिशत मानव दिवस का श्रृजन किया गया है, जबकि 54 प्रतिशत शुरू किये गये कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. 95,000 श्रमिकों की आधार सिडिंग कर दी गयी है. आधार सिडिंग के मामलें में छपरा जिला बिहार में अग्रणी स्थान बनाये हुये है, जिसपर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त किया और इसमें और तेजी लाने का निदेश दिया. मध्याह्न भोजन योजना के समीक्षा के क्रम में उपाध्यक्ष सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रत्येक प्रखंड के किसी एक पंचायत में आदर्श व्यवस्था लागू करने की मांग की, जिसके तहत उठाव विद्यालय तक पहुंच एवं कितने बच्चे लाभान्वित हुये, इसका सही आकड़ा रखा जाय. उज्जवला योजना के तहत सारण जिलें में 2,43,000 की सूची प्राप्त है, जिसमें 1,61,000 की केवाईसी प्राप्त कर लिया गया है और इसके विरूद्ध 1,10,000 लाभुकों का कनेक्शन कर दिया गया है. कनेक्शन के मामलें में सारण जिला बिहार में प्रथम स्थान बना लिया है. इस पर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त की.  बैठक के अंत में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. उन्होंने जिला के विकास के लिए प्रशासन के कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि इसमें और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने बैठक में सदस्यों के द्वारा गरीब जनता की भावनाओं को उठाने के लिए धन्यवाद दिया और गरीब से जुड़ी हुयी रोजगार को धरातल पर उतारने के लिए सभी को संकल्पित करने का आह्वान किया.
बैठक में विधान पार्षद गण, अध्यक्ष जिला पार्षद, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra(Kabir): इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी बच्चे व युवा पतंगबाजी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. कोई अखबार को काटकर पतंग में साटने के लिए पूंछ बनता है तो कोई लई से फटी पतंग को चिपकाता दिखता है. हाथों में लटाई और पतंग इसके बाद शुरू हो जाता है पतंग उड़ाने का दौर.

समय के साथ पतंगबाजी के सामानों में बदलाव तो हुआ है लेकिन उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है. तरह तरह के मांझे की जगह चाइनीज धागों ने जरूर ले ली है. पतंग के दाम में वृद्धि हुई है लेकिन फिल्मों के नाम, हीरो, हीरोइन, क्रिकेटर आदि की तस्वीर लगी डिजिटल प्रिंट वाली पंतग की धूम है.

पतंगबाजों ने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि अब पहले की तरह कोई मांझे में समय देना नही चाहता, क्योंकि मांझे से मजबूत प्लास्टिक के धागे बाजार में उपलब्ध है. ऐसा नही है कि अभी मांझा नही किया जाता है लेकिन समय को देखते हुए बाजार से खरीदना आसान होता है.

भतमंझा की बात करें तो पतंगबाज जीतोड़ मेहनत करके पतंगबाजी के लिए धागा को तैयार करते थे. शीशे को बारीक पिसा जाता था. धागे को भात और शीशे से गुजारते हुए लटाई में लपेटा जाता था. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए इसकी खास तैयारी की जाती थी.

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पत्रकार हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सदर से लेकर प्रखंड से आए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. नए वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों में उत्साह दिखा.

संगठन के महासचिव राकेश कुमार सिंह बताया कि संगठन को सशक्त बनाने मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पत्रकार हित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी को अपनी बातों को रखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों ने हर प्रखंड में संगठन का एक कार्यालय, स्मारिका का प्रकाशन, संगठन के अपनी वेबसाइट की लॉन्चिंग, होली मिलन का आयोजन, ग्रुप बीमा कराने पर चर्चा हुई और समर्थन मिला, पुण्यतिथि और जयंती कैलेंडर, पत्रकारों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन, सदस्यता शुल्क, पत्रिका का प्रकाशन, पत्रकार कल्याण कोष तथा आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में ठाकुर संग्राम सिंह, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, पंकज कुमार, संतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, नदीम अहमद, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, दिलीप कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, विनोद कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, विनीत कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह,

रोशन राज तिवारी, प्रमोद कुमार टुन्ना, गणपत आर्यन, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार उर्फ पप्पू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, बसंत कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, तीर्थराज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, मनोकामना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ओझा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रवि सागर, मिथिलेश कुमार सिंह, सोहन ठाकुर, सुनील प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार प्रतीक, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

Nagra: नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम की मजार पर सालाना उर्ष मेला का गुरुवार को आयोजन किया गया. मेले के पहले दिन मजार पर भीड़ देखने को मिली. हजारो की संख्या में महिला पुरुष मखदूम बाबा की मजार पर चादरपोशी के लिए दूर दराज से पहुंचते है. बाबा मखदूम भी अपने बंदों पर करम करते हैं. यहां आने वाले लोग बाबा मखदूम के मजार पर दुआ करते हैं और फातेहा भी पढ़ते है और मखदूम शाह की कृपा से उनकी दुआएं कबूल होती है.

प्रत्येक वर्ष एग्यारही शरीफ के उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी समुदाय के लोग आते हैं और बाबा मखदूम शाह की मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगते हैं।

इस मौके पर मेले में काफी भीड़ भी होती है. जिसको लेकर मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय अपने दल बल के साथ पहुचे तथा अंचल सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, रुस्तम अली, मोहम्मद इसरफिल, मोहम्मद रहमत आलम, मोहम्द जमालुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

Chhapra: एआईएसएफ द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय के घेरो के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर राज्यभवन व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में अगले पांच दिनों के अन्दर निर्णय नही लिया गया तो. 8 जनवरी को छपरा में छात्रों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा.

स्नातक में नामांकित सभी छात्रों के साथ न्याय करने, सत्र नियमित करने, डीवीएसडी गरखा एवं विवि के अन्य कालेज के पंजीयन से वंजित छात्रों का पंजीयन कर परीक्षाफल प्रकाशित करने, नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन कर परीक्षा लेने की मांग की है.

राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मशाल जुलूस

कुलसचिव से मिला ABVP का प्रतिनिधि मंडल

एक सप्ताह पहले हुआ था छात्र का अपहरण, अब तक कोई सुराग नही

नगर निगम: शहर की सफाई के लिए दो कंपनियों को स्वीकृत हुआ टेंडर

रिटायर्ड फौजी के घर से डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूटी

RSA ने छात्राओं की सुविधा के लिए खोला ऑनलाइन फॉर्म भरने का निःशुल्क केंद्र

राज्यसभा में जदयू सदस्य ने उठाई जेपी के गांव जाने वाली एकमात्र सड़क को बचाने की मांग

मौलाना मजहरूल हक़ की जयंती पर मुशायरा का होगा आयोजन

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राहुल और मनीषा ने जीता गोल्ड

बढ़ी ठंड, कोहरे से जनजीवन प्रभावित

जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद, एडवाइजरी जारी