मौलाना मजहरूल हक़ की जयंती पर मुशायरा का होगा आयोजन

मौलाना मजहरूल हक़ की जयंती पर मुशायरा का होगा आयोजन

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर आगामी 22 दिसम्बर को अखिल भारतीय मुशायरा का अयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी मजहरुल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने दी. उन्होंने बताया कि सारण की गंगा जमुनी संस्कृति को पल्लवित करने में इस मुशायरा का अहम रोल रहा है. अपनी अदबी और सांस्कृतिक विरासत के कारण यह पूरे देश में महत्वपूर्ण माना जाता है.

उन्होंने बताया कि मजहरुल हक एकता भवन के पुनर्निर्माण के कारण विगत दो वर्ष इसका अयोजन नहीं हो सका. इस अंतराल के कारण इसबार मुशायरा को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिवक्ता मंजूर अहमद के नेतृत्व में अयोजन समिति बनायी गयी है. संयोजक खुर्शीद साहिल ने बताया कि मुशायरा में देश के नामी शायर व कवि शिरकत करेंगे जिनमें नवाज़ देवबंदी दिल्ली, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग इनायतपुरी, शाबीना अदीब कानपुर, चरण सिंह बशर दिल्ली, विभा सिंह बनारस, अल्ताफ ज़ेया मालेगांव, अज्म शाकरी इटावा, नदीम शाद देवबंद, उस्मान काविश बलिया, एरम अंसारी कोलकाता, अशरफ याक़ुबी कोलकाता, परवेज़ अशरफ सीवान, सुहैल उस्मानी मुगलसराय, जकी हाशमी गोपालगंज, डॉ. मोअज़्जम अज्म छपरा, शमीम परवेज़ छपरा, रिपुंजय निशांत छपरा, दक्ष निरंजन शंभू छपरा शामिल हैं. संचालन डॉ. कलीम कैसर करेंगेे.

उन्होंने बताया कि मुशायरा के मुख्य अतिथि विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद होंगे जबकि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विधायक विजय शंकर दुबे, चंद्रिका राय, मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जितेंद्र कुमार राय, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, डॉ. सी. एन. गुप्ता, डॉ. रामानुज प्रसाद, मुनेश्वर चौधरी, केदार नाथ सिंह व मुन्द्रीका राय, विशिष्ट अतिथि तथा एसपी हर किशोर राय व एडीएम अरुण कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता डीएम हरिहर प्रसाद करेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें